chessbase india logo

विश्व यूथ 2019 - भारत के प्रग्गानंधा विश्व खिताब की ओर

by Niklesh Jain - 10/10/2019

विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे बड़ी खबर बनती नजर आ रही है और वो यह है की भारत के स्टार खिलाड़ी आर प्रग्गानंधा 14  वर्ष की उम्र में विश्व अंडर 18 का खिताब जीतने की ओर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है । काले मोहरो से खेलते हुए आज उन्होने जिस अंदाज में जीत दर्ज की उससे उनका शानदार लय में होना तो नजर आता है साथ ही लगभग ड्रॉ मैच को जीत लेना उनके आत्मविश्वास की कहानी भी कहता है । आज प्रग्गानंधा नें बेलारूस के जारूबितस्की वियचस्लौ को मात देते हुए खुद को 7.5 अंको पर पहुंचा दिया । कल तक उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे ईरान के आर्यन घोलामी की टॉप सीड अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत से पराजित होना भी प्रग्गा के पक्ष में गया और अब चूकी वह इन दोनों ही खिलाड़ियों से मुक़ाबले खेल चुके है उनका आधा अंक की बढ़त लेना निर्णायक साबित हो सकता है । पढे यह लेख देखे उनका खेल । 

क्या 14 वर्षीय प्रग्गानंधा विश्व अंडर 18 चैम्पियन बनेंगे ? हर भारतवासी तो यही चाहता है 

विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में सबसे कठिन और प्रमुख आयु वर्ग अंडर18 में भारत के आर प्रग्गानंधा नें बेलारूस के जारूबितस्की वियचस्लौ को बेहद शानदार अंदाज में पराजित करते हुए 7.5 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली ।ऐसे में जब सिर्फ अब दो राउंड बाकी रह गए है उनकी यह बढ़त बेहद महत्वपूर्ण है और उनके खिताब जीतने की अब काफी अच्छी संभावना नजर आ रही है । सिसिलियन अलापिन में हुए इस मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए प्रग्गानंधा नें अपने शानदार हाथी के एंडगेम की मदद से 63 चालों में लगभग ड्रॉ मैच जीतकर सभी को अचंभित कर दिया । 

प्रग्गानंधा  साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे ईरान के आर्यन घोलामी को अर्मेनिया के टॉप सीड सर्गस्यन शांत नें पराजित करते हुए 7 अंको के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया जबकि जबकि यह मैच हारकर आर्यन 6.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए ।

अब तक बेहद शानदार खेल रहे आर्यन के लिए यह हार बेहद ही गलत समय मे आई और अब उन्हे पदक के लिए मैच जीतने के अलावा दूसरों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा 

टूर्नामेंट के टॉप सीड सर्गस्यन शांत एकदम सही मौके पर अपना बेहतर दिखा सके और अब साफ दूसरे स्थान पर पहुँच गए है 

भारत के मित्रभा गुहा भी 6.5 अंको पर है और सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है 

तो आदित्य मित्तल भी 6.5 अंको के साथ पदक की दौड़ पर बने हुए है । 

प्रग्गानंधा पहले ही शांत और आर्यन से खेल चुके है ऐसे में उन्हे अगले दो राउंड में किसी और का सामना करना होगा और यही बात उनकी खिताब की संभावना और मजबूत कर रही है । प्रग्गा के अलावा अंडर 18 बालिका वर्ग में वन्तिका अग्रवाल ,अंडर 16 में साइना सोनालिका ,अंडर 16 बालक वर्ग में कुशाग्र मोहन और अरोण्यक घोष ,अंडर 14 वर्ग में एलआर श्रीहरी ,अभिनंदन आर ,बालिका अंडर 16 वर्ग में दिव्या देशमुख और रक्षिता रवि रजत और कांस्य की दौड़ में शामिल है ।

विश्व यूथ के बाकी सभी वर्गो की रिपोर्ट जल्द ही ... 

Pairings/Results

Round 10 on 2019/10/11 at 15:00 Hrs

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
12
GMPraggnanandhaa RIND2567IMPultinevicius PauliusLTU2503
7
215
IMMitrabha GuhaIND24347GMSargsyan ShantARM2580
1
33
IMGholami AryanIRI2554IMAditya MittalIND2430
16
414
IMZarubitski ViachaslauBLR243566IMArjun KalyanIND2483
8
511
IMBlohberger FelixAUT244866IMDavtyan ArturARM2418
17
612
IMBuckels ValentinGER244266FMZhalmakhanov RamazanKAZ2374
20
738
FMSydoryka VladyslavUKR22476IMGazik ViktorSVK2546
4
828
FMOm KharolaIND2328GMIniyan PIND2509
5
926
FMAliyev RavanAZE2341IMRahul Srivatshav PIND2460
9
1024
FMStoleriu GeorgeROU2351Bykov OlegRUS2370
21

देखे अंडर 18 वर्ग के अब तक हुए सभी मुक़ाबले 

 

 

 

 

 



Contact Us