FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे ग्रां प्री में पेंटाला हरिकृष्णा होंगे अकेले भारतीय

by Niklesh Jain - 20/02/2019

कल शाम विश्व शतरंज नें आगामी केंडीडेट की चयन प्रक्रिया को एक और कदम आगे बढ़ाते हुए फीडे विश्व ग्रां प्री शतरंज प्रतियोगिता के मैच स्थल और चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी और अच्छी बात यह है की भारत का प्रतिनिधित्व एक बार फिर पेंटाला हरिकृष्णा के हाथ में होगा । वह रीगा , हेम्बर्ग और तल अविव में तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और उम्मीद है अपने पिछले बार के अनुभव का फायदा लेकर वह इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे । जैसा की हम सभी जानते है ग्रां प्री  के सभी मुकाबलो के बाद सयुंक्त रूप से शीर्ष 2 में जगह बना लेने वाले खिलाड़ी फीडे केंडीडेट के लिए छनित होते है इस लिहाज से हरिकृष्णा से भारत को इस बार और उम्मीद होगी । वैसे मुक़ाबला कटाई आसान नहीं होगा और विश्व टॉप 20 के लगभग सभी खिलाड़ी इसमें भाग लेते नजर आएंगे । पढे यह लेख साथ ही देखे आज का शतरंज समाचार । 



तो क्या हरिकृष्णा इस बार केंडीडेट मे पहुँचने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे ?

फीडे नें जो सूची जारी की है उसके अनुसार हरि रिगा ,हैमबर्ग और ताल अविव में प्रतिभागिता करेंगे । 

सबसे पहला मुक़ाबला हरि के लिए आएगा लातविया के शहर रिगा में जहां जुलाई 11 से 25 ग्रां प्री का मुक़ाबला खेला जाएगा 

दूसरा मुक़ाबला होगा जर्मनी के खूबसूरत शहर हैमबर्ग में जो की नवंबर 8 से 18 के दौरान खेला जाएगा 

अंतिम चरण 10 से 24 दिसंबर को इज़राइल के तल अविव में खेला जाएगा । 

प्रतियोगिता की कुल पुरूष्कार राशि 8 लाख डालर होगी । 

सान 2013 सितंबर के बाद हरि नें अपनी रेटिंग हमेशा +2700 बनाए रखी है जो उनके बढ़ते स्तर और अनुभव को दर्शाता है ।

देखे आज का शतरंज समाचार 

 

 




Contact Us