FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

इंडियन क्वालिफायर - अधिबन नें प्रग्गा को किया बाहर

by Niklesh Jain - 08/05/2021

टॉप सीड ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर मे जगह बनाने के लिए चल रहे इंडियन टूर क्वालिफायर टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मे खिताब के प्रबल दावेदार  माने जा रहे आर प्रग्गानंधा को 3-1 से पराजित करते हुए शानदार अंदाज मे टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । अब अधिबन का सामना होगा वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम से जिन्होने आज सूर्या शेखर गांगुली को रैपिड 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद ब्लिट्ज टाईब्रेक मे 1.5-0.5 से मात दी । वही दूसरे सेमी फाइनल मे कल युवा डी गुकेश और अर्जुन इरीगासी आमने सामने होंगे जिन्होने क्रमशः आज मित्रभा गुहा और हर्षा भारतकोठी को पराजित किया । पढे यह लेख देखे लाइव विडियो विश्लेषण भी 



मेल्टवाटर इंडियन क्वालिफायर शतरंज – अधिबन नें किया प्रग्गानंधा को बाहर 

मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर का इंडियन ओपन जल्द ही आने वाला है और उसमें विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ चार भारतीय खिलाड़ियों को भी मौका मिलना है । विश्वनाथन आनंद की अनुपस्थिति मे विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा को मौका मिलना तय है जबकि दो अन्य स्थान के लिए 16 भारतीय खिलाड़ियों के बीच इंडियन क्वालिफायर शतरंज नॉक आउट आधार पर खेला जा रहा है। 

आज खेले गए क्वाटर फाइनल मुकाबलों मे खिताब के प्रबल दावेदार 15 वर्षीय सनसनी प्रग्गानंधा को भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें 3-1 से पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । दोनों के बीच चार रैपिड मुक़ाबले हुए जिसमें पहले दो मुक़ाबले तो ड्रॉ रहे और उसके बाद अधिबन नें शानदार एंडगेम तकनीक दिखाते अगले दोनों मुक़ाबले अपने नाम करते हुए अंतिम चार मे स्थान बना लिया । 

अन्य मुकाबलों मे 6 बार के राष्ट्रीय चैम्पियन और विश्वनाथन आनंद के प्रमुख सहयोगी रहे सूर्या शेखर गांगुली को

वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दियादोनों के बीच चार रैपिड मुक़ाबले 2-2 पर खत्म हुए पर रोमांचक टाईब्रेक मुक़ाबले मे अरविंद नें बाजी मारते हुए 3.5-2.5 से सेमी फाइनल मे जगह बना ली । 

डी गुकेश नें मित्रभा गुहा को पहले ही मैच में पराजित करते हुए  बढ़त हासिल की पर दूसरे मैच में उन्हे हार का सामना करना पड़ा , तीसरा मैच ड्रॉ रहा पर अंततः चौंथे में गुकेश नें जीतकर सेमी में जगह बनाई और अब उनके सामने होंगे अर्जुन एरिगासी 

अर्जुन एरिगासी भी सेमी फाइनल पहुँचने मे कामयाब रहे उन्होने  हर्षा भारतकोठी को 2.5-1.5 से पराजित किया हालांकि इस जीत में हर्षा की ओपेनिंग की सात चाल में हार का खासा योगदान रहा 

अब सेमी फाइनल मे डी गुकेश अर्जुन से तो अधिबन से अरविंद मुक़ाबला खेलेंगे । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर हुआ सीधा प्रसारण 

देखे सभी मुक़ाबले 





Contact Us