FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

ऑनलाइन ओलंपियाड : भारत पहुंचा क्वाटर फाइनल , उक्रेन से होगा मुकाबला

by Niklesh Jain - 10/09/2021

फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम नें पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल करते शानदार अंदाज में क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब पूल सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम उक्रेन से भारत अंतिम चार में पहुँचने की जंग लड़ेगा । तीसरे और अंतिम दिन भारतीय टीम नें हंगरी की टीम को हराकर शानदार शुरुआत की और एक बार फिर कप्तान आनंद नें शानदार खेल से सभी को प्रेरित किया और अंतिम आठ में स्थान तय किया ,इसके बाद भारत नें मोलदोवा को भी आसानी से पराजित कर अपना शीर्ष स्थान तय किया । हालांकि अंतिम मुक़ाबले में स्लोवेनिया से ड्रॉ खेलना चौंकाने वाला रहा । वैसे आज कोनेरु हम्पी , विदित गुजराती और प्रग्गानंधा नें भी शानदार जीत से लय मे वापसी कर ली हालांकि जूनियर बालिका वर्ग में सविता की लगातार हार से वैशाली पर दवाब पड़ना तय है । पढे यह लेख 



फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड – भारत पहुंचा क्वाटर फाइनल 

गत वर्ष की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के टॉप डिविजन मे तीसरे दिन भी शानदार खेल दिखाते हुए क्वाटर फाइनल मे पहुँचने मे कामयाब रही है । भारतीय टीम नें अंतिम दिन तीन मुक़ाबले खेले जिसमें 2 जीत और 1 ड्रॉ के साथ टीम 16 अंको के साथ पूल बी पर शीर्ष पर रही और अब क्वाटर फाइनल मे भारत का मुक़ाबला पूल सी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम उक्रेन से होगा । 

कल लगातार तीन मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंचने के बाद भारत नें आज एक बार फिर विश्वनाथन आनंद के कमाल से हंगरी को सातवे राउंड मे हराते हुए प्ले ऑफ मे अपना स्थान तय किया

, आनंद नें इस मैच मे हंगरी के शीर्ष खिलाड़ी विक्टर एरोद्स को किंग पान एंडगेम में मात दी

 उनके अलावा कोनेरु हम्पी ,निहाल सरीन नें भी जीत दर्ज की और भारत 4-2 से यह मुक़ाबला जीतने मे कामयाब रहा । 

देखे राउंड 7 के सभी मुक़ाबले 

इसके बाद भारत नें अगले मैच मे टीम को बदला और विदित गुजराती ,तनिया सचदेव ,भक्ति कुलकर्णी ,प्रग्गानंधा की मदद से मोलदोवा को 5-1 से पराजित कर दिया और इसके साथ ही भारत का पूल पर शीर्ष स्थान तय हो गया । 

इस मुक़ाबले के साथ ही विदित नें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की जो भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी थी , विदित नें अनुभवी विक्टर बोलोगन को पराजित किया 

तो प्रग्गानंधा का भी जीतना टीम के लिए बेहद अच्छी खबर बनकर सामने आया 

देखे राउंड  8 के सभी मुक़ाबले 

हालांकि इसके बाद भारत को झटका देते हुए दौड़ से बाहर स्लोवेनिया की टीम नें नौवे राउंड मे भारत को 3-3 से ड्रॉ खेलने पर विवश कर दिया ।

इस मैच मे विदित और प्रग्गानंधा तो जीते पर भक्ति और सरिता की हार ने मैच भारत की पकड़ से दूर कर दिया । 

देखे राउंड 9 के सभी मुक़ाबले 

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

Rank table पूल बी 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
India97201637,50
23
Hungary97111533,00
32
Azerbaijan95221232,50
47
Shenzhen China9414927,52
54
France9333927,50
66
Slovenia9333927,00
75
Sweden9405827,50
88
Belarus9315726,50
910
Moldova9126415,50
109
Egypt9018115,50

भारत अब अपना अगला मुक़ाबला क्वाटर फाइनल का 13 सितंबर को खेलेगा  भारत पूल सी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम उक्रेन से तो हंगरी को रूस से मुक़ाबला खेलना होगा 

Rank table पूल सी 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
Russia99001846,00
23
Ukraine97111533,50
32
Germany97021435,50
46
Israel95041031,00
55
Spain9414929,00
64
Italy9324824,50
77
Argentina9315722,50
88
Latvia9126420,50
910
Czech Republic9117313,00
109
Paraguay9108214,50



Contact Us