FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे रेटिंग - कार्लसन - करूआना पहुंचे करीब , आनंद और हम्पी अभी भी शीर्ष भारतीय

by Niklesh Jain - 01/02/2020

आज विश्व शतरंज संघ नें अपनी फरबरी की ताजा विश्व शतरंज रैंकिंग्स जारी कर दी है । अगर बात करे विश्व स्तर की तो मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व नंबर 1 मेगनस कार्लसन और विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना के बीच का अंतर एक बार काफी घटा है और कैंडीडेट्स टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फबियानों का टाटा स्टील जीतकर लय मे लौटना विश्व शतरंज का नया रोमांच लेकर आया है । भारतीय उम्मीद का भार एक बार फिर विश्वनाथन आनंद के कंधो पर ही है और वह 15 वे स्थान पर है । जबकि विदित और हरिकृष्णा से आने वाले समय मे सुधार की उम्मीद रहेगी । अगर बात करे महिला वर्ग की तो विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का असर कोनेरु हम्पी की विश्व रैंकिंग्स पर नहीं पड़ा है और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि हरिका द्रोणावल्ली नौवे स्थान पर बरकरार है । पढे यह लेख 



फीडे विश्व शतरंज रैंकिंग – कार्लसन – फबियानों में घटा अंतर आनंद 15 वे स्थान पर 

                     महिलाओं में कोनेरु हम्पी विश्व नंबर 3 पर बरकरार 

 

लौसेन ,स्विट्जरलैंड , विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) द्वारा 1 फरवरी को जारी ताजा शतरंज रैंकिंग्स में कई बदलाव देखने को मिले है । पुरुष वर्ग की बात करे तो मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की नंबर एक की रैंकिंग तो बनी हुई है पर 10 अंको की कमी के साथ उनकी रेटिंग अब 2862 अंक हो गयी है और दूसरे स्थान पर अमेरिका के फबियानों करूआना अपनी रेटिंग में 20 अंक जोड़ते हुए अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 2842 में पहुँच गए है

और इस तरह पहले और दूसरे स्थान का अंतर घटकर 50 से सिर्फ 20 अंक का रह गया है । शीर्ष दस के अन्य खिलाड़ियों में चीन के डींग लीरेन (2805),रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक (2777)और इयान नेपोंनियची (2774),अर्मेनिया के लेवान अरोनियन (2773),अमेरिका के वेसली सो (2770),अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव (2770),फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव (2770)और अजरबैजान के तिमूर राद्जबोव (2765) क्रमशः तीसरे से दसवें स्थान तक है । 

भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में 50 वर्षीय विश्वनाथन आनंद (2755) 15 वे स्थान पर है साथ ही अभी भी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है । जबकि विदित गुजराती (2721) 26वे ,पेंटाला हरिकृष्णा (2713) 29 वे, अधिबन भास्करन (2654) अंक के साथ 92 वे स्थान पर है ,शीर्ष 100 में कोई अन्य भारतीय जगह नहीं बना सका है 

TOP 20 PLAYERS FEBRUARY 2020

महिला वर्ग में बात करे चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन हू ईफ़ान 2664 अंक के साथ पहले तो चीन की ही मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून 2583 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है ।

भारत की कोनेरु हम्पी 2580 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है और आने वाले टूर्नामेंट में वह विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पीछे छोड़ सकती है ।अन्य खिलाड़ियों में रूस के आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना (2579) और रूस की लागनों काटेरयना (2552),उक्रेन की मारिया मुजयचूक (2552) और अन्ना मुजयचूक (2539) ,लिथुयानिया की विक्टोरिजा मिलयाते (2538) ,

भारत की हरिका द्रोणावल्ली (2518) ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे (2515) अंक के साथ क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भक्ति कुलकर्णी (2404) 59वे ,तनिया सचदेव (2397) 65वे ,वैशाली आर (2383) 77वे ,पद्मिनी राऊत (2372) 89वे और सौम्या स्वामीनाथन (2369) 93वे स्थान पर है । 

TOP 20 WOMEN FEBRUARY 2020


जूनियर बालक वर्ग में भारत की कमान अब निहाल और प्रग्गानंधा के हाथो में आ गयी और दोनों क्रमशः 11वे और 12वे स्थान पर है 

विश्व जूनियर के पदक विजेता अभिमन्यु पौराणिक विश्व जूनियर रैंकिंग्स में 13 वे स्थान पर है 

भारत की आर वैशाली जूनियर बालिका खिलाड़ियों में सबसे आगे है और शीर्ष 10 में शामिल हो गयी है  

जबकि दिव्या देशमुख शीर्ष 20 में 20 वे स्थान पर शामिल है 

देखे सभी रेटिंग लिस्ट 

 




Contact Us