chessbase india logo

सिंकिफील्ड कप शतरंज : पाँचवाँ राउंड रहा शांत, फ़बियानो कारुआना अब भी शीर्ष पर मौजूद।

by Devansh Singh - 23/08/2025

ग्रांड चेस टूर के पाँचवें पड़ाव और अंतिम क्लासिकल प्रतियोगिता सिंकिफील्ड कप के पाँच राउंड पूरे हो चुके हैं और अब सिर्फ़ चार राउंड बाकी हैं। पाँच मुकाबलों के बाद अमेरिका के फबियानो कारुआना ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है, तो वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 3/5 अंक बनाकर अमेरिका के लेवोन अरोनियन और भारत के प्रज्ञानन्दा चल रहे हैं। 18 अगस्त को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कुल 10 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें सभी को आपस में एक-एक बाज़ी खेलनी है और यह अमेरिका के शानदार सेंट लुइस शतरंज क्लब में चल रही है, जिसका प्रथम इनाम 1,00,000 डॉलर है। हालाँकि पाँचवाँ राउंड काफ़ी शांत रहा और पाँचों बाज़ियां ड्रॉ पर समाप्त हुईं, पर इन्हीं ड्रॉ बाज़ियों के बीच विश्व चैंपियन गुकेश और वर्ल्ड कप विजेता डूडा के बीच हुई बाज़ी बेहद शानदार थी। दोनों ही खिलाड़ियों को कुछ मौके तो मिले, पर अंत में बाज़ी 45 चालों के बाद ड्रॉ रही। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के फबियानो करुआना और वेसली सो, उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और अमेरिका के सैमुअल सेवियन, फ्रांस के मकसीम वाशिए-लाग्राव और भारत के आर. प्रज्ञानन्दा, फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और लेवोन अरोनियन आमने-सामने आए, लेकिन सभी मुकाबले बराबरी पर छूटे। अब छटा राउंड एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: Lennart Ootes / Grand Chess Tour.


यान-क्रिष्तोफ़ डूडा बनाम गुकेश (भारत) — ड्रॉ (45 चालों के बाद)

गुकेश को विश्व चैम्पियन बनाने में डूड़ा नें भी योगदान दिया है क्यूंकी वह करीब एक साल तक गुकेश के अभ्यास के साथ रहे है खास तौर पर गुकेश के रैपिड और ब्लिट्ज को बेहतर बनाने में उन्होने खासा योगदान दिया है । 2021 विश्व कप विजेता डूडा नें शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और क्यूजीडी ओपेनिंग के 3 नाइट्स वेरिएशन में मध्य खेल में उन्हें कुछ जीत के मौके भी मिले, लेकिन सही चाल खोज पाना आसान नहीं था। गुकेश ने मजबूत बचाव किया और अंततः 45 चालों के बाद खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ड्रॉ होने के बाद भी यह इस रोमांचक खेल को देखकर दर्शकों ने काफी देर तक तालियाँ बजाईं।

अलीरेज़ा फिरोज़्ज़ा बनाम लेवोन अरोनियन — ड्रॉ

नीचे देखें पिछले राउंड्स के महत्वपूर्ण मुकाबले:

प्रज्ञानन्दा (भारत) बनाम गुकेश (भारत) — प्रज्ञानन्दा जीते

प्रतियोगिता के पहले दिन ही विश्व चैम्पियन गुकेश को भारत के ही आर. प्रज्ञानन्दा के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी और गुकेश इस बाज़ी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। ओपनिंग के बाद ही गुकेश के मोहरे काफ़ी दबाव में नज़र आ रहे थे और प्रज्ञानन्दा ने काफ़ी आसानी से 36 चालों में सफ़ेद मोहरों से पहली ही बाज़ी अपने नाम कर ली थी।

गुकेश बनाम अब्दुसत्तारोव — गुकेश जीते

पहले ही दिन पराजय का सामना करने वाले विश्व चैम्पियन डी गुकेश नें दूसरे राउंड में जोरदार वापसी करते हुए अपने चिर प्रतिद्वंदी उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को पराजित करते हुए वापसी की , गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग में अपने मोहरो के बेहतरीन तालमेल से खासतौर पर अपने घोड़ों के खेल से अब्दुसत्तारोव को कभी भी दबाव से बाहर नहीं आने दिया और 50 चालों में जीत दर्ज की ।

तीसरे राउंड में अमेरिका के ग्रांड मास्टर फबियानो करुआना नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए दिन की एकमात्र जीत दर्ज की

कारुआना बनाम अब्दुसत्तारोव — कारुआना जीते

नीचे देखें प्रतियोगिता में हुई सारी बाज़ियाँ:

पाँच मुकाबलों के बाद रैंकिंग:


छठे राउंड के मुकाबले:

Bo.

No.

Rtg

White

Result

Black

Rtg

No.

1

7

2771

GM

Abdusattorov, Nodirbek

GM

Vachier-Lagrave, Maxime

2736

9

2

5

2776

GM

Gukesh, D

GM

Firouzja, Alireza

2766

2

3

6

2779

GM

Praggnanandhaa, R

GM

Duda, Jan-Krzysztof

2725

1

4

8

2683

GM

Sevian, Samuel

GM

Caruana, Fabiano

2784

10

5

4

2737

GM

Aronian, Levon

GM

So, Wesley

2745

3




Contact Us