एयर इंडिया की भक्ति फिर बनी नेशनल महिला चैंपियन
तमिलनाडु स्टेट चेस एसोसिएशन से संबद्ध कैसल चेस एकेडमी और छेटीनाडु पब्लिक स्कूल के संयुक्त आयोजन में तमिलनाडु के छेटीनाडु पब्लिक स्कूल में 19 जुलाई से शुरू हुई 46वीं राष्ट्रीय महिला शतंरज प्रतियोगिता का शानदार समापन 27 जुलाई को हुआ। 64 खानों की इस राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता की महारानी बनीं एयर इंडिया की व महिला ग्रांडमास्टर भक्ति कुलकर्णी। भक्ति ने पूरी प्रतियोगिता में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया और 11 चक्रों के मैच 10 अंक बनाया। जो बाकियों से 1.5 से डेढ़ अंक अधिक है। खास बात यह रही की भक्ति ने चैम्पियनशिप का खिताब एक राउण्ड पहले ही अपने नाम कर लिया था। आखिरी राउण्ड उनके लिए महज एक औपचारिकता भर था। वहीं टाइब्रेक के आधार पर उपविजेता का खिताब पांचवीं सीटेड खिलाड़ी दिल्ली की वंतिका अग्रवाल ने अपनी झोली में डाला। वही तीसरे स्थान पर शतंरज जगत तेजी से अपने खेले से सभी को अचंभित और आनंदित करने वाली 13 वर्षीय महाराष्ट्र की युवा खिलाड़ी दिव्या देशमुख रहीं। दोनों ही खिलाड़ियों ने 8.5 हासिल किए। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भक्ति कुलकर्णी (2388) : एक चैम्पियन का और बेहतर बनते जाना
46वीं राष्ट्रीय महिला शतरंज की विजेता एयर इंडिया की भक्ति कुलकर्णी (2388) को इस टूर्नामेण्ट में दूसरी वरियता मिली थी। अपने गजब के लय में रहते हुए भक्ति ने नौ राउण्ड के मैच में शानदार जीत अपने प्रतिद्धद्धियों के खिलाफ जीत कर अपना विजय पताका फहरा दिया। वहीं दिल्ली की वंतिका अग्रवाल और आंध्र प्रदेश की प्रत्युशा बुद्धा से ड्रा खेल पिछले साल के अपने राष्ट्रीय महिला शतरंज के खिलाब को इस साल भी बरकरार रखा।
प्रतियोगिता में उनकी अहम जीत भाग्यश्री थिप्से, दिव्या देशमुख, सौम्या स्वामिनाथनन, मीनाक्षी सुबारमन के खिलाफ रही। भक्ति ने 11 मैचों में अपराजित रहते हुए 10 अंक बनाकर 64 खानों के इस खेल की सरताज बन बैठीं। भक्ति अपनी रेटिंग प्वाइंट में भी 38 अंकों की बढ़त कर रहीं है।
भक्ति ने यह कारनामा लगातार दूसरी साल किया है। चैम्पियन बनने पर उन्हें आयोजकों के हाथों एक चमचमाती ट्राफी और महिलाओं में अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि चार लाख रुपये भी मिले। इस जीत के बाद उनके चेहरे की चमक और उनका आत्मविश्वास यह दर्शाया रहा है कि एक खिलाड़ी कैसे अपने खेल से अपने आप को और बेहतर करते जा रहा है।
वंतिका अग्रवाल (2243) : दिल्ली की धाकड़
प्रतियोगिता में उपविजेता बनी महिला इंटरनेशनल मास्टर दिल्ली की धाकड़ खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल ने भी इस टूर्नामेण्ट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने प्रतिद्धद्धियों को अपने मोहरों के गजब तालमेल से आसमान दिखा दिखा। अपने महिला ग्रांडमास्टर के नार्म को मजबूती से हासिल करने की और बढ़ रहीं 10वीं वरियता प्राप्त वंतिका ने आठ राउण्ड तक अपने खेल से छह मैचों में जीत दर्ज कर और दो मैचों में ड्रा कर सात अंक बनाकर चैम्पियन की प्रबल दावेदारों में वंतिका खड़ी रहीं। लेकिन नौवें राउण्ड में तमिलनाडु की के प्रियंका से मिली हार ने उन्हें थोड़ा निराश कर दिया। लेकिन वंतिका ने अपने धैर्य को कही से भी कम नहीं होने दिया और अगले ही राउण्ड में उन्होंने अपने से बेहद अनुभवी खिलाड़ी पीएसपीबी की मेरी अन्ना गोम्स को हराकर प्रतियोगिता में तहलका मचाते हुए गजब की वापसी कर ली और आखिरी राउण्ड ड्रा कर दिल्ली की इस धाकड़ ने उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। वंतिका ने 8.5 अंक अर्जित किये और तीन लाख की पुरस्कार राशि की भी हकदार बनी। उन्होंने अपने रेटिंग में 43 अकों की बढ़त हासिल की।
दिव्या देशमुख (2373) : गजब का खेल, गजब का आत्मविश्वास
प्रतियोगिता की तीसरी वरियता खिलाड़ी भारत की 13 वर्षीय युवा महिला आईएम महाराष्ट्र की दिव्या देशमुख ने प्रतियोगिता में भी 8.5 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान हासिल किया। अपने गजब के खेल और गजब के आत्मविश्वास से इस युवा खिलाड़ी ने सभी को हैरत में डाल दिया। अपने से अनुभवी खिलाड़ियों पर जीत दर्ज कर अपने शानदार खेल से दिव्या ने अपने प्रतिद्धद्धियों को बता दिया कि ग्रांडमास्टर टाइटल की तरफ वह कितनी धैर्य ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ रहीं हैं। उनकी शानदार जीत पांचवे राउण्ड में वी वरशिनी के खिलाफ रही। दिव्या को दो लाख रुपये की धनराशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी भी मिली। अंतिम राउंड में नंधिधा पी वी पर उनकी जीत शानदार रही
पाचवां स्थान 24वीं वरियता प्राप्त 15 वर्षीय युवा खिलाड़ी महाराष्ट्र की मृदुल देहानकर (2074) को मिला। मृदुल के लिए यह प्रतियोगिता काफी खास रही। उन्होंने 8 अंक अर्जित किये जिसमें उन्होंने डब्ल्यूआईएम महालक्ष्मी एम, डब्ल्यूआईएम श्रीजा शेषाद्रि, और आईएम विजयलक्ष्मी सुब्बारमन पर शानदार जीत दर्ज की और अपने इब्ल्यू आईएम के नार्म को पाने के लिए मजबूती से कदम बढ़ाया। मृदुल ने अपनी रेटिंग में शानदार 120 अंकों की बढ़त हासिल की। इन्हें 1,25,000 रुपये की धनराशि मिली।
Results of final round
Standings after final round