प्राग मास्टर्स R7 : प्रज्ञानन्दा से गुकेश नें बचाया आधा अंक
भारत के दो युवा खिलाड़ियों आर प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश के बीच होने वाला हर मुक़ाबला शतरंज प्रेमियों के लिए हमेशा रोमांचक शतरंज लेकर आता है और कल एक बार फिर दोनों के बीच प्राग मास्टर्स के सातवें राउंड में एक बेहतरीन मुक़ाबला खेला गया । इस मैच में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा नें एक समय बेहद मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी पर कभी हार नहीं मानने वाले गुकेश नें शानदार बचाव किया और अपने प्यादों से बेमिशाल शतरंज खेलते हुए प्रज्ञानन्दा से आधा अंक बचा लिया । इससे पहले टाटा स्टील में इन दोनों के बीच हुआ मुक़ाबला भी ऐसा ही परिणाम लेकर आया था जहां गुकेश की जीती बाजी प्रज्ञानन्दा नें ड्रॉ करा ली थी । खैर सातवें राउंड में अब्दुसत्तोरोव नें एक और जीत से खिताब जीतने की संभावना को और मजबूत किया है वहीं भारत के विदित गुजराती को टूर्नामेंट में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है । पढे यह लेख Photo: Petr Vrabec/Prague International Chess Festival
प्राग मास्टर्स शतरंज : अब्दुसत्तारोव नें फिर बनाई बढ़त , गुकेश – प्रज्ञानन्दा के बीच बाजी ड्रॉ
प्राग , चेक गणराज्य प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवे राउंड में उज़्बेक्सितान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव नें जर्मनी के विंसनेट केमर को पराजित करते हुए 5 अंक के साथ अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है
और अब बचे हुए दो राउंड में अगर वह यह बढ़त कायम रखते है तो यह टूर्नामेंट उनके लिए एक नयी उपलब्धि लेकर आ सकता है ।
प्रज्ञानन्दा से पिछले राउंड में हारने के बाद एक बार फिर इस जीत से अब्दुसत्तोरोव विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन गए है ।
लाइव विश्व रैंकिंग
वहीं भारत के विदित गुजराती को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है
ईरान के परहम मघसूदलू नें उन्हे पराजित करते हुए टूर्नामेंट में 4.5 अंको के साथ दूसरा स्थान बनाए रखा है ।
भारत के आर प्रज्ञानन्दा और
डी गुकेश के बीच इस राउंड मंं एक रोमांचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें गुकेश नें एक हारी हुई बाजी को अपने शानदार बचाव से ड्रॉ में बदल दिया ।
अन्य मुकाबलों में चेक गणराज्य के थाई डाइ वान नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित कर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की जबकि पोलैंड के माटेस बारटेल नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा से बाजी ड्रॉ खेली ।