फीडे महिला ग्रां प्री R1 : वैशाली की अप्रत्याशित हार
तिबलसी में कल रात से फीडे ग्रां प्री 2024-2025 की ग्रां प्री सीरीज का आरंभ हो गया है और दुनिया की 10 खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता 9 राउंड रॉबिन मुकाबलों के बीच आगामी 25 अगस्त तक सम्पन्न होगी । भारतीय नंबर दो महिला खिलाड़ी आर वैशाली की प्रतिभागिता नें भारतीय शतरंज प्रशंसको के लिए इस प्रतियोगिता को खास बना दिया है , हालांकि पहले ही दिन पहले ही राउंड में वैशाली को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है , वैशाली जो की इस टूर्नामेंट में रेटिंग के अनुसार नंबर चार वरीय खिलाड़ी है उन्हे ग्रीस की अंतिम वरीय खिलाड़ी स्टावरौला के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेल रही वैशाली को खेल की 25वीं चाल हुई भारी भूल के चलते 37चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी । पहले दिन खेले गए अन्य मुकाबलों में कज़ाकिस्तान की बिबिसारा नें स्पेन की सारासदात को हराया जबकि अन्य तीन बोर्ड पर परिणाम बेनतीजा रहे । पढे यह लेख Photo: FIDE/Anna Shtourman
तिबलसी महिला ग्रां प्री शतरंज : ग्रीस की स्टावरौलासे हारी वैशाली
तिबलसी , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) वर्ष 2024-25 की फीडे महिला ग्रां प्री के पहले पड़ाव तिबलसी महिला ग्रां प्री शतरंज की आज पहेल राउंड के साथ शुरुआत हो गयी ।
हालांकि भारत की नंबर दो खिलाड़ी वैशाली के लिए पहला ही राउंड उम्मीद के विपरीत रहा और उन्हे ग्रीस की स्टावरौला सोलकिदौ से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है ।
काले मोहरो से खेल रही वैशाली को केटलन ओपनिंग में पराजय का सामना करना पड़ा , खेल की 25वीं चाल में घोड़े से ऊंट को मारना उनकी गलत चाल साबित हुई और इसके बाद उनकी स्थिति लगातार खराब होते चली गयी और उन्हे 37 चालों में ही हार स्वीकार करनी पड़ी । अंतिम वरीय स्टावरौला को पहले राउंड में मिली यह जीत उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और निश्चित तौर पर कई खिलाड़ियों के परिणाम प्रभावित करेगी ।
अन्य परिणामों में कज़ाकिस्तान की आसूबाएवा बीबिसारा नें स्पेन की सारासदात खादेमलसरीह को पराजित किया
जबकि स्विट्जरलैंड की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें पोलैंड की अलिना कश्लिंस्कया से तो
उक्रेन की मारिया मुज़यचूक नें हमवतन एना मुजयचूक से तो
जॉर्जिया की लेला जवाखिश्विली नें हमवतन नाना दगनिडजे से बाजी ड्रॉ खेली । 14 से 25 अगस्त तक चलने वाली इस ग्रां प्री में राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 राउंड खेले जाएँगे ।