chessbase india logo

क्या आनंद जीत से करेंगे सिंकिफील्ड कप का समापन ?

by Niklesh Jain - 28/08/2019

सिंकिफील्ड का अंतिम पड़ाव आ पहुंचा है और दसवें राउंड के परिणामों नें प्रतियोगिता की तस्वीर काफी बदल दी है । कौन विजेता बनेगा इस सूची मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का नाम भी अचानक शामिल हो गया है उन्होने आखिरकार लगातार 9 ड्रॉ के बाद अपनी पहली जीत का स्वाद चखा और अंतिम राउंड मे अब उनके सामने होंगे मेक्सिम लाग्रेव जो की सफ़ेद मोहरो से उन्हे चुनौती पेश करेंगे जिन्होने पिछले ही राउंड में सयुंक्त बढ़त पर चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची को मात दी है । खैर इन सब परिणामों के बीच भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें काले मोहरो से एक रोचक मुक़ाबला रूस के सेरगी कार्याकिन से ड्रॉ खेलते हुए अपना सयुंक्त दूसरा स्थान बनाए रखा है और अंतिम राउंड में जब वह सफ़ेद मोहरो से नाकामुरा के खिलाफ खेलेंगे तो उनके प्रशंसक उनसे जीत की उम्मीद लगाए हुए है । पढे यह लेख 

क्या आनंद सफ़ेद मोहरो से सिंकिफील्ड कप का अंतिम राउंड जीतकर करेंगे प्रतियोगिता का शानदार समापन ? आप क्या सोचते है 

सिंकिफील्ड कप के राउंड 1 , राउंड 2 और राउंड 3 से 5 और राउंड 6 से 9 का लेख यहाँ पढे 

सिंकिफील्ड कप सुपर ग्रांडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है । विश्व के 12 चोटी के खिलाड़ियों के बीच 11 राउंड के इस टूर्नामेंट का 10 राउंड खेला जा चुका है और अब सबकी निगाहे अंतिम मुक़ाबले पर है जो की यह तय करेगा की कौन इसका विजेता बनेगा ।

10 वे राउंड के मुक़ाबले के बाद चीन के डिंग लीरेन सबसे आगे चल रहे है और 6 अंको के साथ एकल बढ़त पर है । 10वे राउंड में उन्होने काले मोहरो से खेलते हुए अर्मेनिया के लेवान अरोनियन से ड्रॉ खेला अगर वह अंतिम मुक़ाबला अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव से ड्रॉ खेलते है या जीतते है तो उनकी खिताब जीतने की अच्छी संभावना है ।

बात करे भारत के विश्वनाथन आनंद की तो उन्होने रूस के सेरगी कार्याआकिन से ड्रॉ खेलते हुए अपना दूसरा स्थान बनाए रखा है । काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें कार्याकिन के क्यूजीडी ओपनिंग में आनंद को चौंकाने का प्रयास सफल नहीं होने दिया और बेहद ही समझदारी से उनकी योजना का असफल करते हुए 35 चालों में ड्रॉ खेला 

देखे राउंड 10 के आनंद के मैच का फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन द्वारा विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

खैर दसवें राउंड में बड़ी खबर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का वापसी करना भी रही उन्होने अंततः प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की और अमेरिका के वेसली सो मात देते हुए वह आनंद के बराबरी पर आ गए ।

वही एक और महत्वपूर्ण मुक़ाबले में संयुक्त बढ़त में चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची को फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के हाथो हार का सामना करना पड़ा और अब वह आनंद ,कार्लसन ,कार्याकिन के साथ 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है और अंतिम राउंड में जीतने पर सभी ख़िताबी दौड़ में शामिल है ।

दसवें राउंड में अन्य मुकाबलों में अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और नीदरलैंड के अनीश गिरि तो अमेरिका के फबियानों करूआना और अजरबैजान के ममेद्यारोव के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा । अब सबकी नजरे अंतिम राउंड के परिणामो पर टिकी होंगी । 

राउंड 10 के सभी  मुक़ाबले 

 



Contact Us