chessbase india logo

नॉर्वे शतरंज 2019 – मेगनस कार्लसन बने विजेता ! आनंद को सातवाँ स्थान

by Niklesh Jain - 15/06/2019

आखिरकार मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने देश मे ही आयोजित होने वाली विश्व की सबसे कठिन प्रतियोगिता मे शुमार नॉर्वे शतरंज 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया । पिछले वर्ष वह यह कारनामा नहीं कर सके थे । खैर रोचक बात यह रही की अंतिम राउंड में कार्लसन को अमेरिका के फबियानों करूआना से हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके 13.5 अंको के साथ बड़े अंतर से उन्होने खिताब को अपने नाम कर लिया । अंतिम राउंड में भारत के विश्वनाथन आनंद को पराजित करते हुए अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 10.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे । भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए टूर्नामेंट मिला जुला रहा और पहले तो दो राउंड में कार्लसन और ममेद्यारोव के हाथो हार के बाद उन्होने मेक्सिम लाग्रेव ,डींग लीरेन और वेसली सो को मात देकर अच्छी वापसी की और लगा की वह लय में लौट आए है पर फिर उन्हे यू यांगी और फबियानों करूआना से करीबी हार का सामना करना पड़ा । अंतिम दो राउंड में भी पहले वह रूस के ग्रीसचुक से जीते पर अंतिम राउंड लेवान अरोनियन से हार गए और इस प्रकार 9 में से 4 जीत और 5 हार उनके खाते में आई ।

अंतिम राउंड में क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहने के बाद वह अरमागोदेंन टाईब्रेक में पराजित होकर करूआना के हाथो 1.5-0.5 से पराजित हो गए ।

पिछले वर्ष जब सिर्फ क्लासिकल मुकाबले खेले गए थे तब करूआना नें यह खिताब अपने नाम किया था और इस बार अरमागोदेन मे वह शुरुआत से अच्छा नहीं खेल रहे थे पर अंतिम राउंड में मेगनस कार्लसन पर उनकी जीत दर्शको के लिए रोमांच लेकर आई ।

इसके साथ ही कार्लसन नें लगातार छठवा बड़ा खिताब अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास कायम कर दिया है !

अंतिम राउंड में भारत के विश्वनाथन आनंद को पराजित करते हुए अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 10.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे । उन्होने काले मोहरो से खेलते हुए पहले तो क्लासिकल मुक़ाबले में आनंद को ड्रॉ पर रोका तो अरमागोदेन मुक़ाबले में ड्रॉ खेलते हुए पूरा अंक हासिल कर लिया और 1.5-0.5 से जीत दर्ज की ।

चीन के युवा खिलाड़ी यू यांगी नें अंतिम राउंड में अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव को सीधे क्लासिकल मुक़ाबले में पराजित करते हुए 2-0 से जीत दर्ज कर 10.5 अंको पर ही तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया ।

वही अंतिम राउंड में मेगनस कार्लसन को पराजित करने वाले फबियानों करूआना 10 अंको के साथ चौंथे तो अमेरिका के ही वेसली सो 10 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहे ।चीन के डींग लीरेन 8.5 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे । फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव 8 अंक बना सके और इतने ही अंक बनाने वाले आनंद से टाईब्रेक के आधार पर सातवे स्थान पर रहे जबकि आनंद को आठवाँ स्थान प्राप्त हुआ । अजरबैजान के ममेद्यारोव 5.5 अंक के साथ नोवे तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक दसवें स्थान पर रहे ।

Standings after round 9

#NameCountryRatingPoints
1Magnus CarlsenNorway287513.5
2Levon AronianArmenia275210.5
Yu YangyiChina273810.5
4Fabiano CaruanaUSA281910
Wesley SoUSA275410
6Ding LirenChina28058.5
7Maxime Vachier-LagraveFrance27798
Viswanathan AnandIndia276788
9Shakhriyar MamedyarovAzerbaijan27745.5
Alexander GrischukRussia27755.5

 

भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए टूर्नामेंट मिला जुला रहा और पहले तो दो राउंड में कार्लसन और ममेद्यारोव के हाथो हार के बाद उन्होने मेक्सिम लाग्रेव ,डींग लीरेन और वेसली सो को मात देकर अच्छी वापसी की और लगा की वह लय में लौट आए है पर फिर उन्हे यू यांगी और फबियानों करूआना से करीबी हार का सामना करना पड़ा । अंतिम दो राउंड में भी पहले वह रूस के ग्रीसचुक से जीते पर अंतिम राउंड लेवान अरोनियन से हार गए और इस प्रकार 9 में से 4 जीत और 5 हार उनके खाते में आई ।

आनंद की जीत पर हमने लगातार विडियो बनाए देखे सभी विडियो हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से और सबस्क्राइब करे हमारा चैनल

 

आनंद नें क्लासिकल मे एक हार और आठ ड्रॉ के साथ 4 अंक तो अरमागोदेंन में 3 जीत और दो ड्रॉ ( जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली नियम अनुसार ) कुल 4 अंक बनाए 

सभी क्लासिकल मुक़ाबले

 

सभी अरमागोदेन मुक़ाबले


Related news:
How Magnus Carlsen’s exploits changed chess from a minor sport in Norway to prime time television!

@ 17/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Caruana's London Redemption and Yu Yangyi's Stirring Finish!

@ 15/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Magnus Carlsen wins Norway Chess 2019 with one round to spare!

@ 14/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Carlsen's Cascade and Ding's Annihilator underline an inexorable day!

@ 13/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
नॉर्वे शतरंज 2019 - तीन जीत के बाद हारे आनंद

@ 11/06/2019 by Niklesh Jain (hi)
Fatigue supersedes brilliance as Carlsen continues to march ahead

@ 11/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Norway 2019 Round 5: Aronian's trickery and Vishy's consecutive Armageddon wins!

@ 10/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Norway 2019 Round 4: The Tiger Roars, while the Mozart of Chess eases through!

@ 09/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
From Hollandaise sauce to Salmon, Vishy Anand is unbeatable as a chef!

@ 08/06/2019 by Sagar Shah (en)
नॉर्वे शतरंज 2019 - आनंद की वापसी आगे और चुनौती

@ 08/06/2019 by Niklesh Jain (hi)
Norway 2019 Round 3: Carlsen's Alpha Zero Strategy amidst an uncompromising day!

@ 07/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Norway Chess 2019 Round 2: Caruana's Norwegian Immortal and Mamedyarov's Tai-Chi Reversal!

@ 06/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Norway Chess 2019 Round 1: Armaggeddon Crazy Chess at Norway 2019!

@ 05/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Norway Blitz: Hurricane MVL destroys the competition, moves to world no.1 with 2948 Elo!

@ 04/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
Home Front - The Hidden Bane of Top Level Chess

@ 03/06/2019 by Tanmay Srinath (en)
नॉर्वे शतरंज 2019- क्या आनंद दोहराएंगे परिणाम ?

@ 01/06/2019 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us