chessbase india logo

नेशनल टीम : एयरपोर्ट अथॉरिटी के कदम खिताब की ओर

by Niklesh Jain - 14/02/2023

भारत की 42 वीं पुरुष और  20वीं महिला राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है । तामिलनाडु के पांडिचेरी में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के छठे राउंड के बाद पुरुष वर्ग में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 जीत और 1 ड्रॉ के दम पर एकल बढ़त कायम कर ली है । पहले पांचवें राउंड में खिताब की सबसे बड़ी दावेदार टॉप सीड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड को 2.5-1.5 से और फिर छठे राउंड में रेल्वे स्पोर्ट्स बोर्ड बी को 3.5-0.5 से मात देते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम नें लगभग अपनी ख़िताबी जीत का रास्ता साफ कर लिया है । महिला वर्ग में चौंथे राउंड में  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नें महाराष्ट्र को 4-0 से मात देकर पहला स्थान हासिल कर लिया है , पीएसपीबी यहाँ दूसरे स्थान पर चल रही हालांकि यहाँ यह अंतर सिर्फ टाईब्रेक का है । पढे यह लेख  📸 Photos: Aditya Sur Roy

कोयंबटूर ,तमिल नाडु । 42वीं राष्ट्रीय पुरुष टीम शतरंज चैंपियनशिप के छह राउंड के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नें रेल्वे बी को 3.5-0.5 के एकतरफा अंतर से पराजित करते हुए खिताब जीतने की और कदम बढ़ा दिया है । एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से पहले बोर्ड पर अरविंद चितांबरम ,दूसरे बोर्ड पर अभिमन्यु पौराणिक और चौंथे बोर्ड पर हर्षवर्धन जीबी नें जीत दर्ज की ।

इससे पहले एएआई नें बीएसएनएल ,तामिल नाडु , तेलांगना और टॉप सीड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड को पराजित किया है जबकि रेल्वे ए से उनका मुक़ाबला ड्रॉ रहा था । 

फिलहाल अंक तालिका मे एएआई 5 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 11 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रही है ।

 

छठे राउंड के अन्य परिणामो मे दूसरे बोर्ड पर रेल्वे ए और पीएसपीबी के बीच तो तीसरे बोर्ड पर तमिलनाडू और केरला के बीच मैच 2-2 से बराबर रहा

जबकि चौंथे बोर्ड पर ओड़ीसा नें मध्य प्रदेश को 4-0 के अंतर से पराजित किया । पांचवे बोर्ड पर एलआईसी नें कर्नाटका पर 3.5-0.5 से जीत दर्ज की ।

Rank after Round 6

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
12AAI651011019244,347
23RSPB A6330901723742,5
36Odisha A64119016,519942
41PSPB Men64119014,522635,5
58LIC6402801617242
64Tamil Nadu B63218015,519539,5
75RSPB B64028015209,836,5
89Tamil Nadu C64028013,5176,534,5
920Haryana A64028013,5155,535,5
1013Kerala B63218013152,836

राउंड 6 के बाद 9 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर रेल्वे ए दूसरे , ओड़ीसा तीसरे और पीएसपीबी चौंथे स्थान पर चल रही है ।

महिला वर्ग मे भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया शानदार खेल दिखाते हुए 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 7 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर पहले स्थान पर चल रही है ।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नें चौंथे राउंड में महाराष्ट्र को 4-0 से पराजित किया । टीम की जीत में वन्तिका अग्रवाल ,दिव्या देशमुख ,अर्पिता मुखर्जी और प्रियांका के नें अपने मुक़ाबले जीतकर भूमिका निभाई ।

वहीं दूसरे स्थान पर चल रही पीएसपीबी नें तामिल नाडु को 3.5-0.5 के अंतर से पराजित किया ।

Rank after Round 4

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
12AAI Women4310711413034,5
21PSPB Women43107113127,833
35Telangana Women4301601280,530
43Maharashtra Women A4301601184,526,5
54Tamil Nadu Women B4211509,563,522,5
66Tamil Nadu Women A4202408,544,521,5
79Kerala Women420240831,820
87Odisha Women A420240724,518
911Andhra Pradesh Women4121406,547,513,5
1010Tamil Nadu Women C4112305,523,515,5
118Tamil Nadu Women D41032073420,5
1212Himachal Women B4103204,51810
1313Himachal Women C4013113108,5
1414Himachal Women A4013112,59,56

महिला वर्ग में फिलहाल पीएसपीबी 7 अंक के साथ दूसरे ,तो 6 अंको पर तेलांगना और महाराष्ट्र तीसरे और चौंथे स्थान पर है ।

 


Contact Us