मेगनस कार्लसन नें जीता न्यू इन चैस का खिताब
चाहे आप विश्व चैम्पियन हो और आपने सैंकड़ों खिताब अपने नाम किए हो पर आप अपनी जीत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे और ऐसा ही कुछ हुआ विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ और उनका खिताब जीतने का सूखा आखिरकार खत्म हो गया और उन्होने मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर का अपना पहला खिताब अपने नाम कर लिया । पिछले छह माह से कार्लसन कोई भी खिताब नहीं जीत पा रहे थे । न्यू इन चैस क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले मे दूसरे दिन उन्होने यूएसए के हिकारु नाकामुरा को 2-2 के स्कोर पर रोकते हुए ,पहले दिन की 3-1 की बढ़त के आधार पर टूर्नामेंट जीत लिया । जीत के बाद कार्लसन ने ट्विटर पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा "एक बार फिर मैंने शतरंज टूर्नामेंट जीता " पढे यह लेख
न्यू इन चैस क्लासिक फाइनल – मेगनस कार्लसन नें जीता खिताब
न्यू इन चैस क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ टू फाइनल में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा को 3-1 और 2-2 के स्कोर से पराजित करते हुए खिताब हासिल कर लिया । पहले दिन बढ़त बना चुके कार्लसन को दूसरे दिन सिर्फ 2 अंको की जरूरत थी और दिन के चार रैपिड मे वह ऐसा करने मे सफल रहे । नवंबर से शुरू हुए मेल्टवाटर शतरंज टूर 2021 के छठे पड़ाव मे पाँच बार चूकने के बाद यह कार्लसन का छह माह मे पहला खिताब है।
JUST WON A CHESS TOURNAMENT AGAIN
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) May 2, 2021
हालांकि कार्लसन के लिए यह इतना आसान नहीं रहा और दूसरे दिन पहले ही मैच मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें उन्हे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए निमजों इंडियन ओपनिंग मे 49 चालों मे मात देकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । दूसरा मैच ड्रॉ रहा और स्कोर 1.5-0.5 से नाकामुरा के पक्ष मे था, पर तीसरे मैच मे कार्लसन नें काले मोहरो से क्यूजीडी ओपनिंग मे वापसी करते हुए घोड़े और वजीर की सहायता से 39 चालों मे बाजी जीतकर स्कोर 1.5-1.5 कर दिया । आखिरी रैपिड मे कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन अलापिन ओपनिंग मे पूरे समय नियंत्रण रखा और 43 चालों मे नाकामुरा को ड्रॉ पर विवश होना पड़ा और इसके साथ ही कार्लसन नें खिताब अपने नाम कर लिया ।
नाकामुरा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा
वहीं ममेद्यारोव तीसरे स्थान पर रहे उन्होने दूसरे दिन 2.5-0.5 से अरोनियन को मात दी
टूर्नामेंट के प्ले ऑफ का पूरा विवरण
इस जीत के साथ ही मेगनस कार्लसन टूर मे अपने कुल प्रदर्शन के आधार पर पहले स्थान पर पहुँच गए और अब तक उन्होने सबसे ज्यादा 95000 डॉलर अपने नाम किए है
अब अगला टूर्नामेंट 23 मई से 31 मई के दौरान खेला जाएगा जो की एक बार फिर बड़ा मेजर आयोजन होगा
देखे सभी मुक़ाबले