जर्मनी से वतन भारत वापस लौटे विश्वनाथन आनंद
पिछले दो माह से भी अधिक समय से जर्मनी मे फसे भारतीय शतरंज स्टार पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहे विश्वनाथन आनंद आखिर अपने वतन वापस लौट आए । आनंद वंदे भारत मिशन के अंतर्गत जर्मनी से दिल्ली के रास्ते होते हुए बेंगलुरु पहुंचे और अब उन्हे नियम के अनुसार 14 दिन एकांतवास मे रहना होगा और उसके बाद वह अपने घर चेन्नई लौट पाएंगे । दरअसल आनंद लीग खेलने के लिए जर्मनी गए थे और जब वह वापस लौटने ही वाले थे जब दुनिया भर मे कोरोना के चलते विमानो की आवाजही रोक दी गयी । हालांकि इस समय मे भी आनंद नें देश को फीडे नेशंस कप मे देश को नेत्तृत्व प्रदान किया और अपना बेहतरीन दिया । पढे यह लेख ,फोटो - अमृता मोकल
आनंद की हुई वतन वापसी
बेंगलुरु 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद अब भारत वापस लौट आए है । कोविड -19 महामारी के कारण लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण जर्मनी में तीन महीने से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद आखिरकार रविवार को भारत पहुंच गए । एयर इंडिया से वंदे मातरम मिशन के तहत आनंद भारत लौट आए । हालांकि उन्हे बेंगलुरु मे सरकार के नियमों के अनुसार 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा उसके बाद ही वह चेन्नई अपने परिवार के पास लौटेंगे । जर्मनी से उड़ानें केवल दिल्ली और बेंगलुरु में ही उतरने वाली हैं।
.@vishy64theking and Ambassador #MuktaTomar at Frankfurt Airport - thank you Vishwanath Anand for appreciating the initiatives of @eoiberlin to reach out to #stranded #Indians in #Germany #Covid-19#VandeBharatMission@KirenRijiju
— India in Germany (@eoiberlin) May 30, 2020
@DrSJaishankar pic.twitter.com/SEGq5xXmco
दरअसल आनंद जर्मनी में बुंडेसलीगा शतरंज लीग में खेलने के लिए गए थे और जब वह भारत लौटने के लिए तैयार थे तभी कोरोना के फैलने के बाद दुनिया भर में लॉकडाउन शुरू हो गया और अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने रोक दी गयी ।
Here's how @vishy64theking is spending his time in #Germany during the #CoronavirusLockdown https://t.co/PAqt1FnGK0
— Chennai Times (@ChennaiTimesTOI) May 13, 2020
ऐसे मे आनंद चेन्नई में अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल के जरिए नियमित रूप से संपर्क में थे और शतरंज मे खुद का समय लगा रहे थे । इस दौरान आनंद नें फीडे नेशंस कप मे भारत के प्रतिनिधित्व किया और व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन किया ।
In this difficult time of the Corona epidemic, Punjab Kesari is publishing articles every day on the greatest work done by Indians in the past. So today my article on @vishy64theking #WorldJuniorTitle1987 @punjabkesari pic.twitter.com/4G6GK0uxkY
— NIKLESH JAIN (@nikchess) April 18, 2020