मेनोर्का ओपन : गुकेश विश्व टॉप 100 में हुए शामिल
भारत के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश अपने खेल जीवन मे पहली बार विश्व के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शुमार हो गए है और इसके साथ ही अब उनकी नजरे 2650 रेटिंग के आंकड़े को छूने पर है । आज भी दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले डी गुकेश फिलहाल लाइव रेटिंग में 2648.8 में पहुँच गए है । फिलहाल गुकेश मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में पहले दो राउंड जीत चुके है ,उनके साथ अर्जुन एरिगासी , निहाल सरीन , अधिबन भास्करन , रौनक साधवानी और आर्यन चोपड़ा भी अपने दोनों राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत कर चुके है , 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में 25 देशो के 137 खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख
मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज – दो जीत के साथ गुकेश विश्व के शीर्ष 100 में हुए शामिल
डी गुकेश भारत के 2650 क्लब में शामिल होने वाले अगले खिलाड़ी बनने की कगार पर खड़े है , मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में अपने दोनों शुरुआती बाजी जीतकर अपनी लाइव रेटिंग को 2648.8 पहुँचाने में कामयाब रहे है और साथ ही लाइव विश्व रैंकिंग में 99वे स्थान पर पहुँच गए है ।
भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में शीर्ष वरीयता दी गयी है और उन्होने शुरुआती दो राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत भी कर ली है । अर्जुन नें पहले राउंड में मेजबान स्पेन के लुईस पाबलों और दूसरे राउंड में इज़राइल की अलीनसब मोबिना को पराजित किया ।
वैसे 1 मई को होने वाली आगामी शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम के चयन के ठीक पहले अधिकतर भारतीय खिलाड़ी अपनी विश्व रैंकिंग को सुधारने में लगे हुए है । निहाल सरीन पर भी सबकी नजरे है और वह भी अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुके है
अधिबन भास्करन ,रौनक साधवानी ,एसपी सेथुरमन ,आर्यन चोपड़ा नें भी अपने पहले दोनों मुकाबलों की जीतकर अच्छी शुरुआत कर ली है । प्रतियोगिता में 25 देशो के 137 खिलाड़ी भाग ले रहे है । कुल 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में 24 अप्रैल को आखिरी मुक़ाबला खेला जाएगा ।
Pairings/Results
Round 3 on 2022/04/21 at 17:00