गुकेश नें रचा इतिहास :उम्र 16 और हुए 2700 के पार
भारत के डी गुकेश नें आखिरकार 2700 रेटिंग को पार करते हुए वो इतिहास बना ही दिया जिसका सभी इंतजार कर रहे थे ,मात्र 16 वर्ष के गुकेश नें बेल मास्टर्स शतरंज के तीसरे क्लासिकल मुक़ाबले में प्रतियोगिता के टॉप सीड वियतनाम के दिग्गज ग्रांड मास्टर ले क्वांग लिम को पराजित करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2704 पर पहुंचा दिया है और ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी तो विश्व में तीसरे सबसे कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी बन गए है । गुकेश के पास अभी इस प्रतियोगिता में बचे हुए 6 राउंड में भी अपनी रेटिंग को और बेहतर करने का मौका होगा जिस पर सबकी नजरे होंगी । पढे यह लेख
बील मास्टर्स शतरंज – गुकेश ने रचा इतिहास लिम को हराकर 2700 के पार
भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें आखिरकार इतिहास रचते हुए 2700 फीडे रेटिंग अंक हासिल कर ली है । बेल मास्टर्स क्लासिकल शतरंज के तीसरे राउंड में उन्होने एशिया के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम को काले मोहरो से पराजित करते हुए अपनी रेटिंग को 2704 अंको तक पहुंचा दिया है
और ऐसा करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के तो दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । गुकेश अब विश्व रैंकिंग में 33 वे स्थान पर पहुँच गए है और विश्वनाथन आनंद (2756) , हरीकृष्णा ( 2720) और विदित गुजराती ( 2714) के बाद चौंथे नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए है ।
गुकेश नें लिम के खिलाफ क्यूजीडी ओपनिंग में शानदार खेल दिखाया और विरोधी राजा पर जोरदार आक्रमण के साथ 49 चालों मे जीत हासिल की ।
इससे पहले दूसरे राउंड में उज्बेकिस्तान के वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को पराजित करते हुए अपनी रेटिंग को 2699 अंको पर पहुंचा दिया था । काले मोहरो से खेलते हुए गुकेश नें सिसिलियन पेलिकान ओपनिंग में अब्दुसत्तारोव के राजा के ऊपर जोरदार आक्रमण करते हुए 47 चालों में शानदार जीत हासिल की थी
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
With his win today, @DGukesh not only crossed 2700 Elo, he also became the new leader of the #BielChess GMT Triathlon!
— Biel Chess Festival (@BielFestival) July 16, 2022
Convincing performance by Gukesh in Classical #Chess so far - tomorrow 2.p.m. CEST Blitz is on the agenda, all players will face each other twice! pic.twitter.com/ciPc19EXtu
फिलहाल तीन राउंड के नाद गुकेश 2.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है ।