FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

शारजाह मास्टर्स R2 लियॉन नें फेडोसीव को ड्रा पर रोका

by Niklesh Jain - 24/03/2019

दुनिया के सबसे विशाल शतरंज क्लब में एशिया के सबसे मजबूत प्रतियोगिताओं में से एक तीसरे शारजाह मास्टर्स इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का आगाज शारजाह के सांस्कृतिक और शतरंज क्लब  में भव्य आगाज हो गया है । पहले दो राउंड में ही कई बड़े दिग्गजों को लगातार दो जीत नसीब नहीं हुई और पहले दोनों सीड चीन के हाउ वांग और रूस के वल्दिमीर फेडोसीव को दूसरे राउंड के अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलेने पड़े । खैर राउंड 2 में बड़ा परिणाम लेकर आए अभी कुछ दिनो पूर्व ही इंटरनेशनल मास्टर बने भारत के 13 वर्षीय लियॉन ल्यूक मेंडोंका उन्होने फेडोसीव को ड्रॉ खेलने पर मजबूर किया और यह उनके खेल जीवन में पहला मौका था जब उन्होने किसी +2700 के खिलाड़ी को ड्रॉ पर रोका । इसके अलावा भारत के शीर्ष खिलाड़ी सूर्या शेखर गांगुली सूर्या शेखर गांगुली और अभिजीत गुप्ता अपने पहले दोनों मैच जीतकर आगे बढ़ चुके है और सयुंक्त बढ़त पर है । पढे यह लेख 



राउंड एक पर एक नजर !

31 देशो के 178 खिलाड़ियों के बीच भारत के लगभग सभी शीर्ष खिलाड़ियों नें जीत के साथ अच्छी शुरुआत की है ।भारत के शीर्ष खिलाड़ी और प्रतियोगिता के 13वे सीड सूर्या शेखर गांगुली नें वियतनाम की टेरेसा सिंगगिह को आसानी से मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । उनके अलावा 17 वे वरीय अभिजीत गुप्ता नें हमवतन जील अथर्व को ,निहाल सरीन नें मेजबान यूएई मे अमार सद्रनी को ,सन्दीपन चंदा नें अल्जीरिया के साद मिहौबी को ,दीपन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के मुर्तजा अली को पराजित करते हुए अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की । इन्होने नें चौंकाया दिग्गजों को पहले राउंड में कई युवा खिलाड़ियों नें कई दिग्गज खिलाड़ियों को चौंकाया उक्बेकिस्तान के ग्रांडमास्टर नोदिरबेक को भारत के कृष कार्तिक नें ड्रॉ पर रोक कर चौंकाया । इनके अलावा मोनिका अक्षय नें हमवतन दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर गुकेश डी को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया । सरी साई बसवथ नें क्यूबा के ग्रांडमास्टर रोड्रिगिज वाल्टर से ,पंकित मोटा नें ईरान के दरिणी पौरिया से तो रोहित एस नें हमवतन इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपारिया को ड्रॉ पर रोका ।

प्रतियोगिता के टॉप सीड चीन के हाउ वांग नें पहले बोर्ड पर यूएई के अलहुवर जासेम को पराजित किया । दूसरे सीड रूस के व्लादिमीर फेडोसीव नें भारत के जीत जैन को तीसरे सीड वियतनाम के ले कुयांग लिम नें सीरिया के अब्दुल कादेर को मात देकर अभियान की विजयी शुरुआत की


राउंड की खबर विडियो से जाने बस कुछ ही मिनट में 

राउंड 2 जब दिग्गज हुए डॉ पर मजबूर 

देखे राउंड 2 का कैसा था माहौल 

अहमद असगरीजादेह विरुद्ध हाउ वांग 

हाउ वांग के पिर्क डिफेंस का ईरान के युवा इंटरनेशनल मास्टर अहमद असगरीजादेह ने मजबूत जबाब दिया और मैच मे वांग हाउ कभी भी बढ़त बनाने की स्थिति मे नहीं थे और मजबूरन खेल की 31वीं चाल मे उन्हे ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा । 

फेडोसीव विरुद्ध लियॉन ल्यूक 

राउंड 2 की सबसे बड़ी खबर रहे नन्हें लियॉन जिन्होने दिग्गज रूसी खिलाड़ी व्लादिमीर फेडोसीव को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया क्वीन्स इंडियन ओपनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे फेडोसीव के लिए अपने प्यादो की संरचना को खराब करते हुए मोहरो की सक्रियता से फायदा लेने की कोशिश काम नहीं आई और लियॉन नें परिपक्व खिलाड़ी की तरह ना सिर्फ बेहतरीन बचाव किया बल्कि धीरे धीरे वह फेडोसीव पर दबाव बनाने लगे । खैर बोर्ड पर वजीर के खेल से बाहर जाते ही खेल एक आसान से हाथी के अंत खेल में पहुँच गया जहां लियॉन नें एक आसान ड्रॉ अपने नाम किया साथ ही उन्होने दिखाया की खेल में उनकी समझ किस स्तर से आगे बढ़ रही है । 

