सिंकिफील्ड कप : क्यूँ नहीं खेले कार्लसन ?
सिंकिफील्ड कप का चौंथा राउंड विश्व शतरंज में एक नया तूफान लेकर आया है और पूर्व विश्व महिला चैम्पियन सूजन पोल्गर के शब्दो में कहें तो "विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और विश्व के शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों में से एक नीमन हंस की प्रतिष्ठा इस समय दाँव पर है "। विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के टूर्नामेंट से हटते समय एक ट्वीट के चलते दुनिया भर मे उनके प्रशंसको के निशाने पर युवा नीमन हंस है ,किसी को भी बिना कोई बात जाने किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचना चाहिए क्यूंकी तेजी से बढ़ रहे शतरंज खेल की प्रतिष्ठा भी इस बात से जुड़ी हुई है । दुनिया भर में लोग इस बारे में अपनी राय सामने रख रहे है खैर कार्लसन के बिना ही सिंकिफील्ड कप नें अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अब वेसली सो इस प्रतियोगिता के नए लीडर है ! पढे यह लेख
सिंकिफील्ड कप से कार्लसन का हटना बड़ी घटना –
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने पूरे खेल जीवन में कभी भी किसी भी प्रतियोगिता से नहीं हटे थे और इस कारण इस बार तीसरे राउंड में यूएसए की युवा सनसनी बन कर उभरे नीमन हंस मोके से हारने के बाद उनका हटना पूरी दुनिया में अलग अलग तरह की चर्चा का विषय । खासतौर पर सोशल मीडिया पर उनका एक विडियो पोस्ट करना जिसमें इस बात की ओर इशारा करना की उनके बोलने से वह मुश्किल में पड़ सकते है नें सभी को पेशोपेश में डाल दिया है । हालांकि अब तक ना ही आयोजको ना ही कार्लसन और ना ही विश्व शतरंज संघ नें इस घटना पर खुलकर कोई बात रखी है ।
I've withdrawn from the tournament. I've always enjoyed playing in the @STLChessClub, and hope to be back in the future https://t.co/YFSpl8er3u
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) September 5, 2022
शुरुआत कार्लसन के इस विडियो को पोस्ट करने से हुई
नाकामुरा के इस विडियो के बाद इस बारे में चर्चा काफी आम हो गयी की शायद कुछ तो गलत हुआ है
Let's not forget that the professional reputation of a world champion and #1, as well as one of the top juniors in the world today, are at stake. And yet some people formed definitive opinions without knowing the facts. How would you feel if you are on the receiving end of it?
— Susan Polgar (@SusanPolgar) September 6, 2022
सूजन पोल्गर जैसी दिग्गज भी इस घटना से हैरान और निराश नजर आयीं
M, Carlsen - W, So, Kolkata 2019. This is a g3 Nimzo, by transposition. The fact that Hans Niemann could not recall whether this game was played in London, Kolkata or Ouagadougou, is proof of absolutely nothing to my mind. Playing the World Champion is not a a geography quiz. pic.twitter.com/dsKAbMvli9
— Nigel Short (@nigelshortchess) September 6, 2022
तो नाइजल शॉर्ट इस बात को लेकर नीमन के साथ खड़े नजर आए
खैर यह विवाद कितना लंबा चलेगा पता नहीं पर एक बात जरूर हुई है की खेल का नुकसान तो हुआ है और इसकी भरपाई में वक्त लगेगा
सिंकीफील्ड कप शतरंज – वेसली सो नें बनाई एकल बढ़त
2022 के सबसे मजबूत सुपर ग्रांड मास्टर क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट में चार राउंड के बाद यूएसए के वेसली सो अब एकल बढ़त पर पहुँच गए है । दरअसल एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के चलते विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें तीन राउंड के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया और ऐसे में नियम अनुसार क्यूंकी उन्होने 5 से कम मैच खेले थे उनके खिलाफ खेले गए मैच के स्कोर को अब नहीं गिना जाएगा और अब यह प्रतियोगिता सिर्फ 9 खिलाड़ियों के बीच रह गयी है ।
इसका परिणाम अंक तालिका पर भी पड़ा और अब यूएसए के वेसली सो 2.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर आ गए है । वेसली सो नें चौंथे राउंड में कैंडीडेट विजेता रूस के यान नेपोमिन्सी के साथ ड्रॉ खेला । इस राउंड में एकमात्र जीत यूएसए के फबियानों कारुआना नें हासिल की उन्होने फ्रांस के मकसीम लागरेव को पराजित किया ।
अन्य दो मुकाबलों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें यूएसए के नीमन हंस से तो यूएसए के लेवोन अरोनियन नें हमवतन दोमिंगेज पेरेज से बाजी ड्रॉ खेली ।
देखे R4 के सभी मुक़ाबले