चैसबेस इंडिया अप्रैल ट्रेनिंग कैंप - रजिस्ट्रेशन शुरू
2023 में आयोजित हुए कई शानदार ट्रेनिंग कैंप के बाद अब चेसबेस इंडिया 2024 में एक बार फिर इन्हे लेकर आ रहा है , इस वर्ष का सबसे पहला ट्रेनिंग कैंप आगामी 2 से 7 अप्रैल के दौरान भोपाल स्थित चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित किया जाएगा । पिछली बार की तरह इस कैंप में भी कुल 12 खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते है । कैंप में एक बार फिर से फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षण देंगे । मंगलबार 02 अप्रैल से यह कैंप शनिवार 06 अप्रैल तक चलेगा और उसके बाद अगले दिन रविवार 7 अप्रैल को चेसबेस इंडिया खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के बीच कैंप के प्रतिभागियों को भाग लेने का मौका मिलेगा । पढे यह लेख
चेसबेस इंडिया का चतुर्थ ट्रेनिंग कैंप 2 अप्रैल से भोपाल में
उचित समय में मिला प्रशिक्षण आपके खेल जीवन को नयी रफ्तार तो देता ही है साथ यह आपको एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को पहचानने में मदद करता है । चेसबेस इंडिया नें एक विश्व स्तरीय ट्रेनिंग का माहौल प्रदान करने के लिए पिछले वर्ष चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की थी और एक बार फिर इस बर्ष हम चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप लेकर आया है और इस साल का पहला कैंप 02 से 07 अप्रैल के दौरान भोपाल में आयोजित किया जाएगा ।
02 से 07 अप्रैल तक आयोजित होने इस कैंप में एक बारा फिर फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षण देते नजर आएंगे
सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर यह कैंप रात 8 बजे तक चलेगा , इस दौरान दो बार विश्राम का भी समय दिया जाएगा ।
हर दिन अलग अलग विषय पर ट्रेनिंग दी जाएगी
कुछ खास सवाल और उनके खास जबाब
भाग लेने के लिए आप फॉर्म यहाँ से भर सकते है और प्रवेश शुल्क भी भर सकते है
खिलाड़ियों और अभिभावकों को अपने रुकने आदि की व्यवस्था खुद ही करनी होगी , अकादमी के सबसे पास स्थित होटल का विवरण यहाँ दिया गया है
कैंप के ठीक बाद आखिरी दिन एक ओपन रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा , जिसकी पुरुस्कार राशि 25000 रुपेय होगी
2023 में आयोजित खेलो चेस इंडिया टूर्नामेंट के विजेता
2023 में आयोजित पहले कैंप के प्रतिभागी
इस कैंप के आखिरी दिन ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें खिलाड़ियों के सवालो के जबाब दिये थे
जाने अपने ट्रेनर को
महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों
महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों कोलंबिया की 12 बार की नेशनल चैम्पियन खिलाड़ी है और वर्तमान में कोलम्बिया की नंबर एक रैपिड खिलाड़ी है
एंजेला नें कोलम्बिया के लिए 7 शतरंज ओलंपियाड खेले है
करीब 10 वर्षो तक उन्होने कोलंबिया में बच्चो को प्रशिक्षण दिया है जिसमें कई बच्चे आज कोलम्बिया शतरंज का बड़ा नाम है
एंजेला अपनी बहन बेतरीज़ के साथ अपने देश के लिए पिछले 28 वर्षो से लगातार खेल रही है
एंजेला भारत के सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली ओपन के वर्ग ए में दो बार सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ियों में पुरूष्कार जीत चुकी है
फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन
फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन वर्ष 2005 से लगातार शतरंज ट्रेनिंग के क्षेत्र मे काम कर रहे है .2015 में फीडे इंस्ट्रक्टर बनने वाले निकलेश मध्य प्रदेश के पहले खिलाड़ी थे ।
फिलहाल वर्ष 2025 तक निकलेश विश्व शतरंज संघ के लाइसेन्स ट्रेनर है
निकलेश मध्य भारत के प्रसिद्ध स्कूल सायना इंटरनेशनल स्कूल मे 2006 से 2017 तक 11 साल लगातार ट्रेनर रहे है
2009 मे निकलेश स्कूल के 8 बच्चो के साथ ग्रीस मे विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा मे लेकर गए थे
जिसमें अंशुमन सिंह नें किसी भी विश्व स्पर्धा मे शतरंज का मध्य प्रदेश का पहला पदक हासिल किया था
2014 मे सायना स्कूल की टीम निकलेश के प्रशिक्षण मे मध्य प्रदेश विजेता
2016 मे नेशनल स्कूल मे तीसरे तो 2017 मे नेशनल स्कूल चैम्पियन बनने मे कामयाब रही
विश्व स्कूल स्पर्धा 2017, सोची रूस मे निकलेश भारतीय टीम के प्रशिक्षक के नाते वहाँ मौजूद रहे जहां टीम नें रजत पदक हासिल किया
2018 के भारतीय टीम के रूस दौरे मे भी निकलेश टीम के तीन कोच मे से एक थे
निर्देशन - सागर शाह और अमृता मोकल
अपने तरह में अनूठा यह कैंप चेसबेस के सीईओ सागर शाह और सीओओ अमृता मोकल के खास निर्देशन में सम्पन्न होगा