नॉर्वे शतरंज - आनंद ने अनीश से हिसाब किया बराबर
भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के खिलाफ नीदरलैंड के अनीश गिरि नें कई मौको पर अपने आपको भाग्यशाली साबित करते हुए जीत हासिल की है पर कल नॉर्वे शतरंज के छठे राउंड में आनंद नें टाईब्रेक मुक़ाबले में अनीश को हराकर इस टूर्नामेंट में उनसे हिसाब बराबर कर लिया है ,इससे पहले ब्लिट्ज़ में आनंद अनीश से जीती बाजी हार गए थे ,खैर इस जीत के बाद भी आनंद अब टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर सरक गए है क्यूंकी विश्व चैम्पियन कार्लसन नें एक और सीधी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में एकल बढ़त हासिल कर ली है ,हालांकि पांचवें राउंड में कार्लसन की आनंद के हाथो हार की गूंज सारी दुनिया में रही ,पढे यह लेख
नॉर्वे शतरंज – ममेद्यारोव को हराकर कार्लसन नें बनाई एकल बढ़त
नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण में अब जबकि सिर्फ तीन राउंड बाकी है मौजूदा विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता में अपनी तीसरी सीधी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त पर पहुँच गए है जबकि कल तक आधा अंक आगे चल रहे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अब दूसरे स्थान पर पहुँच गए है ।
छठे राउंड में कार्लसन नें अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव को सफ़ेद मोहरो से केटलन ओपनिंग में 56 चालों में मात दी और पूरे तीन अंक हासिल किए
वहीं भारत के आनंद और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच क्लासिकल बाजी ड्रॉ रही पर टाईब्रेक में आनंद अनीश से जीतकर 1.5 अंक हासिल करने में सफल रहे ।
पांचवें राउंड में आनंद की टाईब्रेक में कार्लसन पर जीत बेहद खास रही
आनंद की कार्लसन पर जीत का देखे विडियो विश्लेषण
कुछ ऐसे ही क्लासिकल ड्रॉ रहने के बाद यूएसए के वेसली सो नें नॉर्वे के आर्यन तारी को ,फ्रांस के मकसीम लागरेव नें चीन के हाउ वांग को और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव को टाईब्रेक में हराकर 1.5 अंक बनाए ।
राउंड 6 के बाद कार्लसन 12.5 , आनंद 11.5 और वेसली सो 10 अंक बनाकर खेल रहे है ।