chessbase india logo

प्राग मास्टर्स R5 : प्रज्ञानन्दा नें विदित को हराया , गुकेश से फिसली जीती बाज़ी

by Niklesh Jain - 03/03/2024

प्राग मास्टर्स शतरंज अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है और फिलहाल पाँच राउंड के बाद उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक ख़िताबी दौड़ में ना सिर्फ सबसे आगे नजर आ रहे है बल्कि विश्व रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए लाइव विश्व रेटिंग में 2761 अंको के साथ विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन गए है । भारतीय खिलाड़ियों में पांचवें राउंड में प्रज्ञानन्दा जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रहे उन्होने भारत के ही विदित गुजराती को एक शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । गुकेश अपनी दूसरी जीत के करीब थे पर उन्हे समय के दबाव में हुई गलतियों के चलते मेजबान देश के डेविड नवारा से हार का सामना करना पड़ा । एक दिन के विश्राम के बाद सोमवार को प्रज्ञानन्दा का सामना अब्दुसत्तोरोव से होगा , विदित के सामने विन्सेंट और गुकेश के सामने बारटेल होंगे । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स शतरंज : प्रज्ञानन्दा नें विदित को हराया , नवारा से जीती बाज़ी हारे गुकेश

प्राग , चेक गणराज्य। प्राग मास्टर्स शतरंज के पांचवें दिन भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और यह जीत उन्हे मिली हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रज्ञानन्दा

और विदित के बीच इंग्लिश ओपनिंग में खेली गयी बाजी लगभग बराबर पर चल रही थी पर अंत समय में अपने प्यादो के शानदार खेल से प्रज्ञानन्दा नें 52 चालों में जीत दर्ज की ।

वहीं भारत के डी गुकेश को चेक गणराज्य के डेविड नवारा के खिलाफ लगभग जीती बाजी में हार का सामना करना पड़ा ।

पांचवें राउंड में एक बार फिर उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक नें जीत दर्ज की और उन्होने पोलैंड के माटेस बार्तेल को मात दी और अब वह 4 अंक बनांकर एकल बढ़त पर पहुँच गए है। अपनी इस जीत के चलते अब्दुसत्तोरोव 2761 लाइव रेटिंग के साथ विश्व के नंबर 5 खिलाड़ी बन गए है ।

अन्य परिणामों में ईरान के परहम मघसूदलू नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से और मेजबान चेक गणराज्य के थाई डाइ वान नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।

अन्य खिलाड़ियों में परहम 3.5 अंक , रिचर्ड 3 अंक , प्रज्ञानन्दा , गुकेश और डेविड 2.5 अंक , विदित , डाइ और विन्सेंट 2 अंक और बारटेल 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।



Contact Us