सीसीटी के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय बने प्रग्गानंधा
भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा इतिहास रचते हुए चैम्पियन चैस टूर के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है , 16 खिलाड़ियों के बीच शुरू हुए चेसेबल मास्टर्स शतरंज में प्रग्गानंधा नें पहले राउंड रॉबिन चरण के बाद चौंथा स्थान हासिल किया था और इस दौरान उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , विदित गुजराती ,वान फॉरेस्ट जैसे खिलाड़ियो पर जीत हासिल की थी ,इसके बाद प्ले ऑफ में अब तक प्रग्गा नें क्वाटर फाइनल में चीन के वे यी ,सेमी फाइनल में नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात देकर यह इतिहास रचा है । फिलहाल प्रग्गानंधा का मुक़ाबला फाइनल में चीन के डिंग लीरेन से चल रहा है ,वैसे आपको बता दे की इस दौरान प्रग्गा अपने स्कूल की कक्षा 11वीं के बोर्ड इम्तहान भी दे रहे है । पढे यह लेख
16 साल के प्रग्गानंधा का कमाल ,सीसीटी के फाइनल में पहुँच कर रचा इतिहास
भारत के 16 साल के प्रग्गानंधा नें कुछ दिनो पहले ही पहली बार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को ऑनलाइन सीसीटी शतरंज में हराकर भारत और दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी और चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट में उन्होने यह कारनामा दोहरा कर अपनी योग्यता फिर साबित भी कर दी ,पिछले साल 2021 में चैलेंजर टूर जीत कर प्रग्गानंधा नें इस वर्ष के सभी सीसीटी टूर्नामेंट में जगह बनाई थी और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होने अपने इस चयन को सार्थक साबित कर दिया है ।
अब बात करते हुए चेसेबल मास्टर्स की जिसे खेलते वक्त प्रग्गा इस समय स्कूल की परीक्षा का सामना भी कर रहे है और दोनों में ही यह युवा खिलाड़ी कमाल कर रहा है
प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों नें भाग लिया
चेसबेल मास्टर्स शतरंज में प्रग्गानंधा नें सबसे पहले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को दोबारा मात देते हुए शानदार परिणाम हासिल किया और फिर वान फॉरेस्ट ,आर्यन तारी,गाविन जोन्स ,एरिक हेनसेन ,अभिमन्यु मिश्रा और विदित गुजराती पर जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ में जगह बना ली और ऐसा करने वाले अर्जुन एरिगासी के बाद बह दूसरे खिलाड़ी बने
इसके बाद प्ले ऑफ में प्रग्गानंधा नें सबसे पहले वे यी को 2.5 -1.5 से मात देकर सेमी फाइनल में जगह बनाई
इसके बाद प्रग्गानंधा नें अनीश गिरि को मात देकर सभी को चौंका दिया और फाइनल में जगह बना एक इतिहास बना दिया है
फाइनल के पहले दिन चीन के डिंग लीरेन के सामने प्रग्गानंधा को 2.5-1.5 से हार का सामना करना पड़ा है और आज रात उनके पास वापसी का मौका होगा और अगर वो जीते तो टाईब्रेक में फिर खिताब हासिल करने का समय उन्हे मिलेगा
हिन्दी चेसबेस इंडिया के चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया