chessbase india logo

सिंकिफील्ड कप : अलीरेजा नें दिया वेसली को झटका

by Niklesh Jain - 11/09/2022

सिंकिफील्ड कप टूर्नामेंट अब अपने सभी विवादो को पीछे छोड़ते हुए अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है और आज खेले जाने वाले आखिरी राउंड मे विजेता का फैसला हो जाएगा । वैसे आठवाँ राउंड सभी समीकरण बदलने वाला रहा और जब ऐसा लग रहा था की शानदार लय मे चल रहे और शुरुआत से ही बढ़त बनाकर चल रहे वेसली सो खिताब जीत सकते है उन्हे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाकर रूस के यान नेपोमिन्सी के साथ सयुंक्त  बढ़त बना ली है, नेपो नें आठवे राउंड मे लेवोन अरोनियन को पराजित किया । वैसे तो फबियानों करूआना नें भी नीमन हंस को हराकर 4.5 अंक बना लिए पर कार्लसन के टूर्नामेंट से हटने के चलते अब करूआना अपने सभी मुक़ाबले खेल चुके है । पढे यह लेख 

सिंकिफील्ड कप शतरंज - वेसली को अलीरेजा नें दिया झटका ,बनाई सयुंक्त बढ़त 

सिंकिफील्ड कप शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के आठवे राउंड में आए परिणामों नें खिताब के समीकरण पूरी तरह से बदल दिये है ।

आठवे राउंड में अब तक सबसे आगे चल रहे मेजबान यूएसए के वेसली सो को एक बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित करते हुए फ्रांस के 19 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा नें खिताब जीतने की उम्मीद कायम कर ली है ,सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में अलीरेजा नें मात्र 32 चालों में वेसली सो को मात दे दी और 4.5 अंक बना लिए है

हालांकि उनके साथ रूस के यान नेपोमिन्सी भी है जिन्होने यूएसए के लेवोन अरोनियन को काले मोहरो से पेट्रोफ डिफेंस में पराजित किया ।

दिन के एक और निर्णायक मुक़ाबले में यूएसए के फबियानों कारुआना नें हमवतन नीमन हंस को मात दी और 4.5 अंक बना लिए ,लेकिन चूकी कारुआना अपने सभी मैच खेल चुके है और अलीरेजा और नेपोमिन्सी को एक राउंड खेलना बाकी है उनके पास खिताब जीतने की उम्मीद नहीं है ।

दिन के चौंथे मुक़ाबले में यूएसए के दोमिंगेज पेरेज नें अजरबैजान के ममेद्यारोव से बाजी ड्रॉ खेली जबकि मकसीम लागरेव को आज विश्राम था 

रैंकिंग 

 

 

 



Contact Us