chessbase india logo

भोपाल में होगा "एमपी मास्टर्स शतरंज फ़ैस्टिवल "

by हिन्दी चेसबेस इंडिया - 09/11/2021

क्या आपने कभी सोचा है की शतरंज को कोई ऐसा मुक़ाबला हो जिसमें खिलाड़ी मैच के बाद हिन्दी भाषा मे खेल की बारीकियाँ साझा करे  ताकि खेल से जुडने वाला हर नया खिलाड़ी और प्रशंसक शतरंज को और बेहतर समझ सके , वैसे दुनिया भर के बड़े शतरंज मुक़ाबले और विश्लेषण आप चेसबेस इंडिया पर लगातार देखते रहते है पर इस बार हिन्दी चेसबेस इंडिया जुड़ा है एक ऐसे फीडे रेटेड शतरंज फेस्टिवल से जिसमें राउंड रॉबिन आधार पर शतरंज के तीनों अधिकृत फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ को शामिल किया गया है । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे 22 से 26 नवंबर के दौरान होने वाले इस टूर्नामेंट को दुनिया के बड़े ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की तर्ज पर खेला जा रहा है । प्रतियोगिता मे कुल 8 खिलाड़ियों को शामिल किया जाना है जिसमें अब तक 7 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हो चुके है पढे यह लेख । 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे 22 से 26 नवंबर के दौरान पहली बार क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग राउंड रॉबिन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता  में मुख्य तौर पर 8 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा । सबसे पहले उनके बीच 7 क्लासिकल रेटिंग मुक़ाबले होंगे उसके बाद ब्लिट्ज़ और रैपिड के मुक़ाबले भी खेल जायंगे जो की फीडे रेटेड होंगे । 

प्रतियोगिता चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी भोपाल मे खेली जाएंगी । प्रतियोगिता को विश्व शतरंज , अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और मध्य प्रदेश ऍड हॉक कमेटी के द्वारा अधिकृत मान्यता प्रदान की जा चुकी है । 

प्रतियोगिता मे 17 से 20 नवंबर तक क्लासिकल मुक़ाबले , 20 नवंबर को ब्लिट्ज़ मुक़ाबले और 21 नवंबर को अंतिम दिन रैपिड मुक़ाबले आयोजित किए जाएँगे । 

प्रतियोगिता मे सभी फीडे और एआईसीएफ़ के नियम लागू होंगे 

कोविड के चलते प्रतियोगिता मे दर्शको को ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से ही जोड़ा जाएगा जबकि सिर्फ 18 वर्ष की उम्र से अधिक दोनों वेक्सीन ले चुके खिलाड़ी हो भाग ले सकेंगे ।

प्रतिभागी 

अभी तक दर्ज खिलाड़ियों के अनुसार क्लासिकल प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी ( 2355) होंगे रैपिड और ब्लिट्ज़ में वह दूसरे वरीय खिलाड़ी होंगे । 

भारत के राष्ट्रीय ब्लिट्ज चैम्पियन रह चुके इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा ( 2288) को क्लासिकल में दूसरी वरीयता दी गयी है जबकि रैपिड और ब्लिट्ज़ में वह शीर्ष खिलाड़ी होंगे 

इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख (2201) प्रतियोगिता के क्लासिकल और ब्लिट्ज़ में चौंथे वरीय तो रैपिड में तीसरे वरीय खिलाड़ी होंगे 

कुछ दिनो पहले सर्बिया मे शानदार खेल से 2212 रेटिंग हासिल करने वाले आंजनेय पाठक चौंथे वरीय खिलाड़ी है 

कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों ( 2089) भी इस प्रतियोगिता से क्लासिकल शतरंज में वापसी करेंगी । 

मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता मे अश्विन डेनियल ( 1937) और सौरभ चौबे ( 1953) को भी प्रतियोगिता में प्रवेश दिया गया है 

बचे हुए 1 खिलाड़ी के लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जा रहा है ,अगर आपकी फीडे क्लासिकल रेटिंग ELO 2100 से 2350 के बीच है और आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो आप हमें nikleshchess@yahoo.com पर संपर्क कर सकते है । 

क्लासिकल मास्टर्स खिलाड़ियों की सूची (औसत रेटिंग 2147)

No.NameFideIDFEDRtg
6IMKulkarni Vikramaditya5009847IND2355
5IMSharma Dinesh K.5004110IND2288
7Phatak Aanjaneya46627936IND2212
1IMDeshmukh Anup5000564IND2200
4WIMFranco Valencia Angela4403070COL2089
2AFMChoubey Saurabh46666362IND1953
3Aishwin Daniel25037714IND1937
8*IND0

ब्लिट्ज़ मास्टर्स मेअभी 5 खिलाड़ियों का स्थान बाकी है (औसत रेटिंग 2106)

No.NameFideIDFEDRtg
5IMSharma Dinesh K.5004110IND2392
6IMKulkarni Vikramaditya5009847IND2279
4WIMFranco Valencia Angela4403070COL2195
3IMDeshmukh Anup5000564IND2087
2AFMChoubey Saurabh46666362IND1838
1Aishwin Daniel25037714IND1794
7*IND0
8*IND0
9*IND0
10*IND0

रैपिड मास्टर्स मे अभी 2 खिलाड़ियों का स्थान बाकी है (औसत रेटिंग 2097)

No.NameFideIDFEDRtg
3IMSharma Dinesh K.5004110IND2422
6IMKulkarni Vikramaditya5009847IND2308
5IMDeshmukh Anup5000564IND2240
2WIMFranco Valencia Angela4403070COL2197
1Aishwin Daniel25037714IND1752
4AFMChoubey Saurabh46666362IND1719
7*IND0
8*IND0

“ भारत के हिन्दी प्रदेश से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी सामने आते थे पर धीरे धीरे शतरंज का साहित्य अँग्रेजी भाषा में आने से इन प्रदेशों से खिलाड़ी निकलना बंद हो गए और यही कारण है की आज तक मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में शतरंज का कोई ग्रांड मास्टर नहीं है , चेसबेस इंडिया आने वाले समय में मध्य प्रदेश सहित कई राज्यो में इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करेगा जिसमें सीधे प्रसारण से लेकर खेल विश्लेषण सब कुछ हिन्दी भाषा में किया जाना है जिससे प्रदेश की प्रतिभाओं को बड़े खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा तो साथ ही शतरंज का तकनीकी ज्ञान हिन्दी भाषा में सभी तक पहुंचेगा “ 

आयोजन सचिव  फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन

अंतराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी ,प्रमुख , हिन्दी चेसबेस इंडिया  

अगर आप इस प्रतियोगिता को किसी प्रकार से सहयोग करना चाहते है तो निकलेश को nikleshchess@yahoo.com पर ईमेल करे 

 

 



Contact Us