एमवीएल को मात दे आनंद नें किया नॉर्वे चैस का आरंभ
भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें नॉर्वे शतरंज क्लासिकल टूर्नामेंट में भी धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है और पहले ही राउंड में फ्रांस के वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन मकसीम वारचेर लागरेव को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । आनंद की यह जीत सफ़ेद मोहरो से आई और पूरे मुक़ाबले में आनंद नें शानदार संतुलन और पकड़ का परिचय देते हुए बाजी अपने नाम की । इस जीत से आनंद लंबे समय बाद अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार करते हुए विश्व टॉप 10 पर दस्तक देते हुए 11वे स्थान पर पहुँच गए है। पहले दिन वेसली सो भी जीत दर्ज करने में सफल रहे उन्होने पूर्व विश्व कप विजेता तैमूर रद्जाबोव को पराजित कर अपना खाता खोला । अगले राउंड में आनंद का सामना पूर्व प्रतिद्वंदी वेसलीन टोपालोव से होगा । पढे यह लेख
नॉर्वे शतरंज - आनंद नें मकसीम लागरेव को हराकर की शानदार शुरुआत
विश्व के सबसे कठिन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट माने जाने वाले नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें ब्लिट्ज़ मुकाबलों मे किए अपने शानदार प्रदर्शन को क्लासिकल शतरंज में भी जारी रखते हुए पहले दिन शानदार अंदाज में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है ।
पहले राउंड में आनंद नें वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन फ्रांस के मकसीम वारचेर लागरेव को सफ़ेद मोहरो से पराजित किया । सिसिलियन ओपेनिंग में आनंद नें खेल के मध्य से एक प्यादे की बढ़त बना ली थी और अंत में अपने हाथी और ऊंट के तालमेल से मकसीम को 42 चालों में हार मानने पर विवश कर दिया ।
आनंद के अलावा पहले दिन यूएसए के वेसली सो भी जीतने में सफल रहे और उन्होने अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को पराजित किया ।
सीधी जीत दर्ज करने के कारण आनंद और सो को 3 अंक हासिल हुए और दोनों सयुंक्त बढ़त पर है ।
अन्य मुकाबलों में नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव क्रमशः चीन के वांग हाउ ,बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव और नॉर्वे के आर्यन तारी से क्लासिकल मैच ड्रॉ खेलने के बाद टाईब्रेक में जीतने में सफल रहे और उन्हे इसके बाद 1.5 अंक तो विरोधियों को 1 अंक मिला ।
दूसरे राउंड में आनंद का मुक़ाबला वेसेलीन टोपालोव से होगा ।
देखे सभी मुक़ाबले