CHESSATHON : 20 जुलाई को होगा शतरंज का उत्सव
20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस है और इसी दिन विश्व शतरंज संघ अपनी स्थापना के 96 वर्ष पूरे करने जा रहा है । दुनिया भर इस दिन कई कार्यक्रम होने जा रहे है और इस बार तो इसे सयुंक्त राज्य संघ नें भी खास मान्यता दी है । खैर इस दिन चेसबेस इंडिया हिन्दी आपके लिए लेकर आ रहा है खास कार्यक्रम "चेसाथान "जिसमें भारतीय शतरंज दुनिया के जाने माने खिलाड़ी ,आयोजक ,निर्णायक होंगे हमारे साथ और हम करेंगे उनके साथ शतरंज को आगे ले जाने का एक खास प्रयास ! तो जुड़े इस प्रयास मे हमारे साथ जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से और देखे इस खास कार्यक्रम को । कार्यक्रम मे ग्रांड मास्टर सूर्या गांगुली ,प्रवीण थिप्से ,दिबयेन्दु बरुआ ,स्वप्निल धोपाड़े ,महिला ग्रांड मास्टर सौम्या स्वामीनाथन और निशा मोहता ,इंटरनेशनल अनूप देशमुख ,नूबैर शाह और सागर शाह , फीडे तकनीकी समिति के चेयरमैन भारत सिंह साथ होंगे साथ ही होंगे भारत के सबसे अनुभवी निर्णायकों मे से एक धर्मेंद्र कुमार और गोपाकुमार !आप अपने सवाल भी हमसे पूछ सकते है आपको अपने सवाल हमें ईमेल करने होंगे और जानकारी के लिए पढे यह लेख !
दोस्तो 20 जुलाई को इंटरनेशनल चेस डे के दिन हम कर रहे है खास कार्यक्रम का आयोजन जिसका नाम है
इस दिन हम लगातार 6 घंटे मतलब दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक लगातार शतरंज पर चर्चा करेंगे ! और इस दौरान हमारे साथ होंगे देश के जाने माने शतरंज विशेषज्ञ जिनसे हम पूछेंगे शतरंज के कुछ सवाल और साथ ही करेंगे कुछ रोचक कार्य
हमारे साथ होंगे चार ग्रांड मास्टर ! छह बार के नेशनल चैम्पियन ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली , भारत के इतिहास के दूसरे ग्रांड मास्टर दिव्येंदु बरुआ ,दिग्गज ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से और युवा ग्रांड मास्टर और चेस पाठशाला के संस्थापक स्वप्निल धोपाड़े !
हमारे साथ होंगे देश को कई ग्रांड मास्टर देने वाले इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख , ग्रांड मास्टर बनने की कगार पर खड़े इंटरनेशनल नूबैरशाह विश्व जूनियर चैम्पियन रह चुकी महिला ग्रांड मास्टर सौम्या स्वामीनाथन और अनुभवी महिला ग्रांड मास्टर निशा मोहता
हमारे साथ होंगे अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव और फीडे तकनीकी समिति के प्रमुख भारत सिंह चौहान ,चेसबेस इंडिया के सीईओ इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह साथ ही होंगे देश के दो सबसे अनुभवी इंटरनेशनल आर्बिटर आईए धर्मेंद्र कुमार और आईए गोपाकुमार !
कैसे आप भी बन सकते है इसका हिस्सा ?
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब कर आप इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देख सकते है और अगर यूट्यूब के लिए नए है तो याद रखे की सबस्क्राइब करना और इसे देखना पूरी तरह से निःशुल्क है
आप अगर इन दिग्गजों से कुछ खास सवाल पूछना चाहते है तो आपा हमें ईमेल भी कर सकते है । चुने हुए सवालों को हम आपके नाम से इन दिग्गजों से पूछेंगे ! हमारा ईमेल है - chessbaseindiahindi@gmail.com