गोवा इंटरनेशनल R 8 – रोमांचक होती जंग !
गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में सातवे और आठवे राउंड के मुक़ाबले के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले । अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर पेट्रोसियन मेनुएल नें अपने अपराजित रहने के रिकार्ड को बरकरार रखते हुए 7 अंको के साथ एकल बढ़त कायम रखी है । सातवे राउंड मे उन्होने पहले हमवतन सहकयान समवेल के साथ ड्रॉ खेला और फिर भारत के इनियान पी को आठवे राउंड में हराते हुए खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिये है हालांकि अभी दो राउंड बाकी है और उन्हे अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा । आज भारत के शीर्ष बोर्ड पर खराब दिन बीता और उसके अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी हार गए । हालांकि भारत के नीलेश सहा और अनुज श्रीवात्रि ग्रांडमास्टर के उपर जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख
दूसरे बोर्ड पर टॉप सीड वेनुएजेला के इतुरिजागा एडुयार्डो नें अर्मेनिया के सहकयान समवेल को पराजित करते हुए सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ।
भारत के युवा खिलाड़ियों नें जरूर आज कुछ बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को मात देकर कुछ अच्छी खबर दी ।
भारत के नीलेश सहा नें बेल्जियम के ग्रांड मास्टर वादिम मलखटकोव को मात दी और अब उनका इंटरनेशनल मास्टर नार्म तय नजर आ रहा है साथ ही वह प्रतियोगिता में अब शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है देखना होगा अंतिम दो राउंड में वह कैसा प्रदर्शन करते है
तो अनुज श्रीवात्रि नें हमवतन ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश को पराजित किया । मध्य प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ी अनुज श्रीवात्रि नें एम आर वेंकटेश को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अच्छी वापसी की है और अब वह 5.5 अंको के साथ प्रतियोगिता में बेहतर करने की और बढ़ रहे है । सबसे पहले टॉप सीड इतुरिजागा से ड्रॉ खेलने के बाद ग्रांड मास्टर के खिलाफ यह उनका दूसरा स्कोर रहा
युवा ग्रांड मास्टर देबाशीष दास और अनुभवी दिग्गज ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से के बीच भी मुक़ाबला हुआ और जीत युवा जोश की हुई । लगभग बराबर चल रहे मैच में थिप्से नें अचानक एक बड़ी गलती कर दी और मात्र 22 चाल में ही खेल समाप्त हो गया
जबकि इस बोर्ड पर युवा प्रणव पर अनुभवी अभिजीत कुंटे का अनुभव काफी भारी पड़ा
इंटरनेशनल मास्टर नुबेरशाह को वन्तिका अग्रवाल को हराने में बहुत दमखम लगाना पड़ा पर अंततः जीतने में कामयाब रहे
बोलती तस्वीरे
सागर - "आज अगर काम जल्द खत्म हुआ तो रात का खाना कंही बाहर खाएँगे " अमृता - "रहने दो तुम देर तक इंटरव्यू लेते हो और रोज ही ऐसे कहते हो "
भारत सिंह - " अरे गोपा ये दिल्ली ओपन 2020 का कितना एंट्री आ गया है बताना जरा "
शायद दूसरी ओपनिंग खेलता तो आज जीत जाता !
चेसबेस इंडिया के शाहिद अहमद सोचते हुए ........20 मिनट हो गए रिकार्ड करते करते कितना और खेलोगे भाई लोग
एडम तुखेव अपने विरोधी स्टुपाक किरिल का दिमाग पढ़ने की कोशिश करते हुए !
अगर आपने राउंड 5 का लेख ना पढ़ा हो तो यह विडियो देखना ना भूले
Pairings/Results
Round 9 on 2019/06/24 at 1000 hrs