chessbase india logo

सुपरबेट क्लासिक D1 - नहीं निकला कोई परिणाम

by Niklesh Jain - 06/06/2021

लंबे समय बाद ग्रांड चैस टूर की ऑन द बोर्ड पर वापसी हो गयी है और कल रोमानिया की राजधानी बूकारेस्ट में सुपरबेट चैस क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की अनुपस्थिति मे  विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी है । एक दिन पहले ही पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव नें प्रतियोगिता का उदघाटन किया था । पहले दिन हुए सभी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे और सभी सम्हलकर शुरुआत करते दिखे । प्रतियोगिता में करूआना के अलावा अनीश गिरि ,लेवोन अरोनियन ,वेसली सो ,ममेद्यारोव ,तैमूर रद्जाबोव ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक जैसे विश्व के टॉप 10 में शामिल खिलाड़ियों से आप इसके स्तर का अंदाजा लगा सकते है । पढे यह लेख 

सुपरबेट क्लासिक - पहले दिन रहे सभी मुक़ाबले ड्रॉ 

( All  Photo: Grand Chess Tour, Lennart Ootes )

ग्रांड चैस टूर की वापसी नें एक बार फिर शतरंज प्रेमियों को शीर्ष स्तर के बड़े मुकाबलों का आनंद लेने का मौका दिया है और अब देखना यह होगा की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की गैरमौजूदगी मे इन खिलाड़ियों मे कौन उभर कर ऊपर आता है और विश्व टॉप 10 के 7 खिलाड़ियों की मौजूदगी विश्व रैंकिंग मे क्या असर डालने वाली है । 

पहले दिन गैरी कास्पारोव नें पहली चाल चलकर खेल की शुरुआत की और यह मुक़ाबला था तैमूर रद्जाबोव और 

फबियानों करूआना के बीच जो सिर्फ 18 चालों मे ड्रॉ हो गया 

खैर सबका ध्यान खीचा मेजबान रोमानिया के 19 वर्षीय ग्रांड मास्टर बोगदान डेनियल डेक नें जिन्होने अनीश गिरि को ड्रॉ पर रोका 

जबरजस्त लय मे चल रहे अनीश के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास हो सकता है हालांकि शुरुआत धीमी जरूर हुई पर आगे अभी बहुत मुक़ाबले बाकी है 

अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और एमवीएल के बीच गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग में एक शानदार मुक़ाबला देखने को मिला 

शीर्ष रोमानियन ग्रांड मास्टर कोंस्टाइनटिन नें विश्व नंबर चार लेवोन आरोनियन को ड्रॉ पर रोका 

वेसली सो नें पहले दिन .... 

ममेद्यारोव के साथ मुक़ाबला ड्रॉ खेला 

पहले दिन के बाद स्थिति सभी सयुंक्त बढ़त में 

आज के मुक़ाबले 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर पहले दिन के अंतिम समय का सीधा विश्लेषण किया गया 

इससे पहले पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव प्रतियोगिता में पहुंचे 

उन्होने साइमल मुक़ाबले भी खेले 

तो अपने चाहने वालों को आटोग्राफ भी दिये 



Contact Us