विश्व महिला शतरंज - हरिका द्रोणावल्ली भी हुई बाहर
खानती मनसीस्क, रूस में भारतीय ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली की रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक के हाथो हार के बाद विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी है । आज हुए टाईब्रेक मुक़ाबले में पहले ही रैपिड में हरिका को हार का समाना करना पड़ा और वह 1-0 से पिछड़ गयी । मुक़ाबले में बने रहने के लिए उन्हे हर हाल में अगला रैपिड जीतना था और उन्होने उसे जीतकर खुद को दौड़ में बनाए रखा । पर उसके बाद उन्हे टाईब्रेक के और छोटे फॉर्मेट में पहले हार का सामना करना पड़ा और फिर अंतिम बाजी ड्रॉ हो गयी । और इस तरह हरिका 3.5-2.5 से पराजित होकर विश्व चैंपियनशिप में अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा सकीं । भारत की ओर से पहले ही कोनेरु हम्पी ,पदमिनी राऊत और भक्ति कुलकर्णी विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी थी । पढे यह लेख ।
दुनिया भर से चुने हुए 64 सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों के बीच नॉक आउट आधार पर खेली जा रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में भारत की एकमात्र उम्मीद हरिका द्रोणावल्ली को रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक के हाथो 3.5-2.5 से पराजय का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वह विश्व शतरंज चैंपियनशिप से बाहर हो गयी है ।
पिछली बार शीर्ष 4 में पहुँचने वाली हरिका इस बार अंतिम 8 में भी जगह नहीं बना सकी हालांकि इस प्रतियोगिता में वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय रही उनसे पहले भक्ति कुलकर्णी और पदमिनी राऊत राउंड 1 में , कोनेरु हम्पी राउंड 2 में तो अब हरिका राउंड 3 में इस प्रतियोगिता से बाहर हो गयी ।
राउंड 3 के परिणाम -
Alexandra Kosteniuk: Harika is a very strong player so I didn't expect it to be easy. And actually I lost to her in Sochi in 2015 on tie-break. It's always nice to win especially in a knock-out event. I am happy to win but tomorrow is a new game #ugrachess https://t.co/fnf46dWwvA pic.twitter.com/2Tn4HKswxI
— chessugra (@ugrachess) November 11, 2018
देखे आज के टाईब्रेक का हिन्दी विश्लेषण और सब्सक्राइब करे हमारा हिन्दी यूट्यूब चैनल
देखे राउंड 3 के सभी मैच