chessbase india logo

2022 फीडे कैंडीडेट में कोनेरु हम्पी को मिला प्रवेश

by Niklesh Jain - 03/06/2021

जब 2019 में भारत की भारत की महानतम महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें विश्व रैपिड चैम्पियन बनी थी तो विश्व खिताब जीतने का उनका एक सपना तो पूरा हुआ था पर कंही न कंही ना सिर्फ कोनेरु खुद बल्कि हर एक शतरंज प्रेमी उन्हे विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन बनते हुए देखना चाहता है , इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए कोनेरु हम्पी अब 2022 फीडे महिला कैंडीडेट मे जगह बनाने में कामयाब रही है । हम्पी को यह स्थान फीडे महिला ग्रां प्री में दूसरे स्थान पर रहने की बजह से मिला है । अब तक रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना , भारत की  कोनेरु हम्पी और रूस की लागनों काटेरयना का नाम अब तक 2022 फीडे कैंडीडेट के लिए जगह बना चुकी है । देखना होगा की क्या बचे हुए 5 नाम में भारत की हरिका द्रोणावल्ली भी शामिल हो पाएगी ?

भारत की कोनेरु हम्पी फीडे कैंडीडेट शतरंज के लिए चयनित 

भारत की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी के विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन बनने की दिशा मे एक बड़ी सफलता मिली है । विश्व महिला शतरंज कैंडीडेट 2022 मे उनकी जगह अब तय हो गयी है । आपको बता दे की फीडे कैंडीडेट 2022 को जीतने वाली महिला खिलाड़ी ही विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को चुनौती देंगी ।

हम्पी को यह जगह महिला ग्रां प्री सीरीज मे शीर्ष मे रहने की वजह से हासिल हुई है , आज जैसे ही जिब्राल्टर ग्रां प्री का खिताब कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें अपने नाम किया ,

कोनेरु हम्पी का चयन साफ हो गया । दरअसल हम्पी नें पिछले वर्ष स्कोलकोवो और मोनोको महिला ग्रां प्री मे शानदार प्रदर्शन के साथ ही 293 अंक हासिल कर लिए थे और दुर्भाग्य से कोविड के चलते वह आज सम्पन्न हुई जिब्राल्टर चैंपियनशिप मे भाग नहीं ले पायी थी ,पर बावजूद इसके वह कैंडीडेट मे जगह बनाने मे कामयाब रही । 

 


 


Contact Us