किंग्सलेयर्स को हराकर पिवोटल पान बनी चैस सुपर लीग विजेता
किसी भी टूर्नामेंट का इससे बेहतर समापन नहीं हो सकता जब आपको अंतिम समय तक अंदाजा लगाना मुश्किल हो की विजेता कौन बनेगा । भारत की पहली शतरंज लीग " क्वाइनडीसीएक्स चैस सुपर लीग 2021" के फाइनल मुक़ाबले मे बेहद ही रोमांचक अंदाज मे पिवोटल पान की टीम नें द किंग्सलेयर्स को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच बेस्ट ऑफ टू का मुक़ाबला खेला गया जिसमें पहला मैच जीतकर किंग्सलेयर्स आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी पर दूसरे मैच मे अंतिम समय मे पिवोटल पान नें वापसी करते हुए पहले तो बराबरी हासिल की और उसके बाद टाईब्रेक मुक़ाबले मे अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें नाना दगनिडजे को पराजित करते हुए पिवोटल पान को विजेता बना दिया । सागर शाह और समय रैना और नोडविन गेमिंग के प्रयास से इस 40 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाली भव्य लीग का आयोजन बेहद ही शानदार अंदाज से सम्पन्न हुआ । पढे यह लेख
चैस सुपर लीग –किंग्सलेयर्स को हराकर पिवोटल पान बनी विजेता
40 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाली भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के फाइनल मुक़ाबले मे लगभग हारे हुए मुक़ाबले मे वापसी करते हुए ग्रांड मास्टर डिंग लीरेन के नेत्तृत्व वाली पिवोटल पान नें ग्रांड मास्टर अनीश गिरि के नेत्तृत्व वाली द किंग्सलेयर्स को पराजित करते हुए पहला खिताब हासिल कर लिया ।
फाइनल मुक़ाबले मे बेस्ट ऑफ टू के मुक़ाबले खेले गए ,सबसे पहले मैच मे पिवोटल पान को लगातार तीसरी बार किंग्सलेयर्स से हार का सामना करना पड़ा ,
किंग्स लेयर्स के लिए खेलते हुए डी गुकेश नें एक बेहद ही आक्रामक मैच मे अर्जुन कल्याण को हराकर टीम को बढ़त दिला दी
और नाना दगनिडजे नें इस जीत मे खास भूमिका निभाई और भक्ति कुलकर्णी को पराजित किया
जबकि पिवोटल पान के लिए अब्दुलमिक ज़्हंसाया नें जीत दर्ज की बाकी तीन बोर्ड ड्रॉ रहने से 3.5-2.5 से किंग्सलेयर्स जीत दर्ज करने मे कामयाब रहे ।
अब दूसरे मुक़ाबले मे किंग्सलेयर्स को खिताब जीतने के लिए मैच को 3-3 से ड्रॉ खेलने की जरूरत थी । पर पहले बोर्ड पर इस बार पिवोटल पान के डिंग लीरेन नें अनीश गिरि को हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई तो अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें सौम्या स्वामीनाथन को हराते हुए 2-0 की बढ़त हासिल पर किंग्स लेयर्स नें गुकेश की अर्जुन कल्याण पर तो नाना दगनिडजे नें भक्ति कुलकर्णी की जीत नें वापसी करते हुए 2-2 से स्कोर बराबर कर लिया और
सेथुरमन एसपी अभिजीत गुप्ता के खिलाफ स्पष्ट जीत की तरफ बढ़ रहे थे तभी उनकी एक बड़ी भूल नें अभिजीत को वापसी का मौका दे दिया और मैच ड्रॉ हो गया और स्कोर 2.5-2.5 पर रुक गया
जबकि अंतिम मुक़ाबले मे सविता श्री नें अर्पिता मुखर्जी को मात देते हुए पिवोटल पान को अप्रत्याशित 3.5-2.5 से जीत दिला दी ।
अब ऐसे मे परिणाम टाईब्रेक से निकालना था और आर्बिटर नें इंटरनेशनल वुमेन ग्रांड मास्टर वर्ग से मैच खेलेने को चुना और ऐसे मे किंग्सलेयर्स की नाना दगनिडजे और पिवोटल पान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया के बीच मुक़ाबला हुआ जिसे अब्दुमालिक नें जीतकर पिवोटल पान को चैस सुपर लीग का पहला विजेता बना दिया ।
और इस तरह टूर्नामेंट के शुरुआत मे कमजोर माने जाने वाली इस टीम नें सभी को पीछे छोड़ते हुए चैस सुपर लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया
कैसे सेथुरमन के हाथो जीती बाजी निकली देखे यह विडियो
देखे आखिरी दिन पूरे फाइनल का सीधा प्रसारण