FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

अलीरेजा बने प्राग मास्टर्स 2020 विजेता, विदित को उपविजेता के स्थान से करना पड़ा संतोष

by Niklesh Jain - 22/02/2020

प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दिन दर्शक बहुत कुछ पल पल बदलते मुकाबलों और चौंकाते हुए परिणामों के गवाह बने । सबसे पहले बात करते है भारत के विदित गुजराती की जो दो राउंड के पूर्व ही खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े थे, पर पहले आठवे राउंड में वह जीती बाजी हारे और नौवे राउंड में जब सिर्फ आधा अंक खिताब के लिए चाहिए थावह  कोई अंक नहीं जोड़ सके और जान डुड़ा से हार गए । उसके बाद खिताब के अन्य दावेदारों में अंटोन अलीरेजा से जीत के करीब जाकर भी ड्रॉ ही निकाल सके और फिर हुआ विदित और अलीरेजा के बीच प्ले ऑफ के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले ,जहां एक बार फिर विदित पिछले दोनों हार का बोझ अपने उपर लिए नजर आए और जिस अलीरेजा पर उन्होने क्लासिकल में शानदार जीत दर्ज की थी उनसे प्ले ऑफ ब्लिट्ज़ में जीती बाजी हार गए । खैर मुझे लगता है इन सबके बावजूद विदित के लिए इस टूर्नामेंट नें नए रास्ते खोले है और उनके खेल में बेहतरी साफ नजर आ रही है । पेंटाला हरिकृष्णा नें भी अंतिम राउंड में डेविड नवारा को हराकर टूर्नामेंट का अच्छा समापन किया 



प्राग मास्टर्स में अलीरेजा फिरौजा बने विजेता ,विदित रहे उपविजेता 

अलीरेजा फिरौजा को इस टूर्नामेंट का विजेता बनाने में उनकी मेहनत के अलावा कोरोना वाइरस का भी उतना योगदान है ,आपको बता दे की पहले इस टूर्नामेंट में चीन के वे यी का खेलना तय था पर कोरोना वाइरस की वजह से आपस स्थिति में उनकी यात्रा रद्द होने के बाद अंतिम समय में अलीरेजा को उनके स्थान पर शामिल किया गया 

अंतिम राउंड के पहले तक बढ़त में चल रहे भारत के विदित गुजराती अंतिम राउंड में टॉप सीड पोलैंड के जान डुड़ा से पराजित हो गए । इस मैच में काले मोहरो से खेल रहे विदित के खेल में साफ नजर आया की वह पिछले राउंड में जीती बाजी हारने के सदमें से उबर नहीं पाये है । क्यूजीडी ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में विदित अपने राजा की ओर हुए आक्रमण को सम्हाल नहीं पाये और 35 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली ।

विदित की इस हार का परिणाम ये हुए की वह 5 अंको पर रह गए और डुड़ा भी जीतकर 5 अंको पर पहुँच गए ।

दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ियों में स्पेन के डेविड अंटोन और ईरान के अलीरेजा फिरौजा के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहने से वह दोनों भी 5 अंको पर पहुँच गए

तो अमेरिका के सेमुएल शंकलंद नें रूस के निकिता वितुगोव को हराकर 5 अंक बना लिए 

तो इस तरह 5 खिलाड़ी 5 अंको पर पहुँच गए 

और इस प्रकार पहले स्थान के लिए टाईब्रेक के नियमों के अनुसार खिताब के लिए पहले दो स्थानो पर काबिज विदित और अलीरेजा के बीच दो ब्लिट्ज मुक़ाबले हुए जिसमें अलीरेजा 2-0 से जीतकर विजेता बनने में सफल रहे । पाहले मुक़ाबले में विदित एक बार फिर जीत के करीब जाकर चूक गए 

तो दूसरे मुक़ाबले में विदित समय खत्म होने के चलते हार गए 

इस तरह  विदित को उपविजेता के स्थान से ही संतोष करना पड़ा पर अगर सकारात्मक तौर पर देखे तो इस टूर्नामेंट से विदित और बड़े खिलाड़ी बनकर बाहर निकले है 

डुड़ा तीसरे ,अंटोन चौंथे तो शंकलंद पांचवे स्थान पर रहे । निकिता वितुगोव 4.5 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहे । 

भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए आखिरकार अंतिम राउंड जीत लेकर आई और वह  मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा को पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाकर सातवे स्थान पर रहे 

देखे हरिकृष्णा की जीत का विडियो विश्लेषण 

4 अंक बनाकर औस्ट्रिया के मारकुस रागार आठवे तो डेविड नवारा नौवे स्थान पर रहे ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलिउस 3 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे । 

देखे सभी मुक़ाबले 


 




Contact Us