गोवा इंटरनेशनल R 5 – अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल नें बनाई बढ़त
गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप के ग्रांड मास्टर वर्ग में खेले गए 5 वे राउंड के बाद अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर पेट्रोसियन मेनुएल अपने सभी मुक़ाबले जीतकर 5 अंको के साथ एकल बढ़त पर आ गए है । उन्होने आज उक्रेन के अनुभवी ग्रांड मास्टर नेवेरोव वालेरीय को मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली । कल तक बढ़त में चल रहे दो और खिलाड़ी अर्मेनिया के सहकायन समवेल और कजाकस्तान के पीटर कोस्टेंकों नें आपस में ड्रॉ खेला और दोनों इसके साथ ही 4.5 अंको पर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । भारतीय खिलाड़ियों दीपन चक्रवर्ती ,सम्मेद शेटे ,इनियान पी ,वियानी अंटोनिओ ,राहुल श्रीवास्तव ,संकल्प गुप्ता ,अनुराग महामल ,मित्रभा गुहा ,एम आर वेंकटेश और रथंवेल वीएस के साथ 4 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है ।
अगर आपने राउंड 4 के बारे में क्या हुआ यह नहीं देखा है तो देखे यह विडियो हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
पहले बोर्ड पर सिसिलियन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआत से ही मोहरो की अदला बदली जारी रही और मैच 48 चालों में ड्रॉ पर छूटा
पेट्रोसियन मेनुएल नें आज उक्रेन केअनुभवी ग्रांड मास्टर नेवेरोव वालेरीय को पराजित कर ना सिर्फ अपनी 5 वी जीत दर्ज की बल्कि एकल बढ़त भी कायम कर ली
भारत के शीर्ष खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता नें इस राउंड से वापसी के संकेत देते हुए स्लोवाकिया के ग्रांड मास्टर मानिक मिकुलस को मात देते हुए जोरदार वापसी की काले मोहरो से फेंच ओपेनिंग खेलते हुए इस मुक़ाबले में अभिजीत नें अपना घोडा कुर्बान करते हुए मानिक के राजा की ओर हमला कर दिया और मानिक इसे सम्हाल नहीं सके । ऐसे कई मौके आए जब वह बेहतर चाल चल सकते थे पर ऐसा नहीं हुआ और अभिजीत नें मात्र 24 चालों में एक बड़ी जीत दर्ज की
किंग्स इंडियन ओपेनिंग में हुए इस मुक़ाबले में इदानी नें ज्यादा दबाव डालने की कोशिश में अपने प्यादो की संरचना खराब कर ली और राहुल श्रीवास्तव ने एक मझे हुए खिलाड़ी की तरह 84 चालों तक चले मुक़ाबले में लगातार उम्दा खेल दिखाते हुए अंततः एक अच्छी जीत दर्ज की
बोर्ड 14 पर एक और उलटफेर हुआ जब गुकेश को अभी अभी इंटरनेशनल मास्टर बने संकल्प गुप्ता के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । संकल्प की फ्रेंच ओपेनिंग के खिलाफ गुकेश नें किंग्स इंडियन जैसी संरचना के साथ खेलना तय किया और वह अच्छी स्थिति में भी नजर आ रहे थे पर वह खेल के बीच में ही कुछ चालों को देखने से चूक गए और संकल्प नें एक अच्छी जीत दर्ज की
5 वे बोर्ड पर दीपन और इनियान पी ने अपने मुक़ाबले को ड्रॉ खेला और अब देखना होगा की क्या दीपन जीत के साथ आगे शीर्ष पर जाने की कोशिश करेंगे
टॉप सीड वेनुएजेला के इतुरिजागा एडुयार्डो को भारत के नवीन इंटरनेशनल मास्टर मित्रभा गुहा नें ड्रॉ पर रोक लिया
कुछ बोलती तस्वीरे
तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है लियॉन ! यही कह रहे है अनूप देशमुख इस नन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ी से !
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे और ओलंपियाड में भारत का नेत्तृत्व कर चुके साथ ही सीनियर कोच डीवी प्रसाद चाल चलते हुए
ओहो ये वेरिएसन तो दिखा ही नहीं था ? यही सोच रहे है दिग्गज प्रवीण थिप्से

लक्ष्य को हर हाल में पाना है ! नन्हें आदित्य जल्द ही ग्रांड मास्टर बने यही शुभकामना है !
इंटरनेशनल मास्टर शेखर साहू को भारतीय शतरंज का द्रोणाचार्य कहा जाये तो गलत नहीं होगा
शतरंज के खेल में सामने वाले के दिमाग को पढ़ना भी एक कला है ! पर क्या वार्षिनी वाकई में यही कर रही है
प्रणव वी भारत की कुछ सबसे बेहतरीन प्रतिभाओ में से एक है ! खेल के दौरान उनकी एकाग्रता देखते ही बनती है
आरआर लक्ष्मण भारतीय शतरंज के कुछ उन लोगो में शुमार है जिन्होने इस खेल को अपना जीवन ही समर्पित कर दिया है
हर मैच का सीधा प्रसारण ! यह इनकी ही वजह से संभव है ! आनंद बाबू अपने साथ के साथ !
कल वर्ग बी का भी समापन हो गया ! जिसके बारे में जल्द ही हमारा एक लेख पढे ! खिताब एपी के गोपाल कार्तिक नें जीता तो दूसरा स्थान हासिल किया तामिलनाडु की जे सरन्या नें तीसरा स्थान तमिलनाडू के जे कार्तिक नें हासिल किया
Pairings/Results
Round 6 on 2019/06/22 at 0930 hrs