नॉर्वे शतरंज 2019 - तीन जीत के बाद हारे आनंद
नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथन आनंद के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही पर तीसरे से लेकर पांचवे राउंड तक आनंद नें मेक्सिम लाग्रेव , डींग लीरेन और वेसली सो जैसे युवा दिग्गजों को पराजित कर अपनी लय पकड़ ली थी । और जैसे ही लग रहा था की आनंद प्रतियोगिता में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकते है चीन के यू यांगी के खिलाफ उन्हे हार का सामना करना पड़ा । आनंद फिलहाल अपने खेल जीवन के एक ऐसे दौर से गुजर रहे है जंहा उन्हे हर रोज एक नहीं शुरुआत करनी होती है और यह योद्धा कभी हार ना मानने की अपनी आदत पर अडिग बढ़े चला जा रहा है । वैसे अभी तक आयोजको का क्लासिकल में परिणाम लाने के लिए अरमागोदेन कराने का निर्णय उतना सफल नजर नहीं आया है और अब तक खेले गए 30 मुकाबलों में 7 में ही परिणाम सामने आए है । खैर अरमागोदेन की लोकप्रियता बढ्ने के लिए जरूर इस प्रतियोगिता के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा
राउंड 4
नॉर्वे शतरंज 2019 का राउंड 4 भारत के लिए भारत के लिए अच्छी खबर लाया और भारत के विश्वनाथन आनंद नें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत के सहारे अपनी स्थिति को बेहतर किया । राउंड 3 में उन्होने फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को पराजित किया था तो इस राउंड में उन्होने विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन को मात देते हुए दूसरे राउंड में ममेद्यारोव से मिली हार को पीछे छोड़कर अपनी लय पुनः हासिल कर ली है ।
एक बार फिर आनंद नें क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेला और टाईब्रेक अरमागोदेन में जीत दर्ज करते हुए 1.5-0.5 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया । सबसे पहले सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए क्लासिकल मुक़ाबले में इटेलिअन ओपनिंग में आनंद एक समय डिंग की एक चाल से चौंक गए जब डिंग नें अपना एक ऊंट कुर्बान करते हुए आनंद के 3 प्यादे मार लिए पर आनंद नें अपने अनुभव से मैच में शानदार रक्षात्मक शतरंज खेलकर 102 चालों में हुए मुक़ाबला ड्रॉ करा लिया ।
इसके बाद अरमागोदेन मुक़ाबले में आनंद नें एक बार इटेलिअन ओपनिंग का सहारा लिया पर इस बार उन्होने अपने ऊंट के बलिदान से डिंग के राजा पर आक्रमण कर मात्र 27 चालों में जीत दर्ज कर दी ।
राउंड 5
नॉर्वे शतरंज 2019 मे भारत के विश्वनाथन आनंद नें लगातार तीसरी बार टाईब्रेक मुक़ाबले अरमागोदेन की सहायता से अमेरिका के वेसली सो को पराजित कर प्रतियोगिता मे तीसरी जीत के सहारे वापसी की । प्रतियोगिता मे अब तक आनंद नें क्लासिकल मुकाबलो मे एक भी जीत दर्ज नहीं की है पर अरमागोदेन टाईब्रेक के जरिये उन्होने 1.5-0.5 के स्कोर के साथ उन्होने पहले फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव फिर चीन के डींग लीरेन तो अब अमेरिका के वेसली सो को पराजित किया । इस मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें राय लोपेज ओपनिंग मे वेसली सो पहले तो क्लासिकल में बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और मैच आसानी से ड्रॉ रखा
अरमागोदेन में स्लाव डिफेंस में एक बार फिर जब वेसली को नियम के मुताबिक सफ़ेद मोहरो से अतिरिक्त समय लेकर जीतना आवश्यक था उन्हे जीतने का कोई मौका नहीं दिया और यह मुक़ाबला जीत लिया ।
अन्य मुकाबलों में नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव को चीन एक यू यांगी नें अमेरिका के फबियानों करूआना को तो अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें चीन के डींग लीरेंन को 1.5-0.5 के अंतर से पराजित किया ।
राउंड 6
नॉर्वे शतरंज 2019 में भारत के विश्वनाथन आनंद का लगातार तीन जीत से चला आ रहा विजयरथ चीन के युवा खिलाड़ी यू यांगी नें थाम लिया । पिछले तीन मैच से आनंद की जीत का कारण रहा अरमागोदेन का टाईब्रेकर ही उनकी हार का कारण बना । सबसे पहले सफ़ेद मोहरो से किंग पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत आनंद नें की जबाब में यू यांगी नें पेट्रोफ डिफेंस का सहारा लिया और मोहरो की अदला बदली के बीच क्लासिकल मुक़ाबला मात्र 34 चालों में ड्रॉ रहा ।
इसके बाद हुआ अरमागोदेन का मुक़ाबला और आनंद नें बिशप ओपनिंग से शुरुआत करके सभी को चौंका दिया और एक समय वह मैच में बढ़त लेते नजर आ रहे थे तभी उनसे एक बड़ी गलती हुई और यू यांगी का वजीर उनके राजा के पास आ गया और 47 चालों में आनंद को हार स्वीकार करनी पड़ी । और इस तरह आनंद मुक़ाबला 0.5-1.5 से हार गए ।
अन्य मुकाबलों में नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें चीन के डींग लीरेन को ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अजरबैजान के ममेद्यारोव को ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें अमेरिका के वेसली सो को ,और अमेरिका के फबियानों करूआना नें रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को पराजित किया ।
Standings after round 6
# | Name | Country | Rating | Points |
1 | Magnus Carlsen | Norway | 2875 | 9.5 |
2 | Yu Yangyi | China | 2738 | 8 |
3 | Levon Aronian | Armenia | 2752 | 7.5 |
4 | Wesley So | USA | 2754 | 6.5 |
5 | Ding Liren | China | 2805 | 5.5 |
6 | Viswanathan Anand | India | 2767 | 5.5 |
7 | Shakhriyar Mamedyarov | Azerbaijan | 2774 | 5 |
8 | Fabiano Caruana | USA | 2819 | 5 |
9 | Maxime Vachier-Lagrave | France | 2779 | 4.5 |
10 | Alexander Grischuk | Russia | 2775 | 3 |
राउंड 6 के बाद कार्लसन 9.5 अंक के साथ पहले , यू यांगी 8 अंक के साथ दूसरे तो 7.5 अंक के साथ अरोनियन तीसरे स्थान पर है । वेसलों सो 6.5 अंक ,आनंद और डींग लीरेंन 5.5 अंक , शाकिरयार ममेद्यारोव ,और फबियानों 5 अंक , मेक्सिम लाग्रेव 4.5 अंक और ग्रीसचुक 3 अंक पर खेल रहे है ।
वैसे अभी तक आयोजको का क्लासिकल में परिणाम लाने के लिए अरमागोदेन कराने का निर्णय उतना सफल नजर नहीं आया है और अब तक खेले गए 30 मुकाबलों में 7 में ही परिणाम सामने आए है । खैर अरमागोदेन की लोकप्रियता बढ्ने के लिए जरूर इस प्रतियोगिता के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा