सिंकीफील्ड कप - करूआना नें की जीत से शुरुआत
एक लंबे समय से विश्व नंबर 2 रहे फबियानों करूआना विश्व कप के अपने प्रदर्शन के चलते लाइव फीडे रेटिंग मे तीसरे स्थान पर सरक गए थे पर ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव के पहले ही राउंड मे उन्होने हमवतन सैम शंकलंद को बेहतरीन खेल से पराजित करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग और 2800 के रेटिंग को बरकरार रखने का इरादा जता दिया है । 3 लाख 25 हजार डॉलर की इस क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर स्पर्धा मे कुल 9 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाने है । पहले दिन मैक्सिम लाग्रेव और डोमिंगेज लिनियर भी जीत दर्ज करने मे सफल रहे । कोरोना के प्रभाव के चलते प्रतियोगिता में 10 में से 6 खिलाड़ी यूएसए के ही खेल रहे है । पढे यह लेख
सिंकिफील्ड कप शतरंज - करूआना , मैक्सिम और डोमिंगेज नें की जीत से शुरुआत
ग्रांड चैस टूर का पांचवां और अंतिम चरण सिंकिफील्ड कप रोमांचक पहले दौर के साथ शुरू हुआ, पहले ही राउंड में यूएसए के फैबियानो कारुआना, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव और यूएसए के लीनियर डोमिंगेज नें जीत दर्ज करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली । पाँच मुकाबलों में दो मुक़ाबले बेनतीजा रहे यूएसए के जेफ़री ज़िओंग ने हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट के साथ ड्रॉ किया, जबकि वेस्ली सो शेखरियार ममेद्यारोव के खिलाफ एक मजबूत स्थिति में होने के बाद आधा अंक ही ले बना सके ।
फबियानों करूआना नें हमवतन सैम शंकलंद को सफ़ेद मोहरो से लंदन सिस्टम ओपनिंग में मात्र 38 चालों में पराजित कर दिया ।
मैक्सिम नें रूस के पीटर स्वीडलर को सफ़ेद मोहरो से गुर्न्फ़ील्ड डिफेंस में 31 चालों में पराजित किया
डोमिंगेज को काले मोहरो से पेट्रोफ डिफेंस में हमवतन स्वीरेज डी के खिलाफ जीत हासिल हुई
3 लाख 25 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि की इस प्रतियोगिता में राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 राउंड खेले जाने है ।