17वां दिल्ली इंटरनेशनल:बना इतिहास,रोमांचक यात्रा शुरू
17 सालों पहले बुना गया एक सपना आज एक ऐसे पायदान पर जा पहुंचा जो भारतीय शतरंज के लिए एक इतिहास बन गया । अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान नें अपने दो बेहतरीन साथियों एके वर्मा और गोपाकुमार के साथ हर वर्ष इस अकल्पनीय सपने की बुनियाद रखी और साथ ही दिल्ली शतरंज संघ के अनगिनत कार्यकर्ताओं के योगदान को भी आप कम करके नहीं आंक सकते । भारतीय शतरंज जगत में 1 करोड़ की पुरूष्कार राशि छूने वाला दिल्ली इंटरनेशनल इतिहास का पहला टूर्नामेंट बन गया । क्रिकेट को सर्वोपरि मानने वाले भारत में शतरंज नें एक नया मुकाम हासिल किया । साथ ही साथ तीनों वर्गो में मिलाकर 3000 खिलाड़ियों की उपस्थिती की संभावना नें ही इसे एशिया ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े ओपन मैच का तमगा दे दिया है । खैर पहले दिन हुए मुक़ाबले में अधिकतर शीर्ष खिलाड़ियों नें आसान जीत दर्ज की । पर हालांकि हर्षा भारतकोठी जरूर उलटफेर का शिकार हुए । चेसबेस इंडिया की दिल्ली ओपन की पहले राउंड की विस्तृत रिपोर्ट ।
दिल्ली में इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज करीब 1500 खिलाड़ियों की मोजूदगी में 17वे दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई ।
पहले दिन की बात करे तो मुख्यतः अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे । पहले बोर्ड पर टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख अमानतोव नें भारत के राजश्री दत्ता को पराजित किया और एक जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की ।
हर्षा को लगा झटका
प्रतियोगिता में अभी वर्ग ए और बी के मुक़ाबले शुरू हुए है जबकि वर्ग सी के मुक़ाबले 13 जनवरी से खेले जाएंगे ।
सीधा प्रसारण
चेसबेस इंडिया हिन्दी हर दिन दिल्ली इंटरनेशनल पर अपनी एक खास रिपोर्ट और सीधा प्रसारण देता रहेगा और इसके लिए आपको सबस्क्राइब करना होगा हमारा हिन्दी यू ट्यूब चैनल
चेसबेस इंडिया नॉलेज सेंटर
राउंड 2 के मुक़ाबले
Round 2 on 2019/01/10 at 09:30 hrs