chessbase india logo

कौन बन पाएगा COB 3 का विजेता ? फैसला होगा आज

by Niklesh Jain - 21/11/2020

हास्य के माहिर खिलाड़ी "कोमेडियन ऑन बोर्ड" पर शतरंज मे खुद को बेहतर साबित करने मे लगे हुए है और यकीन मानिए हास्य ,रोमांच और रहस्य के साथ साथ शतरंज के बेहतरीन दाँवपेंच से भरा यह टूर्नामेंट लाखो लोगो को अपनी और खीच रहा है पहले दो दिन के मुक़ाबले के बाद देश दुनिया के जाने माने 32  हास्य के माहिर खिलाड़ियों के बीच नॉक आउट आधार पर हुए शतरंज के मुकाबलों मे तीन राउंड की ज़ोर आजमाइश के बाद अब सिर्फ 4 खिलाड़ी बाकी रह गए है । पिछले बार के विजेता अनिर्बान दास गुप्ता के अलावा वैभव सेठिया , जोएल डिसूजा और इस पूरे विशाल कार्यक्रम के आयोजक कॉमिकस्तान विजेता रहे समय रैना भी तमाम मुश्किलों को पार करते हुए सेमी फ़ाइनल मे पहुँच गए है । आज सेमी फाइनल और फाइनल दोनों मुक़ाबले खेले जाएँगे ! पढे यह लेख और गोता लगाए हास्य और शतरंज के रोमांच मे ... 

कोविड 19 के आने के बाद बहुत सारी परेशानियाँ पूरी दुनिया के सामने आई और आज भी दुनिया इससे जूझ रही है लेकिन इस दौर मे भी कुछ अच्छा हुआ है तो उसमें से भारतीय शतरंज जगत को एक बड़ा फायदा पहुंचा है जी हाँ फिलहाल जो कोमेडियन ऑन द बोर्ड ऑनलाइन टूर्नामेंट चल रहा है यह शायद भारतीय शतरंज इतिहास का ऑनलाइन देखा जा रहा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है । देश के 32 बेहतरीन कोमेडियन जो हमेशा हमें अपने गहरी बौद्धिक समझ वाले हास्य और व्यंग से चौंकाते और हँसाते है अब शतरंज के बोर्ड पर एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित करने मे लगे हुए है । हालांकि दो दिन से चल रही यह जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है और कल खेले गए प्री क्वाटर फ़ाइनल और फाइनल के मुकाबलों के बाद सिर्फ चार खिलाड़ी बाकी रह गए है । आइए देखे की कल क्या कुछ हुआ !

क्वाटर फ़ाइनल 

समय VS बिसवा 

इस मुक़ाबले का सबको इंतजार था मतलब समय रैना और बिसवा कल्याण रथ के बीच होने वाले मैच का ! टूर्नामेंट चालू होने के पहले ही इन दोनों के होने वाले मुक़ाबले को लेकर दो बड़े गाने भी सामने आए और दर्शको का एक धड़ा समय के साथ तो एक विसवा के समर्थन मे था ऐसे मे इस मैच को देखने के लिए लोग लाखो की संख्या मे ऑनलाइन मौजूद थे । 

और अगर हम इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए यह कहे की सब कुछ जैसे इस तस्वीर के अनुसार हुआ तो बिलकुल सही होगा क्यूंकी समय नें जैसे सब कुछ बेहतरीन अंदाज मे खत्म किया 

बिसवा ओपेनिंग के एक जाल मे कुछ यूं उलझे की अंत तक बाहर नहीं आ पाये 

काले मोहरो से खेल रहे समय के इन दो प्यादो नें ही बिसवा से सारा मैच छीन लिया । सिसलियन ओपेनिंग में 11 वीं चाल में अपने घोड़े की गलत चाल चलने के बाद बिसवा की स्थिति लगातार खराब होती चली गयी और 27 वीं चाल में वजीर मरने के बाद उन्होने हार स्वीकार कर ली 

वैभव VS अभिषेक 

वैभव सेठिया COB 3 जीतने के सबसे मजबूत दावेदारों मे से एक है क्वाटर फ़ाइनल मे उन्होने मजबूत अभिषेक उपमन्यु को बेहतरीन अंदाज मे पराजित करते हुए सेमी फाइनल में  मजबूती से कदम रख दिये है । क्वीन पान ओपेनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए वैभव नें अभिषेक की 12 वीं चाल में हुई गलती का फायदा उठाते हुए राजा की और आक्रमण कर दिया जिससे अभिषेक दवाब में आ गए और खेल की 19 वीं चाल में राजा को बचाने की कोशिश में घोड़े की अदला बदली में अपना वजीर खो बैठे और 38 चाल में उन्होने हार मान ली । 

जोएल vs अंगद 

क्वाटर फ़ाइनल में पिछले बाद के सेमी फाइनलिस्ट जोएल डिसूजा और अंगद रानियल के बीच बेहतरीन मुक़ाबला हुआ और एक समय तो पहली बार सीओबी खेल रहे अंगद नें काले मोहरो से चिगोरिन डिफेंस खेलते हुए एक प्यादे की बढ़त बना ली और मजबूत नजर आने लगे पर उसके बाद वह अपने राजा की ओर हुए आक्रमण में अपना हाथी हो खो बैठे और 51 चालों में उन्होने हार मान ली 

अनिर्बान vs अबिश मैथ्यू 

पिछले बार  के विजेता अनिर्बान दास गुप्ता  नें अबिश मैथ्यू ( उनके प्रशंसक उन्हे जीएम अबिश मैथ्यू बुलाते है ) को लगभग एकतरफा अंदाज में मात देते हुए सेमी फ़ाइनल में जगह बना की है और अपनी दावेदारी एक बार फिर सबके सामने रख दी है । 30 चालों में अनिर्बान नें अबिश के राजा को बोर्ड पर मात देते हुए  यह मैच जीता 

अब आज होगा सेमी फाइनल और फ़ाइनल 

 

आज शाम को सेमी फाइनल में सबसे पहले वैभव सेठिया और अनिर्बान दास गुप्ता आपस में टकराएँगे और वैभव का शानदार फॉर्म पूर्व चैम्पियन अनिर्बान के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है 

तो दूसरे सेमी फ़ाइनल में समय रैना और जोएल डिसूजा के बीच जंग होगी , समय बेहतर तो नजर आ रहे है पर जोएल पिछले बार की हार का बदला लेने की कोशिश करेंगे 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच के पहले और मैच के दौरान दो खास प्रसारण किए गए 

देखे प्री क्वाटर फाइनल के सभी मुक़ाबले 

इस दौरान हिन्दी चेसबेस इंडिया अब 55000 सब्स्क्राइबरपरिवार का चैनल बन चुका है हिन्दी में शतरंज की हर खबर के लिए आप भी सबस्क्राइब करे 



Contact Us