chessbase india logo

आइल ऑफ मैन 2018 - अधिबन रहे आठवे स्थान पर

by Niklesh Jain - 29/10/2018

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित ओपन टूर्नामेंट में से एक आइल ऑफ मैन शतरंज चैंपियनशिप का समापन पोलैंड के ग्रांड मास्टर राडोस्लाव वोइटाचेक के विजेता बनने के साथ हो गया ,नौवे राउंड मे उन्होने अजरबैजान के अकार्दी नाइडिश से ड्रॉ खेला पर बेहतर टाईब्रेक और अंतिम राउंड में उनके नजदीकी 6 अंको पर खेल रहे अमेरिका के जेफ्री जियांग, फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,चीन के वांग हाऊ ,और इंग्लैंड के गाविन जोन्स के जीत दर्ज ना कर पाना भी उनके जीत के पीछे एक कारण रहा । खैर उनकी जीवनसाथी अलिना नें भी शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग का प्रथम पुरूष्कार अपने नाम किया। भारत के लिए अधिबन भास्करन नें अंतिम राउंड में मेजबान इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल एडम्स को पराजित करते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाई और भारत की और से वह शीर्ष पर रहे । विश्वनाथन आनंद नें चीन के वांग हाउ से ,सेथुरमन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,तो विदित गुजराती नें अर्मेनिया के हरांत मेलकुबयन से ड्रॉ खेलते हुए शीर्ष 25 में अपना स्थान सुनिश्चित किया । पढे यह लेख 

All photo credit - John Saunders  

37 देशो के 165 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता के बीच सम्पन्न हुए आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल का खिताब 9 राउंड के मुक़ाबले के बाद पोलैंड के राडोस्लाव वोइटाचेक नें अपने नाम कर लिया अंतिम राउंड मे उन्होने अजरबैजान के अकार्दी नाइडिश से ड्रॉ खेला और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर विजेता बनकर सामने आए ।

राडोस्लाव और अकार्दी के बीच मुक़ाबला बेहद ही रोमांचक ढंग से ड्रॉ हुआ । अकार्दी  नें एक मोहरे का बलिदान देते हुए लगातार शह देते हुए खेल को ड्रॉ पर खत्म किया इसके साथ ही राडोस्लाव पहले तो अकार्दी दूसरे स्थान पर रहे ।  

पारिवारिक सफलता !

राडोस्लाव  वोइटाचेक नें ओपन वर्ग का खिताब और उनकी जीवनसाथी एलिना नें सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया । शतरंज मे हमेशा से शतरंज खिलाड़ियों की बीच बनी बनी जोड़ियाँ चर्चा मे होती है और ये जोड़ी भी उनमे से एक है । 

रूस के व्लादिमीर क्रामनिक नें अंतिम राउंड मे स्पेन के अलेक्सी शिरोव को पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया 

भारतीय खिलाड़ियों में अधिबन भास्करन सबसे बेहतर कर सके अंतिम राउंड में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल एडम्स को पराजित करते हुए उन्होने आठवा स्थान हासिल किया । सिसिलियन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में एक समय तक मैच लगभग बराबरी पर था पर खेल की 39 वीं चाल में  अधिबन नें एडम्स के घोड़े  के बदले अपना हाथी देते हुए खेल को रोचक बना दिया और उसके बाद खेल ऐसी स्थिति में आ गया जहां से खेल में एडम्स को अधिबन के बढ़ते प्यादे के लिए अपना हाथी कुर्बान करना पड़ा । इन सबके दौरान एडम्स को दो प्यादो की बढ़त हासिल हो गयी और खेल में एक मोहरा कम होने के बाद भी एडम्स खेल को ड्रा कर सकते थे पर उन्हे लगातार सही चालें चलने की जरूरत थी पर खेल की 54वीं चाल मे वह बड़ी गलती कर बैठे और मात्र दो चालों बाद ही उन्होने हार स्वीकार कर ली । 

एक समय मुश्किल मे नजर आ रहे आनंद वांग हाउ के खिलाफ मैच बचाने मे सफल रहे और आनंद 6 अंको के साथ 12वे स्थान पर रहे 

छठे राउंड के बाद 2700 से नीचे पहुँच गए भारत के युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें पहले लगातार दो मैच जीतकर वापसी की और अंतिम राउंड अर्मेनिया के हरान्त से ड्रॉ खेलकर 16वे स्थान पर रहे और विदित अब भी लाइव रेटिंग में +2700 के वर्ग में शामिल है । 

बाद करे सेथुरमन की तो उन्होने अंतिम राउंड में अनीश गिरि को बराबरी पर रोका और वह 6 अंको के साथ टाईब्रेक में 23वे स्थान पर रहे

