chessbase india logo

12 साल के लियॉन बने भारत के नए इंटरनेशनल मास्टर

by Niklesh Jain - 18/02/2019

जब दुनिया भर में लोग कहते है की भारत आने वाले समय में शतरंज की दुनिया की महाशक्ति होगा तो इसके पीछे कोई ना कोई कारण होता है । और दरअसल वह कारण है नए और युवा नन्हें खिलाड़ियों की तैयार होती एक फौज जो आने वाले कुछ ही वर्षो में विश्व शतरंज में कब्जा करने को तैयार है । गुकेश , प्रग्गानंधा , निहाल ,रौनक जैसे नन्हें सितारों की जगमगाहट के बीच गोवा के रहने वाले 12 वर्षीय लियॉन ल्यूक मेंडोंका बन गए है भारत के नए युवा इंटरनेशनल मास्टर और बड़ी बात यह की उन्होने अपने तीनों इंटरनेशनल मास्टर नार्म महज 17 दिनों के अंदर हासिल कर लिए और यह अपने आप में एक नया रिकार्ड है । साथ ही साथ उन्होने अपनी लाइव रेटिंग 2445 अंको तक पहुंचा दी है । उम्मीद है इस नन्हें मास्टर के लिए सिर्फ एक शुरुआत है और वह जल्द ही ग्रांड मास्टर की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए नजर आएंगे । पढे यह लेख 

नोवी साद , सर्बिया ( निकलेश जैन ) भारत के 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी लियॉन ल्यूक मेंडोंका नें सर्बिया में हुए तीन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 17 दिन में अपने तीनों इंटरनेशनल मास्टर नार्म पूरे करते हुए और अपनी रेटिंग को जरूरी 2400 अंको के पार पहुंचाते हुए इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल हासिल कर लिया । गोवा के रहने वाले लियॉन ऐसा करने वाले गोवा से पहले खिलाड़ी है और सबसे जल्दी इंटरनेशनल मास्टर बनने में भी वह भारत के बेहद चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल हो गए है । उन्होने इसके साथ ही अपनी लाइव रेटिंग 2446 पहुंचा दी है और इस लिहाज से देखे तो अब उन्हे सिर्फ 54 अंक और तीन ग्रांड मास्टर नार्म की जरूरत है ग्रांड मास्टर बनने के लिए । 

2014 में महान गैरी कास्पारोव के साथ तस्वीर खिचवाते लियॉन 

कैसा रहा सर्बिया अनुभव :

लियॉन का रेटिंग चार्ट  2012 से  2019

 

हमेशा मुस्कराते रहना यह लियॉन की सबसे खास आदत है 

Paracin GM Round Robin 2019

सबसे पहले उन्होने परासिन ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन प्रतियोगिता खेली यहाँ पर लियॉन नें 9 राउंड में 3 जीत , 5 ड्रॉ और 1 हार के साथ 5.5 अंक बनाए और बड़े दिग्गजों के खिलाफ 2480 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अपना पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया

प्रतियोगिता की शुरुआत उन्होने  2376रेटिंग के साथ की 

और प्रदर्शन किया 2480 रेटिंग का !!

अंतिम राउंड में जब उन्हे नार्म के लिए जीत चाहिए थी उन्होने पराजित किया हमवतन फेनिल शाह को 

लियॉन - फेनिल , राउंड  9

प्रतिभा उम्रकी मोहताज नहीं होती ये साबित किया है एक बार फिर लियॉन नें 

पहले ही टूर्नामेंट में उन्होने ना सिर्फ नोर्म हासिल किया बल्कि अपनी रेटिंग भी +2400 कर दी 

Third Saturday 105, Novi Sad, Serbia

उसके बाद उन्होने भाग लिया 105वे थर्ड सटरडे मास्टर्स में और यहाँ पर उनका प्रदर्शन और निखर कर सामने आया और उन्होने 9 राउंड में 6 जीत , 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ 7 अंक बनाए और 2455 के प्रदर्शन के साथ दूसरा नार्म हासिल कर लिया । 

लगातार दूसरे टूर्नामेंट में वह शानदार लय में नजर आए 

फ़ाइनल रैंकिंग 9 राउंड के बाद 

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 nwweKrtg+/-
11
GMSavic Miodrag RSRB24867,50,0630,2597,57,15103,5
22
CMMendonca Leon LukeIND23767,00,5625,00976,012019,8
33
FMSai Agni Jeevitesh JIND23257,00,5526,00975,421015,8
45
FMJovanovic Bojan PSRB22705,00,0318,00954,73205,4
59
Shao WenbinCHN21534,50,0315,2594,53,302024,0
66
IMSredojevic IvanSRB22824,01,0310,75944,8810-8,8
78
Zhang LanlinCHN21894,00,0313,50943,74205,2
87
IMRunic ZoranBIH23463,00,028,75935,6710-26,7
910
Hu ZhihengCHN20972,50,019,0092,52,6420-2,8
104
WFMYanjinlkham BayarsaikhanMGL19680,50,001,5090,51,4620-19,2

और सिर्फ 12 दिन के अंदर यह उनका दूसरा आईएम नार्म था 

एक बार फिर उन्होने 2455 का प्रदर्शन किया 

भारत के साई अग्नि जीवितेश भी इस प्रतियोगिता से आईएम बन गए 

With this 19.8 Elo increase, Leon's Elo had now moved to 2428.

Mixed tournament, Novi Sad, Serbia

तीसरा और अंतिम नार्म हासिल किया उन्होने मिक्स्ड इंटरनेशनल नोवी साद  में जहां पर उन्होने 9 राउंड में अपराजित रहते हुए 3 जीत और 6 ड्रॉ के साथ  6 अंक जुटाये और 2452 रेटिंग के प्रदर्शन करते हुए अपना तीसरा और निर्णायक इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया । 

 

सभी प्रतिभागी एक साथ 

तो युवा लियॉन बहुत बहुत शुभकामनाए !

2452 के प्रदर्शन के साथ तीसरा आईएम नार्म 

देखे लियॉन का पसंदीदा मैच  :

लियॉन का परिवार ही उनका सबसे बड़ा सहयोगी है   | Photo: Sagar Shah at Goa GM 2018

 

उनके वर्तमान कोच विष्णु प्रसन्ना ,जीएम आरबी रमेश और आकाश 

तो नन्हें लियॉन चेसबेस इंडिया की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई !

सुने आज का शतरंज समाचार 

Interview with Leon by Avathanshu Bhat


Contact Us