chessbase india logo

20वां दिल्ली ओपन R1 : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की आसान जीत

by Niklesh Jain - 24/03/2023

17 देशो के 1075 खिलाड़ियों की मौजूदगी में आखिरकार दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2023 का आगाज हो गया । दो दशक पहले  2003 में एक रेटिंग टूर्नामेंट के तौर पर शुरू हुए दिल्ली ओपन का यह 20वां संस्करण है ,दिल्ली ओपन भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि वाला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट है । दिल्ली ओपन में इस बार सभी के लिए एक ही वर्ग रखा गया है । इस बार प्रतियोगिता में 19 ग्रांड मास्टर 17 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 52 टाइटल खिलाड़ी खेल रहे है । टॉप सीड एसपी सेथुरमन समेत अरविंद चितांबरम ,लेवान पंट्सूलिया समेत सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें पहले राउंड में आसान जीत से शुरुआत की है । पढे यह लेख । फोटो - आदित्य सुर रॉय 

दिल्ली ओपन 2023 : राउंड 1 : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की आसान जीत से शुरुआत 

दिल्ली ओपन के 20वे संस्करण की शुरुआत के साथ ही भारतीय शतरंज का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है ,45 लाख पुरुष्कार राशि के साथ हो रहे इस बार के टूर्नामेंट के साथ इस प्रतियोगिता के 20 साल होना अपने आप में शानदार आयोजन होने की गवाही है । इस टूर्नामेंट में इस बार भी खिलाड़ियों की संख्या 1000 के पार है । दिल्ली ओपन के नाम सबसे लंबे समय तक चलने वाला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट , सबसे अधिक खिलाड़ी , सबसे अधिक पुरस्कार राशि जैसे कई रिकॉर्ड है । 

राउंड 1 

दिल्ली ओपन के टॉप सीड ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन नें पहले बोर्ड पर तपोजित मजूमदार के खिलाफ जीत से अपने अभियान की शुरुआत की 

दूसरे बोर्ड पर अरविंद चितांबरम नें एम गिरधरन राय लोपेज ओपनिंग मे पराजित किया 

तीसरे बोर्ड पर दिल्ली ओपन के पूर्व विजेता जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया नें भारत के अश्विन रेड्डी को इंग्लिश ओपनिंग मे पराजित कर शुरुआत की 

चौंथे बोर्ड पर रूस के मिखाइल कोबालिया नें भारत की यती कोठारी को मात दी 

पांचवें बोर्ड निशांत को हराकर जॉर्जिया के मिखाइल आसान जीत दर्ज करने मे कामयाब रहे 

छठे बोर्ड पर मुरजिन वोलोदर नें टीवी सुबरमनयन को पराजित कर शुरुआत की '

भारतीय खिलाड़ियों मे आठवे वरीय रोहित ललित बाबू नें जे आदित्य को मात देते हुए आरंभ किया 

देखे कैसा है दिल्ली ओपन का माहौल 

Pairings/Results

Round 2 on 2023/03/24 at 09:30 hrs

Bo.No. NameTypRtgPts.ResultPts.NameTypRtg No.
11
GMSethuraman, S.P.263911Ayaan, GargU151523
277
2280
Samuel, AjitU15152111GMAravindh, Chithambaram Vr.2607
2
33
GMPantsulaia, Levan259711Natura Bethi,1521
279
4282
Yashvi Jain,U15151811GMKobalia, Mikhail2577
4
55
GMMchedlishvili, Mikheil256911Patil, DishaU151519
281
6284
Harshit Jaggi,U15151611GMMurzin, Volodar2554
6
77
GMSavchenko, Boris255211Shashveen, A KU151517
283
8286
Rangeet Majumdar,U15151211GMLalit Babu M R,2544
8
99
GMKrasenkow, Michal252711Kuldeep,1515
285
10288
Abhinav Raj,U15150911GMPaichadze, Luka2515
10

 

 



Contact Us