chessbase india logo

थाइलैंड चेस फेस्टिवलःभारत के इनियान बने उपविजेता

by Niklesh Jain - 21/07/2019
थाइलैंड शतरंज संघ के आयोजन में थाइलैंड के सबसे प्रमुख और खुबसूरत पयर्टन स्थल पटाया के ले बेली रिजोर्ट में बीते 9 जुलाई से 16 जुलाई तक फर्स्ट थाइलैंड चेस फेस्टिवल का सफल आयोजन किया गया है। आठ दिनों तक चले इस टूर्नामेण्ट में 19 देशों के खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर मोहरों के दंगल में एक-दूसरे को खूब पटखनी दी। ओपेन वर्ग में आयोजित इस टूर्नामेण्ट का खिताब टॉप सीटेड खिलाड़ी रुस के आईएम साइडेपोव झमसरन (2565) नौ राउण्ड के मैच में 7.5 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। वहीं उपविजेता का खिताब भारत के नये 61वें नंबर के ग्रांडमास्टर 17 वर्षीय पी ईनियान (2524) ने 7 अंक बनाकर जीत लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

थाइलैंड चेस फेस्टिवल में 6 ग्रांडमास्टर और 9 इंटरनेशलन मास्टर सहित 67 खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन शतरंज खेल का प्रदर्शन यहां किया। भारतीय दल से कुल 12 खिलाड़ियों ने टूर्नामेण्ट में शिरकत की। जिसमें प्रमुख ग्रांडमास्टर पी कार्तिकेयन, आईएम मो, नुबैरशाह शेख, एस नितिन प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

अपने पहले ही आयोजन में थाईलैंड ओपन नें बड़ी सफलता अर्जित की है

अपनी टॉप वरियता को बरकरार रख बने विजेता

प्रतियोगिता के टॉप सीटेड खिलाड़ी रुस के आईएम साइडेपोव झमसरन (2565) ने अंकतालिका में अपने टॉप सीटिंग को बरकरार रखते हुए चैम्पियन का खिताब जीत लिया। उन्होंने नौ राउण्ड के मैच में सात खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की।

वहीं पांच से नौ राउण्ड तक के सभी मैचों में मिली जीत ने उनके चैम्पियन बनने के रास्ते को साफ कर दिया जिसमें अंतिम के दो राउण्ड में दो ग्रांडमास्टरों पर जीत उनकी बेहतरीन जीत रहीं। टूर्नामेण्ट में उन्हें एकमात्र हार का सामना फिलीपिन्स के आईएम ओरीवल डाइमाकिलिंग से करना पड़ा। 

पी इनियान की गजब की वापसी

प्रतियोगिता में दूसरी वरियता खिलाड़ी भारत के नवोदित 61वें नंबर के ग्रांडमास्टर का तमगा हासिल करने वाले 17 वर्षीय पी ईनियान (2524) ने पहले राउण्ड में वॉक ओवर मिलने के बाद अपने दूसरे मैच में नार्वे के खिलाड़ी पर जीत दर्ज की लेकिन अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाने के कारण इन्हें लगातार तीसरे और चौथे राउण्ड में उजेबेकिस्तान और जर्मनी के ग्रांडमास्टरों से हार का सामना करना पड़ा।

चार राउण्ड की प्रतियोगिता के बाद अंकतालिका में 24 स्थान पर पहुंच चुके  पी ईनियान ने गजब खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए टॅूर्नामेण्ट में बेहतरीन वापसी की और बाकि के बचे अपने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज कर 7 अंक बनाकर प्रतियोगिता के उपविजेता बन बैठे। जिसमें ग्रांडमास्टर पी कार्तिकेयन पर उनकी जीत सबसे अहम थी। 

टाईब्रेक के आधार पर तीसरा स्थान पर नौवीं वरियता खिलाड़ी फिलीपिन्स के आईएम ओलीवर डाइमाकिलिंग (2403) को मिला। ओलीवर ने सात अंक बनाये। प्रतियोगिता के अपने सफर में उन्होंने छह खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की। वहीं एक अंक उन्हें वॉकओवर से मिला। 

ग्रैंडमास्टर पी कार्तिकेयन 6.5 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे

तो 6 अंक बनाकर राहुल श्रीवास्तव 9 वे स्थान पर रहे

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11
IMTsydypov ZhamsaranRUS25657,50,042,547,0
22
IMIniyan PIND25247,01,045,549,5
39
IMDimakiling OliverPHI24037,00,048,551,5
47
GMKarthikeyan P.IND24156,50,046,551,0
56
IMPascua HaridasPHI24296,50,042,046,5
63
GMNguyen Anh DungVIE24706,00,048,552,5
712
GMSchebler GerhardGER23916,00,046,049,5
810
GMVahidov TairUZB24026,00,043,547,0
98
IMRahul Srivatshav PIND24146,00,043,047,5
1028
Nguyen Hoang DucVIE20716,00,039,041,5
1124
FMCastellano ChristopherPHI21526,00,037,040,0
1216
IMNouri HamedPHI23315,50,046,549,0
135
GMLaylo DarwinPHI24435,50,046,050,0
144
IMMohammad Nubairshah ShaikhIND24495,50,043,548,0
1521
Ram S. KrishnanIND21925,50,043,546,5
1614
GMVillamayor BuenaventuraSGP23795,50,042,547,0
1731
FMNouri AlekhinePHI20115,50,042,545,0
1818
Salvador LouiePHI22585,50,040,542,5
1913
IMNitin S.IND23855,00,044,548,0
2015
FMGandrud Vegar KoiNOR23515,00,044,047,5
2132
FMWiwatanadate PoompongTHA20005,00,043,046,5
2222
FMHabla JonyPHI21765,00,040,043,0
2325
FMVillanueva NelsonPHI21405,00,040,043,0
2426
WIMVarshini VIND20875,00,039,041,0
2517
FMAndyka PitraINA23055,00,038,039,5
2640
Toh JosephMAS17875,00,034,537,0
2719
FMKulpruethanon ThanadonTHA22414,50,043,547,5
2846
Asavasaetakul ChawitTHA16944,50,041,044,0
2944
WCMDing Dao EnMAS17224,50,037,039,0
3030
Khumnorkaew TupfahTHA20294,50,036,538,0

 



Contact Us