chessbase india logo

क्या वेंजून बचा पाएँगी अपना विश्व खिताब ?

by Niklesh Jain - 14/07/2023

मौजूदा विश्व महिला चैम्पियन जू वेंजून वर्ष 2018 से लगातार तीन बार से विश्व चैम्पियन है और फिलहाल अपने देश चीन में हमवतन ली टिंगजे से खिताब को बचाने के लिए मुक़ाबला खेल रही है । वेंजून नें कुछ दिन पहले सम्पन्न हुए शारजाह मास्टर्स में प्रतिभागिता की थी और यह क्लासिकल शतरंज में लंबे समय बाद उनका कोई बड़ा टूर्नामेंट था , वहीं टिंगजे फीडे कैंडिडैट को जीतकर विश्व खिताब की चैलेंजर बनी थी । फिलहाल 12 राउंड की चैंपियनशिप में टिंगजे 3.5-2.5 से आगे चल रही है और अब जब छह राउंड बाकी है सवाल यह है की क्या वेंजून अपना खिताब बचा पाएँगी या लेई टिंगजे के रूप में नई विश्व महिला शतरंज चैम्पियन दुनिया को मिलेंगी ? पढे यह लेख 

विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप - ली टिंगजे नें बनाई बढ़त ,3.5-2.5 से हुई आगे

विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का आज आधा पड़ाव पूरा हॉप गया है और छह मैच के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून अपनी चैलेंजर चीन की ही ली टिंगजे से 3.5-2.5 से पीछे चल रही है ।

पहले चार मुक़ाबले ड्रॉ होने के बाद पांचवें मुक़ाबले में ली टिंगजे नें पांचवें मैच में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में 65 चाल चले मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए

प्रतियोगिता में पहली बार बढ़त हासिल कर ली ,दोनों के बीच छठा मुक़ाबला बराबर रहा और फिलहाल टिंगजे 3.5-2.5 से आगे चल रही है ।

यह मैच दो चीनी शहरों में आयोजित किया जा रहा है ,मैच का पहला हाफ शंघाई में पूरा हो गया जहां से जू आती है और अब अगले छह मैच चोंगकिंग में होंगे जहां से टिंगजे आती है । मैच में क्लासिकल शतरंज के कुल 12 मुक़ाबले होने है


Contact Us