अंतिम तीन राउंड में सेथुरमन नें क्रमशः आनंद ,कार्याकिन और गिरि से ड्रॉ कर दिखाया की दरअसल वह +2700 के स्तर के ही खिलाड़ी है 

भारत के नन्हें सम्राटों मे से एक निहाल सरीन नें अंतिम राउंड मे दिग्गज खिलाड़ी वेसली सो को ड्रॉ पर रोक लिया , निहाल 5.5 अंक बनाकर 41वे स्थान पर रहे । निहाल अब तेजी से 2600 की और बढ़ते नजर आ रहे है और यह भारत के लिए एक शुभ संकेत है । 

पहले चरण में प्रतियोगिता की बेहद शानदार शुरुआत करने वाले अभिजीत अंतिम चार राउंड में सिर्फ 0.5 अंक जुटा सके और 5.5 अंक बनाकर 55वे स्थान पर रहे 

शुरुआत में ही पावेल एलजनोव को पराजित करने वाले प्रग्गानंधा 5 अंक बनाकर 60 वे स्थान पर रहे 

डी गुकेश 5 अंक बनाकर 70 वे स्थान पर रहे पर पूर्व महिला विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनेऊक को पराजित कर और दिग्गज नाइजल शॉर्ट से ड्रॉ करते हुए उन्होने अपने लिए प्रतियोगिता को सफल तो बना ही लिया 

भारतीय महिला खिलाड़ियों में इंटरनेशनल मास्टर सौम्या स्वामीनाथन 4.5 अंक बनाकर सबसे आगे रही 

आर वैशाली नें 2460 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल मास्टर नार्म के स्तर का प्रदर्शन किया 

