दिल्ली ओपन 2023 R4 : दैविक नें लेवान को चौंकाया
भारत के नई दिल्ली में चल रहे 20वें दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज में अब तक चार राउंड खेले जा चुके है और जहां एक और अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लगातार जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रहे है तो कई बड़े ग्रांड मास्टर खिलाड़ियों को निचले वरीय खिलाड़ियों नें उलटफेर का शिकार बनाया है । चौंथे राउंड के बाद जहां एक ओर भारत के शीर्ष वरीय ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन और ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें लगातार चौंथी जीत दर्ज की तो तीसरे वरीय और पूर्व दिल्ली ओपन विजेता जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया को भारत के 1886 रेटिंग के खिलाड़ी दैविक वाधवन नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । इस राउंड में तीन अन्य ग्रांड मास्टर भारत के जीए स्टेनी , दीपन चक्रवर्ती और उज़्बेक्सितान के डी मारत को भी निचले वरीय खिलाड़ियों नें आधा अंक बांटने पर मजबूर किया । फोटो - आदित्य सुर रॉय ..पढे यह लेख
20वां दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज: सेथुरमन, अरविंद की चौंथी जीत , भारत के दैविक नें लेवान को चौंकाया
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे 45 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले 20वें दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में अब तक खेले गए चार राउंड के बाद प्रतियोगिता के दोनों शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ग्रांड मास्टर पूर्व एशियन चैम्पियन एसपी सेथुरमन और वर्तमान नेशनल रैपिड ब्लिट्ज़ चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें अब तक हुए अपने दोनों राउंड जीतकर सयुंक्त बढ़त बना की है । हालांकि 16 अन्य देशो के 1075 खिलाड़ियों में चार राउंड के बाद कुल 29 खिलाड़ी अभी चार अंको पर खेल रहे है ।
सेथुरमन नें अब तक तपोजित मजूमदार ,आर्यन गर्ग ,महेंद्रु जयवीर और अपूर्व कांबले को पराजित किया है जबकि अगले राउंड में उनका सामना उज्बेकिस्तान के अलमास रखमतुलाएव से होगा ।
वही अरविंद चितांबरम नें अब तक तक एम गिरिधरन ,अजित सेमुयल , अभ्रज्योति नाथ , स्वयं पी दास को पराजित किया है जबकि अगले राउंड में वह हमवतन एस नितिन से टक्कर लेंगे ।
चौंथे राउंड में भारत के 15 वर्षीय 78वे वरीय दैविक वाधवन नें पूर्व विजेता तीसरे वरीय जॉर्जिया के लेवान पन्त्सूलिया को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर सबको चौंका दिया । काले मोहरो से खेल रहे दैविक नें लेवान की रेटी ओपनिंग का दृढ़ता से सामना किया और 38 चालों के बाद लेवान के राजा पर लगातार हमला करते हुए मैच को ड्रॉ करा लिया ।
Results
Round 4 on 2023/03/25 at 10:00 hrs