किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग – रिशान नें साहिल को चौंकाया
राजस्थान का खूबसूरत शहर और पर्यटको का पसंदीदा उदयपुर जिसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है इस समय एक शानदार आयोजन का गवाह बन रहा है । यहाँ पर कल से आरंभ हुए प्रथम किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग टूर्नामेंट में देश के कुल 334 खिलाड़ी एकत्रित हुए है जिसमें कुल पाँच इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 11 टाइटल खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता का उदघाटन कल उदयपुर के लोकसभा सांसद मननलाल रावत नें किया । पहले दो राउंड के बाद वैसे तो अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जीतने में सफल रहे पर दूसरे राउंड में छठे बोर्ड पर रिशान जैन नें इंटरनेशनल मास्टर साहिल दे को और चौंथे बोर्ड पर फीडे मास्टर अर्जुन कटारिया को पवन सैन नें ड्रॉ पर रोककर चौंकाया । पहले दो राउंड के बाद कुल 64 खिलाड़ी अपने दोनों मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर चुके है । उदयपुर से हिन्दी चेसबेस इंडिया के लिए आयुष जैन कवर कर रहे है । पढे यह लेख
उदयपुर में शुरू हुआ किंग्डम ऑफ चैस फीडे रेटिंग : 334 खिलाड़ी ले रहे है भाग
भारतीय शतरंज के विकास में उच्च स्तरीय क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के आयोजन नें खास भूमिका निभाई है ,एक समय था जब देश के कई शानदार क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट हुआ करते थे, इसके बाद अचानक पिछले कुछ वर्षो में रैपिड और ब्लीट्ज़ फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया था ।
हालांकि एक बार फिर से हम कई क्लासिकल रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन देख रहे है । इसी क्रम में इस समय राजस्थान का उदयपुर प्रथम किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है ।
दो राउंड के बाद मयंक, अमेय, शुभयान , संकेत समेत कुल 68 खिलाड़ी अपने दोनों मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर चुके है ।
दूसरे दौर में सबसे बड़ा उलटफेर किया राजस्थान के 10 वर्षीय रिशान जैन नें जिन्होने इंटरनेशनल मास्टर आसाम के शाहिल दे को ड्रॉ पर रोक कर चौका दिया , 1649 फीडे रेटिंग के किंगडम ऑफ चैस के विद्यार्थी रिशान नें खेल में गज़ब का नियंत्रण दिखाया
दूसरा चौंकाने वाला परिणाम चौंथे बोर्ड पर आया जब फीडे मास्टर अरुण कटारिया (2384) को पवन सैन (1657) नें बराबरी पर रोक लिया
टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी आसाम के मयंक चक्रवर्ती (2452) नें सफ़ेद मोहरो से लगातार अपनी दूसरी जीत अर्ज की उन्होने हरयाणा के यीतिश को पराजित कर दूसरा अंक बनाया
गोवा के इंटरनेशनल मास्टर दूसरे वरीय अमेय औदि ( 2413) नें भी लगातार दूसरी जीत्द अर्ज की उन्होने तमिलनाडू के प्रगादेश पी को पराजित किया
बोर्ड नंबर 3 पर रेल्वे के शुभयान कुंडु ( 2403) नें भी दूसरी जीत दर्ज की उन्होने शोहम हरियाणी को मात दी
वर्तमान राष्ट्रीय अंडर 11 विजेता मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा ( 2454) नें बंगाल के अधरित चटर्जी को पराजित करते हुए दूसरी जीत दर्ज की
फोटो गैलरी
भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई
प्रवेश द्वार
शतरंज के बोर्ड पर हाथ आजमाते पुलिस आधिकारी
खूबसूरत टूर्नामेंट हाल
बच्चो का इंतजार करते अभिभावक
पहली चाल चलकर उदघाटन करते अतिथि
Pairings/Results
Round 2 on 2024/10/23 at 04.00 PM
Pairings/Results
Round 3 on 2024/10/24 at 09.30 AM