फ़ाइनल राउंड 

Rk.SNo NamesexFEDRtg TB1 
110
GMWojtaszek RadoslawPOL27277,0
13
GMNaiditsch ArkadijAZE27217,0
34
GMKramnik VladimirRUS27796,5
7
GMGrischuk AlexanderRUS27696,5
8
GMNakamura HikaruUSA27636,5
12
GMWang HaoCHN27226,5
24
GMJones Gawain C BENG26776,5
26
GMAdhiban B.IND26686,5
29
GMXiong JefferyUSA26566,5
102
GMGiri AnishNED27806,0
3
GMVachier-Lagrave MaximeFRA27806,0
6
GMAnand ViswanathanIND27716,0
9
GMKarjakin SergeyRUS27606,0
11
GMRapport RichardHUN27256,0
14
GMLe Quang LiemVIE27156,0
16
GMVidit Santosh GujrathiIND27116,0
17
GMArtemiev VladislavRUS27066,0
19
GMAlmasi ZoltanHUN27026,0
22
GMLeko PeterHUN26906,0
23
GMHowell David W LENG26896,0
25
GMSethuraman S.P.IND26736,0
27
GMKovalev VladislavBLR26646,0
28
GMMelkumyan HrantARM26606,0
35
GMSutovsky EmilISR26336,0
36
GMParligras Mircea-EmilianROU26236,0
37
GMGanguly Surya ShekharIND26226,0
41
GMFridman DanielGER26006,0
84
IMKashlinskaya AlinawRUS24476,0
291
GMAronian LevonARM27805,5
5
GMSo WesleyUSA27765,5
15
GMAdams MichaelENG27125,5
18
GMEljanov PavelUKR27035,5
21
GMNabaty TamirISR26925,5
31
GML'ami ErwinNED26395,5
33
GMShirov AlexeiESP26365,5
39
GMDonchenko AlexanderGER26105,5
43
GMSvane RasmusGER25955,5
44
GMDeac Bogdan-DanielROU25945,5
46
GMHuschenbeth NiclasGER25895,5
49
GMHess RobertUSA25745,5
50
GMNihal SarinIND25725,5
52
GMKosteniuk AlexandrawRUS25515,5
54
GMPuranik AbhimanyuIND25475,5
55
GMMekhitarian Krikor SevagBRA25465,5
58
IMLomasov SemenRUS25405,5
66
GMVishnu Prasanna. VIND25045,5
79
IMPrithu GuptaIND24585,5
82
IMBellaiche AnthonyFRA24535,5
87
IMKrishna C R GIND24455,5
5020
GMGelfand BorisISR27015,0
32
GMMeier GeorgGER26395,0
34
GMSevian SamuelUSA26345,0
40
GMJumabayev RinatKAZ26055,0
42
GMVaibhav SuriIND25975,0
47
GMGupta AbhijeetIND25885,0
48
GMTregubov Pavel V.RUS25885,0
51
GMWagner DennisGER25725,0
53
GMDebashis DasIND25485,0
56
GMKaidanov GregoryUSA25445,0
59
GMPraggnanandhaa RIND25195,0
64
GMKobo OriISR25055,0
67
GMAnurag MhamalIND24955,0
71
IMZumsande MartinGER24925,0
72
IMKeymer VincentGER24915,0
73
IMHenderson De La Fuente LanceESP24845,0
75
GMGormally Daniel WENG24825,0
76
GMDarini PouriaIRI24755,0
77
GMCramling PiawSWE24655,0
80
GMWilliams Simon KENG24575,0
81
IMGukesh DIND24565,0
96
IMArjun KalyanIND24085,0
7230
GMShort Nigel DENG26524,5
38
GMTari AryanNOR26184,5
45
GMAntipov Mikhail Al.RUS25934,5
57
IMChristiansen Johan-SebastianNOR25414,5
60
IMPaehtz ElisabethwGER25134,5
61
GMOlafsson HelgiISL25104,5
65
GMShyam Sundar M.IND25054,5
68
GMSwapnil S. DhopadeIND24934,5
69
GMKhmelniker IlyaISR24924,5
70
IMHarsha BharathakotiIND24924,5
74
GMBatsiashvili NinowGEO24824,5
85
IMLubbe NikolasGER24474,5
86
GMSundararajan KidambiIND24454,5
88
FMSadhwani RaunakIND24384,5
90
IMLadron De Guevara Pinto PaoloESP24274,5
91
WGMSoumya SwaminathanwIND24234,5
92
IMMunguntuul BatkhuyagwMGL24224,5
93
IMRaja HarshitIND24204,5
94
IMFenil ShahIND24114,5
98
IMEggleston David JENG24064,5
101
IMBulmaga IrinawROU24024,5
102
IMHouska JovankawENG24024,5
103
IMSeul GeorgGER24024,5
107
IMTrent LawrenceENG23914,5
115
IMRavi Teja S.IND23574,5
129
IMStrunski AndreasGER23064,5
130
Kulkarni RakeshIND22974,5
145
Moksh Amit DoshiIND22244,5
10062
GMDragnev ValentinAUT25084,0
63
IMSchneider IljaGER25074,0
78
IMCornette DeimantewLTU24624,0
83
IMKolosowski MateuszPOL24484,0
89
IMMerry Alan BENG24354,0
95
IMGaponenko InnawUKR24094,0
97
IMErenberg ArielISR24074,0
100
GMZhukova NataliawUKR24034,0
105
IMRahul Srivatshav PIND23954,0
106
IMHemant Sharma (Del)IND23934,0
108
FMHoefelsauer ThomasGER23804,0
109
IMGuramishvili SopikowGEO23784,0
110
IMWallace John PaulAUS23774,0
112
FMJackson James PENG23714,0
113
FMSerarols Mabras BernatESP23674,0
120
Wu LiENG23354,0
125
IMKolbus DietmarGER23134,0
126
WIMVaishali RwIND23134,0
127
FMPaterek MichalPOL23114,0
141
FMRagnarsson DagurISL22514,0
12099
GMTarjan JamesUSA24043,5
104
IMTania SachdevwIND24003,5
111
IMKaravade EeshawIND23743,5
114
WGMLubbe MelaniewGER23593,5
116
IMMortazavi AliENG23533,5
117
WGMRapport JovanawSRB23503,5
118
GMArakhamia-Grant KetevanwSCO23453,5
119
GMBellon Lopez Juan ManuelSWE23423,5
121
FMGavilan Diaz MarioESP23343,5
122
FMDubinski MateuszPOL23273,5
123
IMBellin RobertENG23263,5
124
IMSahl BjarkeNOR23223,5
132
WGMEnkhtuul Altan-UlziiwMGL22953,5
133
FMStefansson Vignir VatnarISL22913,5
135
FMDushyant SharmaIND22893,5
136
WIMAgrest InnawSWE22833,5
137
WIMUnuk LaurawSLO22723,5
138
FMPranav AnandIND22693,5
139
FMWall Tim PENG22533,5
151
Bopp Thomas Dr.GER21603,5
140131
IML'ami AlinawROU22963,0
134
IMMannion Stephen RSCO22893,0
146
Allen KeithIRL22163,0
152
Leutwyler MartinSUI21423,0
153
Byron Alan MENG21363,0
155
WFMVidic TejawSLO21163,0
159
WFMDemeter DorinawHUN20643,0
163
Chennaoui YasinSUI20503,0
148128
WIMHeinemann JosefinewGER23082,5
140
IMPiasetski LeonCAN22522,5
142
WFMJanzelj LarawSLO22442,5

प्रतियोगिता के सभी मैच !

 


Related news:
Isle of Man Masters: Abhijeet Gupta takes joint first

@ 25/10/2018 by Aditya Pai (en)
Isle of Man Masters: Pragg wins the day!

@ 23/10/2018 by Aditya Pai (en)
Isle of Man Masters: Another tough day for Anand

@ 22/10/2018 by Aditya Pai (en)

Contact Us