chessbase india logo

कैसे बदला फीडे कैंडिडैट 2024 पहुँचने का रास्ता , फीडे ग्रां प्री का अब नहीं रहेगा महत्व

by Niklesh Jain - 10/01/2023

मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की अगली विश्व चैम्पियनशिप ना खेलने की घोषणा के बाद से यह तो तय हो गया है की अगला विश्व चैम्पियन अब यान नेपोमनिशी और डिंग लीरेन में से कोई एक होगा ! पर अब से दो दिन पहले फीडे काउंसिल नें आने वाली 2024 फीडे कैंडिडैट को लेकर कुछ बड़े बदलाव करते हुए  इसे बेहद रोचक बनाने का काम कर दिया है । आने वाले फीडे कैंडिडैट 2024 में चयनित होने के रास्ते में सबसे बड़ा  बदलाव फीडे ग्रां प्री को इस साइकल से अलग कर देना है । हिन्दी चेसबेस इंडिया के इस लेख से जाने की कैसे आने वाले समय में यह खिलाड़ियों को प्रभावित करेगा ! 

फीडे नें बदला फीडे कैंडिडैट में चयनित होने का तरीका, इसको जीतने वाला ही देता है विश्व चैम्पियन को चुनौती

लोजेन ,स्विट्जरलैंड ,शतरंज में विश्व चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन को चुनौती देने के लिए किसी भी खिलाड़ी को फीडे कैंडिडैट टूर्नामेंट जीतना होता है । फीडे कैंडिडैट में दुनिया के चुने हुए आठ खिलाड़ी खेलते है ,अब फीडे नें एक बार फिर इसमें चयनित होने वाले पैमानो को बदल दिया है । सबसे बड़ा बदलाव अब फीडे ग्रां प्री को इस पैमाने से बाहर कर देना है । आइये समझते है की इसमें क्या बदलाव हुए ।

विश्व चैंपियनशिप हारने वाले खिलाड़ी को 2024 के फीडे कैंडिडैट में पहले की तरह स्थान मिलता रहेगा ,इस वर्ष रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन के बीच विश्व चैंपियनशिप में जीतने वाला खिलाड़ी विश्व चैम्पियन बन जाएगा तो हारने वाला कैंडिडैट में जगह बना लेगा ।

इसके बाद अब फीडे विश्व कप के पहले तीन स्थान में आने वाले खिलाड़ियों को फीडे कैंडिडैट में स्थान मिलेगा ।

जबकि फीडे ग्रांड स्विस में पहले दो स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पांचवे और छठे स्थान पर चयनित होने का आधिकार मिलेगा ।

इसके बाद सबसे बड़ा बदलाव सातवे स्थान के लिए किया गया है जिसमें अब दुनिया के कई प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के टूर्नामेंट खेलने और जीतने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंक बनाने वाले खिलाड़ी को फीडे कैंडिडैट में सातवे स्थान पर चयनित होने का मौका मिलेगा ।

आठवा और अंतिम स्थान उस खिलाड़ी को मिलेगा जो इन माध्यम से तो चयनित नहीं हो पाया है पर फीडे विश्व रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ होगा । अगर अंतिम समय में किसी खिलाड़ी के हटने से जगह खाली होगी तो विश्व कप और ग्रांड स्विस की रैंक के आधार पर खिलाड़ी का चयन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर किया जाएगा ।

भारत के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर – वैसे तो आज तक पुरुष वर्ग में विश्वनाथन आनंद के अलावा कोई भी दूसरा भारतीय फीडे कैंडिडैट में स्थान बनाने में कामयाब नहीं हुआ है पर भारत के युवा खिलाड़ियों जैसे डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन आने वाली फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने की क्षमता रखते है

जबकि विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह कमाल दिखा सकते है ।

पढे फीडे का पूरा लेख 

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के इस विडियो के माध्यम से कैसे बदला है ये रास्ता 

 


Contact Us