प्राग मास्टर्स R7: विदित और हरिकृष्णा नें बांटे अंक , विदित की बढ़त बरकरार
चेक गणराज्य के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवे दौर के मुकाबले के बाद भारत के विदित गुजराती अभी भी 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है और 1 अंक के अंतर की उनकी यह बढ़त उन्हे खिताब का प्रमुख दावेदार बना रही है । राउंड 7 मे विदित के सामने थे दिग्गज हमवतन खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा ऐसे मे सबकी निगाहे इस मुक़ाबले पर थी ,खैर दोनों के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा । राउंड 7 का सबसे बड़ा परिणाम दिया ईरान के अलीरेजा फिरौजा नें जिन्होने टॉप सीड पोलैंड के जान डुड़ा को पराजित कर दिया । अब ऐसे मे जब सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की क्या विदित अपनी बढ़त को कायम रखते हुए खिताब जीत लेंगे । पढे यह लेख
प्राग मास्टर्स शतरंज – विदित नें खेला हरिकृष्णा से ड्रॉ ,बढ़त बरकरार
प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) में चल रहे प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवे राउंड में भारत के लिहाज से सबसे रोचक मुक़ाबला था भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा के बीच हुआ मुक़ाबला । जहां एक ओर विदित बेहतरीन खेल के साथ फिलहाल सबसे आगे चल रहे है तो हरिकृष्णा के लिए प्रतियोगिता में कुछ खास परिणाम नहीं आए है ऐसे में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें क्यूजीडी ओपनिंग में शुरुआत से दबाव बनाने की कोशिश की पर हरिकृष्णा नें सभी समय पर मोहरो की अदला बदली करते हुए खेल को बराबरी पर रखा और 29 चालों में हरिकृष्णा के राजा को लगातार शह देते हुए विदित नें मैच को ड्रॉ खेला ।
अन्य परिणामों में आज दो मैच में परिणाम जीत हार से सामने आए , ईरान के अलीरेजा फिरौजा नें टॉप सीड पोलैंड के जान डुड़ा को हराकर उलटफेर किया ।
मूलतः ईरान के और वर्तमान मे फीडे के बैनर तले खेल रहे 16 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा को दुनिया के सबसे बेहतरीन उभरती प्रतिभाओं में गिना जा रहा है और पिछले कुछ टूर्नामेंट से वह इस बात को लगातार साबित करते नजर आ रहे है । इस प्रतियोगिता में हरिकृष्णा और डुड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को हराना उनकी प्रतिभा का नमूना है
अमेरिका के सेमुएल शंकलंद नें लगातार 5 ड्रॉ के बाद स्वीडन के निल्स ग्रंडेलिउस को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । विदित के खिलाफ हार से टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले शंकलंद ने लगातार 5 हार के बाद आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया
अन्य दो मुक़ाबले में चेक गणराज्य के डेविड नवारा नें रूस के निकिता वितुगोव से तो स्पेन के डेविड अंटोन नें औस्ट्रिया के रागार मारकुस से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला । अब अंतिम राउंड के परिणाम ही विजेता तय करेंगे ऐसे में अगर विदित नें दो ड्रॉ भी खेले तो उनके खिताब जीतने की काफी संभावना है ।
इस प्रकार सात राउंड के बाद विदित 5 अंक के साथ एकल बढ़त पर है जबकि निकिता वितुगोव और अलीरेजा फिरौजा 4 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । अन्य खिलाड़ियों में अंटोन डेविड ,जान डुड़ा ,शंकलंद ,3.5 अंक पर , हरिकृष्णा ,मारकुस और डेविड 3 अंक तो निल्स 2.5 अंको पर खेल रहे है ।