चेसएबल मास्टर्स शतरंज में नजर आएंगे हरिकृष्णा
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा कल से शुरू हो रहे मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के तीसरे चरण चेसएबल मास्टर्स में खेलते नजर आएंगे पहले राउंड में उनका सामना होगा रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव से । अभी कुछ ही दिनों पहले हरिकृष्णा नें शारजाह वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था ओर उपविजेता बने थे ऐसे में विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ चेसएबल मास्टर्स में उन्हे कार्लसन ,नाकामुरा ,ग्रीसचुक ,डेनियल डुबोव और अर्टेमिव जैसे नामों के सामने अगले दौर में पहुँचने की चुनौती का सामना करना होगा । प्रतियोगिता में 6 - 6 खिलाड़ियों के दो वर्ग बनाए गए है और हर वर्ग में डबल राउंड रॉबिन के आधार पर हर खिलाड़ी 10 राउंड खेलेगा और उसके बाद पहले चार खिलाड़ी प्ले ऑफ मतलब क्वाटरफ़ाइनल में पहुँच जाएंगे । पढे यह लेख
विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने 1 मिलियन डॉलर की पुरुष्कार राशि के मेगनस कार्लसन ऑनलाइन शतरंज टूर में तीसरे टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है और भारत के लिए अच्छी बात यह है की इसमें भारत के पेंटाला हरिकृष्णा भी खेलते नजर आएंगे ।
विश्व के 12-खिलाड़ियों के 150,000 अमेरिकन डॉलर राशियो वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष के छह खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे , प्रतियोगिता शनिवार 20 जून से शुरू होगी जिसमें ओहले लीग चरण और फिर प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेले जाएँगे । 20- से 23 जून तक लीग चरण ,25 से 29 तक क्वाटर फ़ाइनल ,30 जून से 2 जुलाई तक सेमी फ़ाइनल और 3 जुलाई से 5 जुलाई तक फाइनल खेला जाएगा । प्रतियोगिता के खिलाड़ी इस प्रकार है नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,अमेरिका के फबियानों करूआना और हिकारु नाकामुरा ,चीन के डिंग लीरेन ,रूस के इयान नेपोमनियाची ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,अर्टेमिव ब्लादिस्लाव ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,और भारत के पेंटाला हरिकृष्णा
खिलाड़ियों को इस तरह दो वर्गो मे बांटा गया है और हर वर्ग के खिलाड़ी आपस मे डबल राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेलेंगे और उसके बाद आखिर के दो खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे जबकि बाकी प्ले ऑफ मुक़ाबले खेलने के लिए अगले दौर मे पहुँच जाएँगे ।
टूर्नामेंट की शुरुआत कार्लसन और नाकामुरा के बीच मुक़ाबले से होने जा रही है
पहले ही राउंड मे हरिकृष्णा के सामने होंगे रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव
तो देखना होगा की क्या हरिकृष्णा कार्लसन ,ग्रीसचुक ,नाकामुरा ,डेनियल डुबोव ,आर्टेमिव जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी मे प्ले ऑफ मे जगह बना पाएंगे
भारतीय समयानुसार मुक़ाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे