chessbase india logo

हरिकृष्णा टॉप 10 की ओर ! 2757.5 पहुंची लाइव रेटिंग !!

by Niklesh Jain - 04/09/2019

भारत के नंबर दो ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें पोलिश लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 11.5 महत्वपूर्ण अंक जोड़ते हुए 2757.5 अंको के साथ 3 स्थानो का सुधार करते हुए विश्व में 16 वां स्थान हासिल कर लिया । कुछ दिनो पहले ही विश्वनाथन आनंद 2765 अंको के साथ विश्व टॉप 10 में एक बार फिर जगह बनाते हुए 9वे स्थान पर पहुँच गए है । अगर हरिकृष्णा अपना यूं ही खेल जारी रखते हुए तो बहुत संभव है की इतिहास में पहली बार दो भारतीय खिलाड़ी विश्व टॉप 10 में जगह बना ले । इनके बाद भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती 2718 अंको पर है । चार दिन बाद विश्व कप शुरू होने वाला है और विश्वनाथन आनंद के फीडे विश्व कप से नाम वापस ले लेने के बाद हरीकृष्णा ही भारत के ओर से प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी होंगे ऐसे में उनका अच्छी लय के साथ विश्व कप में जाना भारत के लिए अच्छा संकेत है । पढे यह लेख 

भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें पोलिश लीग में अब तक खेले  6 मुकाबलों में 4 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाते हुए 2905 के रेटिंग प्रदर्शन के साथ 11.5 अंको की रेटिंग बढ़त के साथ अपनी लाइव रेटिंग 2757.5 पहुंचा दी है 

सबसे पहली जीत तब आई जब हरि नें चौंथे राउंड में पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए पोलैंड के ग्रांड मास्टर हेबेरेला बार्लोमीज को क्वीन गेंबिट डिकलाइन ओपनिंग में 50 चालों में पराजित किया । इस मुक़ाबले में हरि नें अपने शानदार खेल से अपने विरोधी को काफी परेशान किया और गलतियाँ करने पर मजबूर किया । सबसे खास उनका ऊंट का बलिदान कर चार प्यादो की बढ़त बनाना रहा और उन्होने एक अच्छी जीत दर्ज की 

देखे फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन का विडियो विश्लेषण 

हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से  

दूसरी जीत आई 5वे  राउंड में और उन्होने इस बार काले मोहरो से मजबूत खिलाड़ी कस्पर पीओरून को मात देते हुए अपनी टीम को एक बार जीत से योगदान दिया 

छठे राउंड में हरिकृष्णा नें जीत की हेट्रिक लगा दी और  पोलैंड के ही अन्य ग्रांड मास्टर अलेक मिस्टा को काले मोहरो से मार्शल ओपनिंग में 114 चाल चले मैराथन मुक़ाबले में मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की 

मेजबान पोलैंड के शीर्ष खिलाड़ी राड़ास्लाव वोटजसटेक 2866 का प्रदर्शन के साथ है । सातवे राउंड में विश्व रैंकिंग में 16 वे स्थान पर पहुंचे हरीकृष्णा और विश्व नंबर 19 पर पहुंचे राड़ास्लाव के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा नें पूरे समय दबाव बनाने की कोशिश की पर राड़ास्लाव सही बचाव करने में सफल रहे और मैच 47 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुआ । ( फाइल फोटो - प्राग ओपन )

सातवे राउंड में ड्रॉ खेलने के बाद हरि एक बार फिर आठवे राउंड में जीत की राह में लौट आए और राय लोपेज में अपने घोड़े  का बलिदान करते हुए एक बार फिर अपनी गहरी तैयारी और समझ का परिचय दिया और 29 चालों में जोरदार जीत दर्ज की 

इसी वर्ष शेनज़ेन मास्टर्स से हरि नें अपने खेल के स्तर में गज़ब का बदलाव किया है और पीछे मुड़कर नहीं देखा उम्मीद है यह सफर जारी रहेगा 

हरिकृष्णा और आनंद के बीच अब मात्र 7.5 अंको का अंतर है उम्मीद है एक दिन दोनों खिलाड़ी शीर्ष 10 में साथ साथ होंगे 


Contact Us