विश्वनाथन आनंद और टीम गुजरात में हुआ मुक़ाबला
गुजरात राज्य हमेशा से खेलो को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करता रहा है । इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है । अहमदाबाद में स्थित संस्कार धाम स्पोर्ट्स अकादमी में स्टेट ऑफ आर्ट खेल कॉम्प्लेक्स का उदघाटन 8 सितंबर को किया गया है । शतरंज उन 12 खेलो में शामिल हो जो की अकादमी के द्वारा प्रोत्साहित किए जा रहे है । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 7 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे और एक बेहद ही अनोखा मैच भी खेला । उन्होने गुजरात के 20 प्रतिभाशाली बच्चो के साथ मुक़ाबला खेला जहां उन बच्चो को हर चाल चलने के पहले आपस में सलाह लेने की छूट थी । इस लेख में ना सिर्फ हम आपको इस आयोजन के बारे में बताएँगे पर आपको इस मैच के बारे में भी बताएँगे की किस तरह आनंद को काफी तकनीक का इतेमाल करना पड़ा इस मैच मे पूरा अंक बनाने के लिए ।
सागर शाह के अंगेजी लेख का निकलेश जैन द्वारा हिन्दी में अनुवाद
खिलाड़ी जो गुजरात की तरफ से खेले वह इस प्रकार है :
1. Vishwa Vasnawala (2112), 2. Dhyana Patel (1814), 3. Aanya Agarwal (1446), 4. Aneri Kanjar (1351), 5. Kriti Shah (1340), 6. Suyogkumar Patel (1314), 7. Samarth Adalja (1282), 8. Priyam Chavda (1219), 9. Asudani Ruhani Raj (1184), 10. Raj Lakhlani (1136), 11. Kathan Thakkar (1126), 12. Jenisha Khattar (1022), 13. Dina Patel, 14. Shivem Kamdar, 15. Prajaval Goswami, 16. Prasann Goswami, 17. Jaswin Chaudhary, 18. Dev Modi, 19. Chintan Odedra and 20. Parth Zala.
चेसबेस इंडिया से बात करते हुए तेजस नें कहा " आनंद के साथ समय व्यतीत करना और बात करना एक बेहद ही अनोखा और शानदार अनुभव था,खासतौर पर खेल के दौरान उनसे बात करना और उनके समझ और ह्यूमर नें इस आयोजन को बेहद मनोरंजक बना दिया । उन्होने और अरुणा नें वह समय भी याद किया जब मैं अपनी किशोरावस्था ( 17 वर्ष ) में मॉस्को में उनसे मिला था । आनंद नें तब शतरंज ऑस्कर जीता था और विश्व ओलंपिक यूथ का स्वर्ण पदक जीतने की वजह से वंहा आमंत्रित किया गया था "
मैच:
इस मैच में आनंद सफ़ेद मोहोरो से खेले उन्हे कुल 10 मिनट तो गुजरात टीम को 20 मिनट दिये गए
आनंद vs 20 खिलाड़ी गुजरात के
यहाँ पर बढ़त हासिल करने के लिए सिर्फ एक ही चाल है और वह है 14.Bc4! जिसे आनंद नें बिना किसी मुश्किल के चल दिया .
सिसिलियन ड्रैगन पर चेसबेस इंडिया शॉप पर उपलब्ध कुछ प्रोडक्ट :
Was a lovely experience. Interacting with the children and the school leadership. Its nice to see Sports play an important role in student development.Look forward to tomorrow’s panel discussion #FitIndiaMovement https://t.co/BF4N6qD0BL
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) September 7, 2019