एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप R2: प्रग्गा नें अनीश को दी मात
एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी भारत के आर प्रग्गानंधा नें शानदार प्रदर्शन किया और विश्व के नंबर 6 खिलाड़ी अनीश गिरि को मात देते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । दूसरे राउंड के पहले सोशल मेडिया पर अनीश नें प्रग्गानंधा क चिढ़ाते हुए मज़ाकिया अंदाज मे लिखा की "मैं बच्चे को सम्हलाने जा रहा हूँ " जबकि मैच के बाद कोच रमेश नें इसका जबाब देते हुए लिखा की "बच्चे को छुट्टी मिल गयी है " ! खैर दूसरे दिन मेगनस कार्लसन नें नीमन हंस से एक मैच हारने के बाद लगातार तीन जीत से वापसी की और 3-1 से दिन अपने नाम किया जबकि अलीरेजा नें लिम को तो अरोनियन नें डूड़ा को पराजित किया । पढे यह लेख
एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज – प्रग्गानंधा की लगातार दूसरी जीत , अब विश्व नंबर 6 अनीश गिरि को हराया
एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा का शानदार खेल जारी रहा और उन्होने इस बार विश्व नंबर 6 अनीश गिरि को पराजित करते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की । दोनों के बीच चार रैपिड मुकाबलों का राउंड खेला गया जिसमें पहले तीन मैच ड्रॉ रहने से स्कोर 1.5-1.5 पर था और चौंथे मैच मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अनीश अच्छी स्थिति मे थे पर नीमजो इंडियन ओपेनिंग मे खेल की 21वीं चाल मे बड़ी गलती कर गए और इसके बाद प्रग्गानंधा नें उन्हे कोई मौका नहीं दिया
और 81वीं चाल मे जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड को 2.5-1.5 से जीत लिया ,अनीश गिरि की यह लगातार दूसरी हार रही।
सोशल मीडिया पर मज़ाकिया नोकझोक भी चर्चा का विषय रही
Gonna be babysitting Pragg in three hours. Come watch!🔥♟ pic.twitter.com/F8HfZznJ7q
— Anish Giri (@anishgiri) August 16, 2022
Baby’s day out! @rpragchess wins his second match with 2.5-1.5 over Anish at #FTXCryptoCup Miami
— Ramesh RB (@Rameshchess) August 16, 2022
Blunder in game 4 be like https://t.co/J6AhGfGqEW
— Anish Giri (@anishgiri) August 16, 2022
अन्य मुकाबलों मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें यूएसए के नीमन हंस मोके को 3-1 से
और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें वितयनम के ले कुयांग लिम को 2.5-0.5 से सीधे पराजित किया जबकि लेवान अरोनियन नें यान डूड़ा को टाईब्रेक मे जाकर 3.5-2.5 से पराजित किया ।
अब तक के सभी मुक़ाबले
2 राउंड के बाद कार्लसन और प्रग्गानंधा 6 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।
राउंड 2 के मुक़ाबले का सीधा विश्लेषण