श्याम निखिल विरुद्ध ले कुयांग लिम 

तीसरे बोर्ड पर भारतीय इंटरनेशनल मास्टर श्याम पी निखिल और तीसरे सीड ले कुयांग लिम के बीच मुक़ाबले में वियतनामी खिलाड़ी नें एक साफ जीत दर्ज की सिसिलियन डिफेंस में अपने राजा को केंद्र में रखकर उन्होने श्याम को अपनी रणनीति बनाने में पहले तो समस्या खड़ी की और वजीर के खेल से हटते ही विरधी रंग के ऊंट और हाथी के अंतखेल में अपनी महारत साबित करते हुए मैच को अचानक बेहद आसान सा बनाकर जीत दर्ज की इस जीत के बाद अब वह पहले टेबल पर अपना मुक़ाबला खेलेंगे 

वर्तमान विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू नें अपने शानदार खेल से एक बार फिर अपनी क्षमता और खेल में अपनी समझ का शानदार नमूना प्रस्तुत किया और पूरे मैच में राजा को कोई भी मौका नहीं दिया और जीत दर्ज की । 

भारत के एस नितिन नें ईरान के प्रतिभाशाली फिरौजा अलीरेजा से ड्रॉ खेलते हुए प्रतियोगिता में  एक 1.5/2 के साथ अच्छी शुरुआत कर ली है 
11 वे बोर्ड पर शारजाह मास्टर्स में भारत के जी आकाश को वेनेजुएला के जीएम एडुयार्डो बोनेली के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा 

सूर्या शेखर गांगुली नें अपनी लय को बरकरार रखते हुए विश्व टीम चैंपियनशिप के बाद यहाँ भी  एक अच्छी शुरुआत की है 

अभिजीत गुप्ता नें भी लगातार दो मुक़ाबले जीतकर 2/2 अंको के साथ एक अच्छी लय पा ली है 

निहाल अपने बेहद सधे हुए अंदाज मे धीरे धीरे 2600 के ओर कदम बढ़ा रहे है और हो सकता है इस प्रतियोगिता से वह यह आंकड़ा पार भी कर ले फिलहाल 2 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है 

आदित्य मित्तल भी अपने पहले दो राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत कर चुके है 

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एम आर वेंकटेश ,जीए स्टेनी ,कार्तिक वेंकटरमन ,एनआर विघ्नेश ,इनयान पी ,आदित्य मित्तल सन्दीपन चंदा , देबाशीष दास , सी प्रवीण कुमार और विष्णु प्रसन्ना भी 2 अंको पर खेल रहे है । 

आप देख सकते है राउंड 2 के बाद सयुंक्त बढ़त पर 2 अंक की हर एक टेबल पर लगभग एक भारतीय खिलाड़ी आपको नजर आ जाएगा देखे पूरी सूची 

शीर्ष 11 टेबल बेहद ही शानदार अंदाज में व्यवस्थित किए गए है 

तो मैच के बाद खिलाड़ी यहाँ पर ना सिर्फ आराम कर सकते है मैच का विश्लेषण कर सकते है साथ ही वह .... 

चेकमेट कॉफी का मजा भी ले सकते है मेरे और एंजेला की तरह !!

चेसबेस इंडिया टूर 

चेसबेस इंडिया टूर के सभी खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत कर चुके है और ना सिर्फ अनुभव प्राप्त कर रहे है बल्कि वह इस कड़े मुक़ाबले में आगे बढ्ने को भी तैयार है 

दुनिया के सबसे विशाल शतरंज क्लब में टीम शारजाह मास्टर्स में भाग ले रही है 

 

खिलाड़ियों के लिए हर तरह की सुविधाओं से युक्त आराम करने  की व्यवस्था हो या फिर 

अभ्यास करने के लिए बेहतर इंटरनेट के साथ आरामदेह व्यवस्था 

जरूरत पड़ने पर हर तरह की सुविधाओं से लेस किचन 

या फिर शारीरिक फिटनेस के लिए जिम सभी के शानदार इंतजाम चेसबेस इंडिया के अपने टूर मेंबर्स के लिए किए है 

तो आने वाले टूर में क्या आप भी इस टीम में शामिल होने के लिए तैयार है जुड़े चेसबेस इंडिया पावर से !

देखे अब तक हुए सभी मुक़ाबले 




Contact Us